PBKS Team पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए 198 रनों का टारगेट दिया था. पंजाब किंग्स के लिए कप्तान शिखर धवन ने नाबाद 86 रनों की पारी खेली थी. इस दौरान उन्होंने 9 चौके और तीन छक्के लगाए थे. वहीं प्रभसिमरन सिंह ने 60 रनों की पारी खेली थी. राजस्थान रॉयल्स की ओर से जेसन होल्डर ने दो विकेट हासिल किए.
पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को 5 रनों से हरा दिया है. राजस्थान रॉयल्स के लिए संजू सैमसन ने सबसे ज्यादा 42 रनों की पारी खेली. वहीं शिमरॉन हेटमेयर ने 36 और ध्रुव जुरेल ने नाबाद 32 रनों की पारी खेली. आखिरी ओवर्स में राजस्थान को 16 रन बनाने थे, लेकिन वह 9 रन ही बना सकी. पंजाब की ओर से नाथन एलिस ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए.
That's that from Match 8. @PunjabKingsIPL win their second game on the trot as they beat #RR by 5 runs.
— IndianPremierLeague (@IPL) April 5, 2023
Scorecard - https://t.co/Cmk3rElYKu #TATAIPL #RRvPBKS #IPL2023 pic.twitter.com/R9j1jFpt5C
आखिरी दो ओवर्स का मैच बचा हुआ है. राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए 34 रनों की जरूरत है. शिमरॉन हेटमेयर 31 और ध्रुव जुरेल 12 रन बनाकर खेल रहे हैं.
राजस्थान रॉयल्स के दो विकेट और गिर गए हैं. रियान पराग को नाथन एलिस ने शाहरुख खान के हाथों कैच आउट कराया. रियान पराग ने 20 रनों की पारी खेली. वहीं देवदत्त पडिक्कल (21 रन) भी नाथन एलिस की गेंद पर बोल्ड हो गए. 15 ओवर्स के बाद राजस्थान का स्कोर छह विकेट पर 124 रन है.
पंजाब किंग्स को बड़ी सफलता हाथ लगी है. संजू सैमसन 42 रन बनाकर चलते बने हैं. सैमसन को नाथन एलिस ने सब्सटीट्यूट प्लेयर मैथ्यू शॉर्ट के हाथों कैच आउट कराया. पंजाब का स्कोर 11.5 ओवर के बाद चार विकेट पर 100 रन है.
Nathan Ellis strikes again!
— IndianPremierLeague (@IPL) April 5, 2023
Gets the big wicket of the #RR Skipper, Samson.
Live - https://t.co/Cmk3rElYKu #TATAIPL #RRvPBKS #IPL2023 pic.twitter.com/5mCmzoDoTs
जोस बटलर का एक महत्वपूर्ण विकेट पंजाब किंग्स को हासिल हुआ है. बटलर को नाथन एलिस ने कॉट एंड बोल्ड आउट कर दिया. बटलर ने 19 रन बनाए. 6 ओवर्स के बाद पंजाब का स्कोर तीन विकेट पर 57 रन है.
राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही है और उसके दो विकेट गिर चुके हैं. पहले यशस्वी जायसवाल को अर्शदीप सिंह ने मैथ्यू शॉर्ट के हाथों कैच आउट कराया. फिर अर्शदीप ने दूसरे ओपनर आर. अश्विन को भी धवन के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेज दिया. यशस्वी ने 11 और अश्विन ने 0 रनों का योगदान दिया. 4 ओवर्स के बाद राजस्थान का स्कोर- 39/2.
पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए 198 रनों का टारगेट दिया है. पंजाब किंग्स ने काफी शानदार बैटिंग की और चार विकेट खोकर 197 रन बनाए. शिखर धवन ने नाबाद 86 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 9 चौके और तीन छक्के लगाए. वहीं प्रभसिमरन सिंह ने 60 रनों की पारी खेली. राजस्थान की ओर से जेसन होल्डर ने दो विकेट हासिल किए.
18 ओवर्स की समाप्ति हो चुकी है. पंजाब किंग्स का स्कोर फिलहाल तीन विकेट पर 174 रन है. शिखर धवन 73 और शाहरुख खान 5 रन पर खेल रहे हैं.
पंजाब किंग्स को दूसरा झटका लगा है. जितेश शर्मा 27 रन बनाकर आउट हो गए हैं. जितेश को युजवेंद्र चहल ने रियान पराग के हाथों कैच आउट कराया. 15.4 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर दो विकेट पर 158 रन है. शिखर धवन 63 रन पर खेल रहे हैं.
शिखर धवन ने अपनी फिफ्टी पूरी कर ली है. धवन ने 36 गेंदों पर अपना पचासा पूरा किया है, जिसमें छह चौके और एक छक्का शामिल रहा. पंजाब किंग्स का स्कोर 13.5 ओवर्स के बाद एक विकेट पर 136 रन है. धवन 56 और जितेश शर्मा 17 रन बनाकर खेल रहे हैं.
FIFTY!
— IndianPremierLeague (@IPL) April 5, 2023
An excellent half-century by the @PunjabKingsIPL Skipper off 36 deliveries.
Live - https://t.co/VX8gnYK5fh #TATAIPL #RRvPBKS #IPL2023 pic.twitter.com/txeqgBvaL6
पंजाब किंग्स को पहला झटका लग चुका है. प्रभसिमरन सिंह पवेलियन लौट गए हैं. प्रभसिमरन को जेसन होल्डर ने जोस बटलर के हाथों कैच आउट कराया. प्रभसिमरन ने 60 रन बनाए. 9.4 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर एक विकेट पर 90 रन है.
A quick fire half-century off 28 deliveries by @prabhsimran01 ⚡️⚡️#PBKS 70/0
— IndianPremierLeague (@IPL) April 5, 2023
Live - https://t.co/Cmk3rElqUW #TATAIPL #RRvPBKS #IPL2023 pic.twitter.com/OeIncDVgIZ
22 साल के प्रभसिमरन सिंह ने शानदार बैटिंग की है. प्रभसिमरन ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है वो भी सिर्फ 28 गेंदों में. प्रभसिमरन ने अपनी इनिंग्स में अबतक सात चौके और दो छक्के लगाए हैं. शिखर धवन भी 22 रन पर खेल रहे हैं. 8 ओवर में पंजाब का स्कोर बिना किसी नुकसान के 77 रन है.
पंजाब किंग्स ने जबरदस्त शुरुआत की है. 3.5 ओवर के बाद उसका स्कोर बिना किसी नुकसान के 40 रन है. प्रभसिमरन सिंह 26 और शिखर धवन 12 रन बनाकर खेल रहे हैं.
पंजाब किंग्स (प्लेइंग इलेवन): शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा, शाहरुख खान, सैम कुरेन, सिकंदर रजा, नाथन एलिस, हरप्रीत बराड़, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह.
राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, रियान पराग, शिमरॉन हेटमेयर, जेसन होल्डर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, केएम आसिफ, युजवेंद्र चहल.
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. दोनों टीमों ने अपनी प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है.
.@rajasthanroyals have won the toss and elect to bowl first against @PunjabKingsIPL at Guwahati.#TATAIPL #RRvPBKS pic.twitter.com/ThLwq9a7YF
— IndianPremierLeague (@IPL) April 5, 2023
क्लिक करें- आज मैदान पर उतरेगा सबसे महंगा खिलाड़ी, क्या होगी राजस्थान-पंजाब की प्लेइंग-11?