अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट 14 से 18 जून तक बेंगलुरु में खेला जाएगा. उससे पहले भारतीय टीम नई किट में प्रैक्टिस को उतरी है.
अफगानिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले एकमात्र टेस्ट में भारत के कप्तान अंजिक्य रहाणे होंगे, क्योंकि नियमित कप्तान विराट कोहली इस सीरीज में नहीं खेल रहे हैं.
भारतीय टीम अफगानिस्तान को हल्के में नहीं ले रही है, इसीलिए दुनिया की नंबर 1 टीम भारत अपने दबदबे को बरकरार रखने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है.
शानदार फॉर्म में चल रहे लोकेश राहुल अपनी आईपीएल वाली परफॉरमेंस को दोहराना चाहेंगे.
भारत के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट में अफगानिस्तान टेस्ट क्रिकेट में अपना डेब्यू करेगा. अफगानिस्तान के गेंदबाजों विशेषकर स्पिनरों राशिद खान और मुजीब उर रहमान ने भी नेट पर गेंदबाज की. (फोटो- अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड)
टी-20 प्रारूप में दुनिया के नंबर एक गेंदबाज राशिद ने नेट पर बल्लेबाजों को अपनी गुगली से काफी परेशान किया. (फोटो-अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड)
अफगानिस्तान के कप्तान असगर स्टेनिकजई को पदार्पण टेस्ट में अपने स्पिनरों में शानदार प्रदर्शन की उम्मीद है. (फोटो-अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड)