इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 66वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स को चार विकेट से शिकस्त दी. 19 मई (शुक्रवार) को धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में पंजाब ने राजस्थान को जीत के लिए 188 रनों का टारगेट दिया था, जिसे उसने आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर हासिल कर लिया.
राजस्थान रॉयल्स को जीत ध्रुव जुरेल ने दिलाई, जिन्होंने राहुल चाहर की गेंद पर शानदार सिक्स लगाया. पंजाब किंग्स ने इस सीजन में अपना आठवां मैच गंवाया हैऔर वह प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है. दूसरी ओर राजस्थान रॉयल्स की 14 मैचों में यह सातवीं जीत रही और उसकी प्लेऑफ में पहुंचने की संभावनाएं थोड़ी बहुत बनी हुई है.
The @rajasthanroyals stay alive in the season courtesy of a remarkable chase 🙌#RR clinch a 4-wicket victory in Dharamsala 👏🏻👏🏻
— IndianPremierLeague (@IPL) May 19, 2023
Scorecard ▶️ https://t.co/3cqivbD81R #TATAIPL | #PBKSvRR pic.twitter.com/rXvH1o0uf1
टारगेट का पीछा करते हुए राजस्थान की शुरुआत खराब रही और उसने जोस बटलर का विकेट दूसरे ही ओवर में गंवा दिया, जो कगिसो रबाडा की गेंद पर आउट हुए. यहां से देवदत्त पडिक्कल और यशस्वी जायसवाल ने 73 रनों की साझेदारी करके पारी को संभाला. अर्शदीप सिंह ने पडिक्कल को चलता कर इस पार्टनरशिप को तोड़ा. पडिक्कल ने 30 गेंदों पर 51 रनों की पारी खेली, जिसमें पांच चौके और तीन छक्के शामिल रहे. कप्तान संजू सैमसन से बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वह सिर्फ दो रन बनाकर राहुल चाहर की गेंद पर चलते बने.
शिमरॉन हेटमायर ने खेली तूफानी पारी
90 रनों पर तीन विकेट गिरने के बाद यशस्वी जायसवाल और शिमरॉन हेटमायर के बीच 47 रनों की साझेदारी हुई, जिसने राजस्थान को मोमेंटम प्रदान किया. यशस्वी जायसवाल ने आठ चौके की मदद से 50 रन बनाए और उनका विकेट नाथन एलिस ने लिया. वहीं शिमरॉन हेटमायर ने सिर्फ 28 गेंदों पर 46 रन बनाए, जिसमें चार चौके और तीन छक्के शामिल रहे.
क्लिक करें- यशस्वी ने बल्ले से मचाया गदर, तोड़ दिया 15 साल पुराना रिकॉर्ड
रियान पराग ने भी 20 रनों की पारी खेलकर राजस्थान को टारगेट तक पहुंचाने में मदद की. आखिरी ओवर में राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए 9 रन बनाने थे. पहली गेंद पर ध्रुव जुरेल ने दो रन लिया. वहीं दूसरी एवं तीसरी गेंद पर एक-एक रन बना. फिर चौथी गेंद को जुरेल ने छक्के के लिए भेजकर टीम को जीत दिला दी.
राजस्थान रॉयल्स के ऐसे गिरे विकेट्स: (189/6)
पहला विकेट- जोस बटलर 0 रन (12/1)
दूसरा विकेट- देवदत्त पडिक्कल 51 रन (85/2)
तीसरा विकेट- संजू सैमसन 2 रन (90/3)
चौथा विकेट- यशस्वी जायसवाल 50 रन (137/4)
पांचवां विकेट- रियान पराग 20 रन (169/5)
छठा विकेट- शिमरॉन हेटमायर 46 रन (179/6)

इससे पहले टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत खराब रही और उसने पावरप्ले में ही तीन विकेट गंवा दिए. प्रभसिमरन सिंह को पहले ओवर में ट्रेंट बोल्ट ने कॉट एंड बोल्ड किया. वहीं अथर्व तायडे (19) और कप्तान शिखर धवन (17) सेट होने के बाद पवेलियन चलते बने. लियाम लिविंगस्टोन से बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वह सिर्फ 9 रन बना सके. लिविंगस्टोन और तायडे को नवदीप सैनी ने चलता किया, वहीं धवन का विकेट एडम जाम्पा ने लिया.
कुरेन-शाहरुख की तूफानी बल्लेबाजी
50 रनों पर चार विकेट गिरने के बाद जितेश शर्मा और सैम कुरेन ने मिलकर पारी को संभाला. दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 64 रनों की साझेदारी हुई. जितेश शर्मा ने तीन चौके और इतने ही छक्के की मदद से 28 गेंदों पर 44 रनों की पारी खेली. जितेश के आउट होने के बाद सैम कुरेन और शाहरुख खान ने 73 रनों की तूफानी साझेदारी करके पंजाब को पांच विकेट पर 187 रनों के स्कोर तक पहुंचा दिया.
सैम कुरेन ने 31 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 49 रन बनाए, जिसमें चार चौके और दो सिक्स शामिल रहे. वहीं शाहरुख खान ने 23 गेदों पर नाबाद 41 रन बनाए. शाहरुख ने अपनी पारी में चार चौके और दो छक्के लगाए. देखा जाए तो आखिरी दो ओवरों में दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर 46 रन बनाए. राजस्थान रॉयल्स की ओर से नवदीप सैनी ने सबसे ज्यादा तीन खिलाड़ियों को आउट किया.
पंजाब किंग्स के ऐसे गिरे विकेट्स: (187/5)
पहला विकेट- प्रभसिमरन सिंह 2 रन (2/1)
दूसरा विकेट- अथर्व तायडे 19 रन (38/2)
तीसरा विकेट- शिखर धवन 17 रन (46/3)
चौथा विकेट- लियाम लिविंगस्टोन 9 रन (50/4)
पांचवां विकेट- जितेश शर्मा 44 रन (114/5)