scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

आज सुपर-4 का मुकाबला, टीम इंडिया में हो सकते हैं ये 5 बदलाव

आज सुपर-4 का मुकाबला, टीम इंडिया में हो सकते हैं ये 5 बदलाव
  • 1/5
पाकिस्तान को रौंदने के बाद टीम इंडिया शुक्रवार को एशिया कप सुपर-4 के अपने पहले मैच में बांग्लादेश से भिड़ेगी. इस मैच में भारत के लिए सबसे बड़ी चिंता टीम संयोजन होगी. यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 5 बजे शुरू होगा.
आज सुपर-4 का मुकाबला, टीम इंडिया में हो सकते हैं ये 5 बदलाव
  • 2/5
हार्दिक पंड्या कमर की चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं. भारतीय टीम प्रबंधन टूर्नामेंट में कोई जोखिम लेना नहीं चाहता है. हांगकांग और पाकिस्तान के खिलाफ लगातार दो दिन खेलने के बाद भुवनेश्वर कुमार को आराम दिया जा सकता है. ये वही भुवनेश्वर हैं, जिन्होंने दो शुरुआती विकेट लेकर पाकिस्तान की कमर तोड़ दी थी.
आज सुपर-4 का मुकाबला, टीम इंडिया में हो सकते हैं ये 5 बदलाव
  • 3/5
अक्षर पटेल और शार्दुल ठाकुर के भी चोटों के कारण बाहर होने से भारत की परेशानी बढ़ी है. बाएं हाथ के स्पिनर खलील अहमद को भुवनेश्वर के स्थान पर अंतिम एकादश में मौका दिया जा सकता है, लेकिन अभी यह स्पष्ट नहीं है कि पंड्या का विकल्प कौन होगा.
Advertisement
आज सुपर-4 का मुकाबला, टीम इंडिया में हो सकते हैं ये 5 बदलाव
  • 4/5
पंड्या के विकल्प के तौर पर दीपक चाहर टीम से जुड़े हैं, लेकिन इसकी संभावना नहीं है कि उन्हें सीधे अंतिम एकादश में जगह मिल जाएगी. मनीष पांडे बल्लेबाजी में गहराई पैदा कर सकते हैं और मध्यक्रम में उन्हें मौका दिए जाने की संभावना है. केदार जाधव की ऑफ स्पिन प्रभावी है और वह पंड्या के हिस्से के ओवर कर सकते हैं.
आज सुपर-4 का मुकाबला, टीम इंडिया में हो सकते हैं ये 5 बदलाव
  • 5/5
महेंद्र सिंह धोनी का बल्लेबाजी फॉर्म टीम प्रबंधन के लिए चिंता का विषय हो सकती है. यह देखना रोचक होगा कि कप्तान रोहित उन्हें ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी के लिए बुलाकर क्रीज पर अधिक समय बिताने का समय देते हैं या नहीं.
Advertisement
Advertisement