scorecardresearch
 

MI vs PBKS IPL 2023: लड़कर हारी मुंबई इंडियंस, आखिरी ओवर में पंजाब की जीत के हीरो बने अर्शदीप

आईपीएल 2023 के एक रोमांचक मुकाबले में पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 13 रनों से हरा दिया है. 22 अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में मुंबई को जीत के लिए जीत के लिए 215 रनों की जरूरत थी, लेकिन वह छह विकेट पर 201 रन ही बना सकी.

Advertisement
X
सूर्यकुमार यादव
सूर्यकुमार यादव

पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को आईपीएल 2023 के एक रोमांचक मुकाबले में 13 रनों से मात दे दी. 22 अप्रैल (शनिवार) को वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में मुंबई को जीत के लिए जीत के लिए 215 रनों की जरूरत थी, लेकिन वह छह विकेट पर 201 रन ही बना सकी. पंजाब की जीत के हीरो तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह रहे जिन्होंने मुंबई को आखिरी ओवर में जीत के लिए जरूरी 16 रन नहीं बनाने दिए.

मैच के आखिरी ओवर में अर्शदीप सिंह की पहली गेंद पर टिम डेविड ने एक रन लिया. दूसरी गेंद पर तिलक वर्मा ने कोई रन नहीं बनाया, वही ंअगली बॉल पर वह बोल्ड हो गए. अर्शदीप ने फिर नेहाल वढेरा को भी शिकार बनाया. अब आखिरी दो गेंदों पर मुंबई इंडियंस को 15 रन बनाने थे, जो असंभव सा था.

215 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस की शुरुआत खराब रही और उसने दूसरे ही ओवर में ईशान किशन का विकेट गंवा दिया. ईशान को अर्शदीप सिंह ने मैथ्यू शॉट के हाथों कैच आउट कराया. इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा और कैमरन ग्रीन ने दूसरे विकेट के लिए 76 रन जोड़कर मोमेंटम प्रदान किया. रोहित ने 27 गेंदों पर 44 रनों की पारी खेली, जिसमें चार चौके और तीन छक्के शामिल रहे. रोहित को लियाम लिविंगस्टोन ने कॉट एंड बोल्ड किया.

Advertisement

ग्रीन-सूर्या ने मुंबई के लिए खेली तूफानी पारी

रोहित के आउट होने के बाद ग्रीन और सूर्यकुमार यादव के बीच 36 गेंदों पर 75 रनों की तूफानी पार्टनरशिप हुई. ग्रीन ने अपने आईपीएल करियर का दूसरा अर्धशतक जड़ते हुए 67 रनों की पारी खेली. नाथन एलिस ने ग्रीन को सैम कुरेन के हाथों कैच आउट कराया. ग्रीन ने 43 गेंदों की पारी में छह चौके और तीन छक्के उड़ाए. ग्रीन के आउट होने के समय मुंबई का स्कोर 15.3 ओवरों में तीन विकेट पर 159 रन था.

18वें ओवर में सूर्यकुमार यादव तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह की गेंद पर आउट हो गए, जिसके चलते मैच रोमांचक हो गया. सूर्या ने सिर्फ 26 गेंदों पर 57 रन बनाए, जिसमें सात चौके और तीन सिक्स शामिल थे. मुकाबले के आखिरी दो ओवरों में मुंबई को जीत के लिए 31 रन बनाने थे. नाथन एलिस के ओवर में टिम डेविड (25*) और तिलक वर्मा ने मिलकर 15 रन बनाए, जिसके चलते अर्शदीप को आखिरी ओवर में 16 रन डिफेंड करना था.

मुंबई इंडियंस के ऐसे गिरे विकेट्स: (201/6)
पहला विकेट- ईशान किशन 1 रन (8/1)
दूसरा विकेट- रोहित शर्मा 44 रन (84/2)
तीसरा विकेट- कैमरन ग्रीन 67 रन (159/3)
चौथा विकेट- सूर्यकुमार यादव 57 रन (182/4)
पांचवां विकेट- तिलक वर्मा 3 रन (200/5)
छठा विकेट- नेहाल वढेरा 0 रन (200/6)

Advertisement

Points Table

टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए पंजाब किंग्स की शुरुआत खराब रही और उसने 18 रनों के स्कोर पर रही पहला विकेट खो दिया था. मैथ्यू  शॉर्ट आउट होने वाले पहले खिलाड़ी रहे, जो कैमरन ग्रीन की गेंद पर आउट हुए. इसके बाद प्रभसिमरन सिंह और अथर्व तायडे के बीच 47 रनों की पार्टनरशिप हुई. अर्जुन तेंदुलकर ने प्रभसिमरन (26) को आउट करके मुंबई को दूसरी सफलता दिलाई.

कुरेन-हरप्रीत ने बल्ले से किया कमाल

इसके बाद पीयूष चावला ने एक ही ओवर में अथर्व तायडे (29) और लियाम लिविंगस्टोन (10) को आउट करके पंजाब का स्कोर चार विकेट पर 83 रन कर दिया. ऐसा लग रहा था कि पंजाब की टीम 150 रनों तक भी नहीं पहुंच पाएगी, लेकिन कप्तान सैम कुरेन और हरप्रीत सिंह भाटिया के इरादे कुछ और ही थे. दोनों खिलाड़ियों ने 48 गेंदों पर 92 रनों की पार्टनरशिप की. इस दौरान हरप्रीत-कुरेन ने अर्जुन तेंदुलकर के एक ओवर  में 31 रन बटोरे.

हरप्रीत ने 28 गेंदों पर 41 रनों की पारी खेली, जिसमें चार चौके और दो सिक्स शामिल रहे. वहीं सैम कुरेन ने 29 गेंदों का सामना करते हुए 55 रन बनाए. कुरेन ने अपनी पारी में पांच चौके और चार छक्के लगाए. जितेश शर्मा ने भी चार छक्कों की मदद से महज सात गेंदों पर 25 रन बना डाले. इन तूफानी पारियों के चलते पंजाब किंग्स की टीम ने 20 ओवर्स में आठ विकेट पर 214 रनाए.

Advertisement

पंजाब किंग्स के ऐसे गिरे विकेट्स: (214/8)
पहला विकेट- मैथ्यू शॉर्ट 11 रन (18/1)
दूसरा विकेट- प्रभसिमरन सिंह 26 रन (65/2)
तीसरा विकेट- लियाम लिविंगस्टोन 10 रन (82/3)
चौथा विकेट- अथर्व तायडे 29 रन (83/4)
पांचवां विकेट- हरप्रीत भाटिया 41 रन (175/5)
छठा विकेट- सैम कुरेन 55 रन (197/6)
सातवां विकेट- जितेश शर्मा 25 रन (209/7)
आठवां विकेट- हरप्रीत बराड़ 5 रन (214/8)

 

TOPICS:
Advertisement
Advertisement