वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज गुरुवार से एंटीगा में शुरू हो रही है. विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप अभियान से पहले भारतीय टीम ने फोटो-शूट कराया. कप्तान विराट कोहली को नई टेस्ट जर्सी में उनके नाम और नंबर-18 के साथ देखा गया.
2/7
इंस्टाग्राम पर कप्तान विराट कोहली, उपकप्तान अजिंक्य
रहाणे, अजिंक्य रहाणे, युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत, कुलदीप यादव, चेतेश्वर पुजारा समेत 16 सदस्यीय भारतीय दल में शामिल
खिलाड़ियों की तस्वीरें देखी जा सकती हैं.
3/7
नंबर एक की रैंकिंग वाली भारतीय टेस्ट टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ एंटीगा
के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में अपना विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप अभियान
शुरू करेगी.
Advertisement
4/7
विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के दौरान
टेस्ट क्रिकेट में बड़ा बदलाव आ गया है. टीम इंडिया के खिलाड़ी पहली बार
नाम और जर्सी नंबर के साथ मैदान पर मशक्कत करते नजर आएंगे.
5/7
विश्व
टेस्ट चैम्पियनशिप में शीर्ष नौ टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिनमें भारत के
अलावा ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण
अफ्रीका, श्रीलंका और वेस्टइंडीज शामिल हैं.
6/7
दो
साल में कुल 27 सीरीज वाली टेस्ट चैम्पियनशिप में 72 टेस्ट मैचों के बाद
चैम्पियन का फैसला होगा. सीरीज का फाइनल लॉर्ड्स में जून (10-14) 2021 में
होगा.
7/7
हर
सीरीज के 120 अंक होंगे. दो मैचों की सीरीज में एक मैच के 60 अंक होंगे तो
तीन मैचों की सीरीज में एक मैच के 40 अंक होंगे. टाई से आधे अंक मिलेंगे,
जबकि ड्रॉ पर 3:1 के अनुपात में बांटा जाएगा.
(विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर यह तस्वीर शेयर की है.)