कोहली ने मैच के बाद स्वीकार किया कि आस्ट्रेलिया ने बेहतर प्रदर्शन किया.
उन्होंने कहा, ‘टीम के रूप में मुझे लगता है कि हम टुकड़ों में अच्छा खेले.
ऑस्ट्रेलिया ने बल्ले से हमारी तुलना में कहीं बेहतर प्रदर्शन किया. हमें
लगता है कि इस पिच पर 330 रन काफी अधिक स्कोर था. वे जीत के हकदार थे.’
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन ने कहा, ‘‘यह काफी मुश्किल टेस्ट था. दोनों
मैच कड़े थे. दो बेहद प्रतिस्पर्धी टीमें और दो काफी अच्छे तेज गेंदबाजी
आक्रमण. बल्लेबाजों को कड़ी मेहनत करनी पड़ी और यह शानदार मुकाबला था
क्योंकि गेंद काफी मूव कर रही थी.’