scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

टीम में शुभमन गिल, लेकिन प्लेइंग इलेवन में मौका मुश्किल

टीम में शुभमन गिल, लेकिन प्लेइंग इलेवन में मौका मुश्किल
  • 1/8
साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए बीसीसीआई की सीनियर चयन समिति ने 15 सदस्यीय भारतीय स्क्वॉड में 20 साल के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को मौका दिया है.
टीम में शुभमन गिल, लेकिन प्लेइंग इलेवन में मौका मुश्किल
  • 2/8
शुभमन गिल को भले ही 15 सदस्यीय टेस्ट टीम में शामिल किया गया है, लेकिन प्लेइंग इलेवन में उन्हें जगह मिलना मुश्किल नजर आ रहा है. टेस्ट सीरीज का पहला मैच दो अक्टूबर से विशाखापत्तनम में, दूसरा 10 अक्टूबर से पुणे में और तीसरा 19 अक्टूबर से रांची में खेला जाएगा.
टीम में शुभमन गिल, लेकिन प्लेइंग इलेवन में मौका मुश्किल
  • 3/8
चीफ सेलेक्टर एमएसके प्रसाद ने पहले ही साफ कर दिया है कि रोहित शर्मा को अब टेस्ट मैचों में भी ओपनिंग की जिम्मेदारी दी जाएगी जबकि दूसरे सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल होंगे.
Advertisement
टीम में शुभमन गिल, लेकिन प्लेइंग इलेवन में मौका मुश्किल
  • 4/8
शुभमन गिल ने बतौर ओपनर लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है. गिल इस समय तिरुवनंतपुरम में हैं, जहां उन्होंने कप्तान रहते इंडिया-ए को दक्षिण अफ्रीका-ए के खिलाफ अनऑफिशियल टेस्ट मैच में जीत दिलाई. इस मैच की पहली पारी में सलामी बल्लेबाज गिल ने 90 रन बनाए थे, हालांकि दूसरी पारी में वह महज 5 रन ही जुटा पाए. इसके बावजूद ओपनिंग में गिल को मौका मिलना मुश्किल लग रहा है.
टीम में शुभमन गिल, लेकिन प्लेइंग इलेवन में मौका मुश्किल
  • 5/8
शुभमन गिल की सबसे बड़ी खासियत यह है कि वह ओपनिंग करने के साथ ही मिडिल ऑर्डर में फिट हो सकते हैं, लेकिन वहां भी उन्हें मौका मिलना मुश्किल है. टेस्ट मैच में टीम इंडिया के लिए नंबर तीन पर चेतेश्वर पुजारा, नंबर चार पर कप्तान विराट कोहली, नंबर पांच पर उपकप्तान अजिंक्य रहाणे और नंबर 6 पर हनुमा विहारी की जगह पक्की है, जबकि एक जगह विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के लिए बुक है. ऐसे में सवाल उठता है कि शुभमन गिल आखिर बल्लेबाजी कहां करेंगे.
टीम में शुभमन गिल, लेकिन प्लेइंग इलेवन में मौका मुश्किल
  • 6/8
शुभमन गिल काफी छोटी उम्र से ही बड़ी पारियां खेलने का दम रखते हैं. जब वह सिर्फ 14 साल के थे तब 'पंजाब इंटर डिस्ट्रिक्ट अंडर 16 टूर्नामेंट' में 351 रनों की पारी खेली थी. हाल ही में शुभमन गिल ने कैरिबियाई दौरे पर वेस्ट इंडीज ए के खिलाफ 204 रनों की पारी खेली. इसके साथ ही वह फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे कम उम्र में दोहरा शतक जमाने वाले भारतीय खिलाड़ी भी बने थे.
टीम में शुभमन गिल, लेकिन प्लेइंग इलेवन में मौका मुश्किल
  • 7/8
फाजिल्का (पंजाब) में जन्मे शुभमन गिल ने अब तक 14 प्रथम श्रेणी मैचों में 72.15 की शानदार औसत से 1443 रन बनाए हैं, जिसमें उनके 4 शतक और 8 अर्धशतक शामिल हैं. लेकिन, इसके बावजूद शुभमन गिल को अपने टेस्ट डेब्यू के लिए लंबा इंतजार करना पड़ सकता है.
टीम में शुभमन गिल, लेकिन प्लेइंग इलेवन में मौका मुश्किल
  • 8/8
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैचों में ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), आर. अश्विन, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, ईशांत शर्मा.
Advertisement
Advertisement