scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

रोहित ने दनादन छक्के जड़कर तोड़ा अकरम का 23 साल पुराना रिकॉर्ड

रोहित ने दनादन छक्के जड़कर तोड़ा अकरम का 23 साल पुराना रिकॉर्ड
  • 1/8
टीम इंडिया के 'हिटमैन' रोहित शर्मा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विशाखापत्तनम में खेले जा रहे पहले टेस्ट के चौथे दिन छक्कों का एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
रोहित ने दनादन छक्के जड़कर तोड़ा अकरम का 23 साल पुराना रिकॉर्ड
  • 2/8
रोहित शर्मा अब टेस्ट, वनडे और टी-20 तीनों ही फॉर्मेट के एक-एक मैचों में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. रोहित शर्मा ने 2013 में खेले गए एक वनडे मैच में 16 छक्के लगाए थे. इसके बाद उन्होंने 2017 में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए एक टी-20 मैच में कुल 10 छक्के जड़ दिए थे.
रोहित ने दनादन छक्के जड़कर तोड़ा अकरम का 23 साल पुराना रिकॉर्ड
  • 3/8
रोहित शर्मा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ मौजूदा टेस्ट मैच में कुल 13 छक्के लगा दिए हैं. इस तरह वो भारत के लिए तीनों ही फॉर्मेट के एक-एक मैच में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले इकलौते बल्लेबाज बन गए हैं.
Advertisement
रोहित ने दनादन छक्के जड़कर तोड़ा अकरम का 23 साल पुराना रिकॉर्ड
  • 4/8

भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्के (एक-एक इंटरनेशनल मैच में)

टेस्ट: 13 विरुद्ध साउथ अफ्रीका विशाखापत्तनम 2019

वनडे: 16 विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया बेंगलुरु 2013

टी-20: 10 विरुद्ध श्रीलंका इंदौर 2017

रोहित ने दनादन छक्के जड़कर तोड़ा अकरम का 23 साल पुराना रिकॉर्ड
  • 5/8
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विशाखापत्तनम में जारी पहले टेस्ट की दूसरी पारी में रोहित शर्मा ने 7 छक्के लगाए. इस मैच की पहली पारी में रोहित ने 6 छक्के लगाए. जिसके साथ ही वो किसी एक टेस्ट मैच में सबसे अधिक 13 छक्के लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं.
रोहित ने दनादन छक्के जड़कर तोड़ा अकरम का 23 साल पुराना रिकॉर्ड
  • 6/8
इससे पहले ये रिकॉर्ड पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम के नाम था, जिन्होंने 1996 में जिम्बाब्वे के खिलाफ एक ही टेस्ट में 12 छक्के लगाए थे. इस तरह रोहित शर्मा ने वसीम अकरम का 23 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा है.

एक टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज

13 - रोहित शर्मा, विशाखापत्तनम 2019

12 - वसीम अकरम, शेखुपुरा 1996

रोहित ने दनादन छक्के जड़कर तोड़ा अकरम का 23 साल पुराना रिकॉर्ड
  • 7/8
इससे पहले रोहित शर्मा ने नवजोत सिंह सिद्धू का 25 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ा था. रोहित शर्मा किसी एक टेस्ट मैच में भारत की ओर से सबसे अधिक 13 छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले ये रिकॉर्ड भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज नवजोत सिंह सिद्धू के नाम था. जिन्होंने साल 1994 में श्रीलंका के खिलाफ एक ही पारी में 8 छक्के लगाए थे.
रोहित ने दनादन छक्के जड़कर तोड़ा अकरम का 23 साल पुराना रिकॉर्ड
  • 8/8
भारत के लिए एक टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के

13 - रोहित शर्मा, विशाखापत्तनम 2019

8 - नवजोत सिंह सिद्धू, लखनऊ 1994
Advertisement
Advertisement