1. युवराज सिंह
युवराज सिंह आईपीएल में पिछले दो-तीन सीजन से फ्लॉप साबित हुए हैं. इसके अलावा अब वह टीम इंडिया का हिस्सा भी नहीं है. IPL-10 में खराब प्रदर्शन के कारण सनराइजर्स हैदराबाद ने युवराज सिंह को रिलीज कर दिया था, लेकिन पिछले साल IPL-11 में किंग्स इलेवन पंजाब ने युवराज सिंह को अपनी टीम में शामिल किया था. IPL-11 में युवराज किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलते हुए 8 मैचों में 10.83 की औसत से 65 रन ही बना पाए. इस प्रदर्शन के बाद अब पंजाब ने भी इस धुरंधर को बाहर का रास्ता दिखा दिया है.