scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

VIRAL: धोनी की स्टोरी पढ़ कर मिताली ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड? ये है सच

VIRAL: धोनी की स्टोरी पढ़ कर मिताली ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड? ये है सच
  • 1/11
वीमेंस वर्ल्ड कप 2017 का आगाज हो चुका है. भारत ने धमाकेदार शुरुआत करते हुए इंग्लैंड को 35 रन से हरा भी दिया है. इस जीत में सबसे ज्यादा चर्चा टीम के कप्तान मिताली राज की हो रही है. मिताली राज, इनका नया नाम कैप्टन कूल पड़ चुका है. इंग्लैंड के खिलाफ मिताली ने 71 रन बनाए थे, जो कि लगातार फिफ्टी बनाने का एक रिकॉर्ड है.
VIRAL: धोनी की स्टोरी पढ़ कर मिताली ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड? ये है सच
  • 2/11
बता दें कि मिताली राज ने अपनी लगातार 7 वनडे पारियों में 70*, 64, 73*, 51*, 54, 62* और 71 रनों की पारी खेलकर विमेंस क्रिकेट में 7 बार 50+ स्कोर बनाने का रिकॉर्ड बनाया है. मिताली से पहले तीन बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया की लिंडसे रीलर, इंग्लैंड की शार्ले एडवर्ड और ऑस्ट्रेलिया की एलिस पेरी ने वनडे क्रिकेट की लगातार छह पारियों में अर्द्धशतक लगाया था.







VIRAL: धोनी की स्टोरी पढ़ कर मिताली ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड? ये है सच
  • 3/11
हालांकि, बाद में मीडिया और टीवी ग्रैब में जो इमेज सामने आई उसमें खुलासा हो गया कि मिताली कौन सी किताब पढ़ रही थीं. मिताली बैटिंग के पहले 700 साल पुराने एक सूफी कवि की किताब पढ़ रही थीं. किताब का नाम 'द इसेंशियल रूमी (the essential rumi)' है. बता दें कि इस बुक के राइटर रूमी दुनिया के सबसे लोकप्रिय सूफी कवियों में से एक हैं.
Advertisement
VIRAL: धोनी की स्टोरी पढ़ कर मिताली ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड? ये है सच
  • 4/11
मिताली बैटिंग से पहले एक किताब पढ़ रही थीं. इस पर ट्विटर यूजर्स ने पोस्ट किया था- मिताली जो बुक पढ़ रही थीं, वह एमएस धोनी की द अनटोल्ड स्टोरी थी और इसकी वजह से ही उन्होंने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली.

VIRAL: धोनी की स्टोरी पढ़ कर मिताली ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड? ये है सच
  • 5/11
1999 में आज ही के दिन 16 साल की उम्र में मिताली ने ODI में आयरलैंड के खिलाफ नॉट ऑउट 114 रन बनाए थे. वो पहली महिला यंग क्रिकेटर थीं, जिन्होंने ODI में इतने रन बनाए.

VIRAL: धोनी की स्टोरी पढ़ कर मिताली ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड? ये है सच
  • 6/11
मिताली ने जब लगाई थी रिपोर्टर को फटकार-
वीमेंस वर्ल्ड कप में जीत के बाद मीडिया द्वारा जब उनसे पूछा गया था कि इंडिया और पाकिस्तान की टीम में से उनका फेवरेट मैन क्रिकेटर कौन है? जवाब में मिताली ने पूछा- क्या यही सवाल आप किसी मेल क्रिकेटर से पूछेंगे? क्या उनसे पूछेंगे कि उनकी फेवरेट महिला क्रिकेटर कौन है? मिताली के इस बेबाकी की सोशल मीडिया में जमकर तारीफ हुई थी.

VIRAL: धोनी की स्टोरी पढ़ कर मिताली ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड? ये है सच
  • 7/11
मिताली को 2015 में पद्म श्री अवार्ड मिला था.
VIRAL: धोनी की स्टोरी पढ़ कर मिताली ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड? ये है सच
  • 8/11
इससे पहले 2003 में शानदार खेल के लिए अर्जुन अवार्ड से भी से नवाजा गया था.
VIRAL: धोनी की स्टोरी पढ़ कर मिताली ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड? ये है सच
  • 9/11
क्रिकेट के अलावा मिताली को भरतनाट्यम का बहुत शौक है. बचपन में वो इसका रियाज भी करती थीं. खुद मिताली ने एक इंटरव्यू में कहा था- मुझे डांस का बहुत शौक था. मैं इसमें अपना करियर बनाना चाहती थी. हालांकि, बाद में उन्होंने करियर के तौर पर क्रिकेट को चुना.

Advertisement
VIRAL: धोनी की स्टोरी पढ़ कर मिताली ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड? ये है सच
  • 10/11
2006 में मिताली की कप्तानी में में महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ पहली टेस्ट सीरीज जीती थी.

VIRAL: धोनी की स्टोरी पढ़ कर मिताली ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड? ये है सच
  • 11/11
2013 में मिताली ODI चार्ट में महिला क्रिकेटर के लिए नंबर 1 की रैंक हासिल की थी.


Advertisement
Advertisement