आईपीएल 2023 का दूसरा मुकाबला पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया. मोहाली के पीसीए स्टेडियम में शनिवार (01 अप्रैल) को हुए इस मुकाबले में पंजाब किंग्स ने डकवर्थ एंड लुईस नियम के तहत सात रनों से जीत हासिल की. पंजाब ने कोलकाता नाइट राइर्स को जीत के लिए 192 रनों का टारगेट दिया था, लेकिन जब उसका स्कोर सात विकेट पर 146 रन था तभी बारिश आ गई और खेल शुरू नहीं हो पाया. पंजाब किंग्स की जीत के हीरो तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह रहे जिन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट हासिल किए.
कोलकाता की रही थी खराब शुरुआत
टारगेट का पीछा करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स की शुरुआत काफी खराब रही थी और उसने 29 रनों पर ही तीन विकेट खो दिए थे. अर्शदीप सिंह ने अपने पहले ही ओवर में मंदीप सिंह (2) और अनुकूल रॉय (4) को आउट कर दिया था. वहीं नाथन एलिस ने खतरनाक बैटिंग कर रहे रहमानुल्लाह गुरबाज को बोल्ड कर दिया. गुरबाज ने 16 गेंदों पर 22 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और एक छक्का लगाया.
Jhoom utha hain #SaddaPunjab dekhke Arshdeep paaji ki gendbaazi lajawab 🔥#PBKSvKKR #JioCinema #IPLonJioCinema #TATAIPL #TATAIPL2023 | @arshdeepsinghh pic.twitter.com/pzlC53LcVV
— JioCinema (@JioCinema) April 1, 2023
तीन विकेट गिरने के बाद कप्तान नीतीश राणा (24) और इम्पैक्ट प्लेयर वेंकटेश अय्यर ने 46 रनों की पार्टनरशिप करके पारी को संभाला. पंजाब के ऑलराउंडर सिकंदर रजा ने राणा को आउट करके इस पार्टनरशिप को ब्रेक कर दिया. इसके बाद रिंकू सिंह भी राहुल चाहर का शिकार बन गए जिससे कोलकाता का स्कोर पांच विकेट पर 80 रन हो गया. यहां से वेंकटेश अय्यर और आंद्रे रसेल ने 50 रनों की साझेदारी की.
रसेल ने खेली तूफानी पारी लेकिन...
आंद्रे रसेल काफी तूफानी बैटिंग कर रहे थे और ऐस लग रहा था कि वो कोलकाता के लिए आज बड़ी पारी खेलने वाले हैं, लेकिन सैम कुरेन ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया. रसेल ने 19 गेंदों का सामना करते हुए 35 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और दो छक्के शामिल रहे. रसेल के आउट होने के बाद वेंकटेश अय्यर (34) को अर्शदीप सिंह ने शानदार गेंद पर आउट कर दिया. वेंकटेश अय्यर के आउट होने के बाद सिर्फ तीन गेंदों का खेल हो पाया. उस समय शार्दुल 8 और नरेन सात रन पर नाबाद थे. यहां से कोलकाता को चार ओवर्स में 46 रन बनाने थे, लेकिन मैच आगे नहीं हो पाया.
The Kings of good times!#PBKSvKKR #TATAIPL #IPLonJioCinema #TATAIPL2023 pic.twitter.com/FpYJMwRTLQ
— JioCinema (@JioCinema) April 1, 2023
पंजाब की रही थी अच्छी शुरुआत
टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए पंजाब किंग्स ने पांच विकेट पर 191 रन बनाए थे. पंजाब ने शानदार शुरुआत की थी और उसने पावरप्ले में एक विकेट पर 56 रन बनाए. प्रभसिमरन सिंह ने पहले दोनों ओवर खेले और टिम साउदी की गेंद पर विकेट के पीछे कैच देने से पहले 12 गेंदों पर दो चौकों और इतने ही छक्कों की मदद से 23 रन बनाकर टीम के लिए अच्छा मंच तैयार किया. उमेश यादव ने पारी के तीसरे ओवर में केवल एक रन दिया, लेकिन भानुका राजपक्षे ने सुनील नरेन का स्वागत दो चौकों और एक छक्के से करके हिसाब बराबर कर दिया. पावरप्ले के बाद शार्दुल ठाकुर पर लगाया गया उनका छक्का दर्शनीय था.
भानुका राजपक्षे ने खेली तूफानी पारी
केकेआर के कप्तान नीतीश राणा ने पहले 10 ओवर में अपने सभी पांच गेंदबाजों को समान दो-दो ओवर करने को दिए, लेकिन उमेश और स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को छोड़कर कोई भी रन प्रवाह पर अंकुश नहीं लगा पाया. पंजाब के कप्तान धवन ने इस बीच कुछ आकर्षक चौके लगाए, जिससे उनकी टीम 10 ओवरों में ही तिहरे अंक में पहुंच गई.
राजपक्षे ने 30 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया, लेकिन उमेश की गेंद पर लंबा शॉट खेलने के प्रयास में वह इसके तुरंत बाद लॉन्ग ऑन पर कैच दे बैठे. राजपक्षे ने 50 रनों की पारी में पांच चौके और दो छक्के लगाए. उनकी जगह लेने के लिए क्रीज पर उतरे जितेश शर्मा (11 गेंदों पर 21 रन) का नरेन पर लगाया गया 97 मीटर लंबा छक्का आकर्षक था. उन्होंने साउदी पर भी छक्का लगाया, लेकिन न्यूजीलैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज ने अगली गेंद पर उन्हें आसान कैच देने के लिए मजबूर किया.
धवन का कप्तान के रूप में पहले अर्धशतक का इंतजार बढ़ गया. चक्रवर्ती ने उन्हें गच्चा देकर बोल्ड किया, जबकि सुनील नरेन ने 18वें ओवर में केवल तीन रन दिये और सिकंदर रजा (13 गेंदों पर 16 रन) को आउट किया. इसके बाद सैम कुरेन (17 गेंदों पर नाबाद 26) और शाहरुख खान (सात गेंदों पर नाबाद 11) ने स्कोर 190 रनों के पार पहुंचाया. कोलकाता की ओर से टिम साउदी ने 54 रन देकर दो विकेट लिए थे.