टीम इंडिया के सबसे सफलतम कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपने शांत स्वभाव और हेलीकॉप्टर शॉट के लिए दुनिया में हिट हैं. लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि धोनी के हेलीकॉप्टर शॉट के पीछे कोई और है.
क्रिकेट जगत में महेंद्र सिंह धोनी को सबसे बेहतरीन मैच फिनिशर कहा जाता है. कभी आपने सोचा कि धोनी को यह शॉट किसने सिखाया?
फोटो में धोनी के साथ आप जिसकी फोटो देख रहे हैं. वो धोनी के बचपन के दोस्त संतोष लाल है दोनों बचपन से ही एक साथ क्रिकेट खेलते थे. दोनों को क्रिकेट खेलने का बहुत शौक था क्रिकेट खेलने के लिए दोनो टेनिस बॉल का इस्तेमाल करते थे और राज्य भर की यात्रा करते थे. धोनी को संतोष की बल्लेबाजी देखने का बहुत शौक था.संतोष एक निर्भीक बल्लेबाज थे, उन्होंने ही धोनी को हेलीकॉप्टर शॉट खेलना सिखाया थ.धोनी संतोष से हेलीकॉप्टर शॉट सीखने के लिए उन्हें समोसा खिलाते थे.
संतोष और धोनी दोनों बचपन से ही बेहतरीन दोस्त थे. दोनों ने रेलवे में भी काम किया. धोनी ने जब पहली बार संतोष को ये शॉट खेलते देखा तो माही ने तुरंत संतोष से इस शॉट के बारे में पूछा. संतोष ने इस शॉट को "थप्पड़ शॉट" बताया. धोनी और संतोष रांची में टेनिस बॉल से क्रिकेट खेलते थे.
संतोष को अग्न्याशय (Pancreas) में सूजन बीमारी का सामना करना पड़ा. धोनी टीम इंडिया के साथ टुअर पर जाने वाले थे, जब उन्हें संतोष की नाजुक हालत का पता चला. धोनी ने संतोष को तुरंत रांची से दिल्ली ले जाने के लिए एयर एंबुलेंस का इंतजाम किया. लेकिन खराब मौसम की वजह से हेलीकॉप्टर को वाराणसी में ही उतारना पड़ा. तब तक संतोष के लिए काफी देर हो चुकी थी. 32 साल की उम्र में संतोष दुनिया को अलविदा कह गए.
स्टार क्रिकेटर बनने के बाद भी धोनी अपने पुराने दोस्तों के लिए बिलकुल नहीं बदले हैं. कुछ समय पहले की बात है जब ऐसा ही नजारा कोलकाता में देखने को मिला था. धोनी को यहां एक पुराना दोस्त मिल गया जो स्टेशन पर चाय की दुकान लगाता है. धोनी उसे देखते ही पहचान गए और बेहद खुशी के साथ उसे गले लगा लिया. उस वक्त धोनी विजय हजारे ट्रॉफी खेलने के लिए कोलकाता गए थे.
स्टेडियम से बाहर निकलते वक्त उन्हें ड्रेसिंग रूम के बाहर खड़ा एक शख्स दिखा. थॉमस नाम का ये शख्स धोनी से मिलने के लिए ही खड़ा था. धोनी ने भी उसे देखते ही तुरंत पहचान लिया और उसे गले लगा लिया. फिर वो थॉमस को अपने साथ डिनर कराने होटल भी ले गए.
धोनी से मिलने के बाद बेहद खुश नजर आ रहे थॉमस ने कहा, ‘जब धोनी खड़गपुर रेलवे स्टेशन पर पोस्टेड थे, तब उनकी शॉप पर चाय पीने आते थे. उस दौरान कई बार उन्होंने मेरी शॉप पर गर्म दूध भी पिया है. अब धोनी से मिलने के बाद मैं अपनी शॉप का नाम धोनी टी स्टॉल रखूंगा.’
थॉमस की खड़गपुर रेलवे स्टेशन पर चाय की दुकान है. धोनी जब इस स्टेशन पर टीसी की नौकरी करते थे तो दिन में दो से तीन बार चाय पीने जरूर जाते थे.
धोनी जब भी अपने पुराने दोस्तों से मिलते हैं उन्हें पार्टी देते हैं. उन्होंने फरवरी में खड़गपुर के अपने पुराने दोस्तों को पार्टी भी दी थी.