scorecardresearch
 

IPL 2023 playoffs race: आईपीएल प्लेऑफ का पूरा गण‍ित... 8 मैच बाकी, 2 टीमें IPL से OUT, 7 अब भी रेस में

IPL playoffs race: इंडियन प्रीम‍ियर लीग में अब कुल मिलाकर 8 लीग मैच रह गए हैं. गुजरात की टीम प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है. वहीं दो टीमें आईपीएल की रेस से पूरी तरह बाहर हो गई हैं. वहीं सात आईपीएल की टीम अब भी प्लेऑफ की रेस में हैं.

Advertisement
X
गुजरात प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है (@IPL)
गुजरात प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है (@IPL)

आईपीएल में अब उन मैचों का दौर शुरू हो गया है, जहां से प्लेऑफ की टीमों की तस्वीर साफ होगी. फिलहाल सबसे पहले गुजरात की टीम प्लेऑफ में पहुंच गई है. अब आपको जल्दी से बता देते हैं कि आईपीएल में प्लेऑफ का मौजूदा समीकरण क्या है? 

कुल मिलाकर 8 मैच बचे हैं. आईपीएल 2023 की दो फिसड्डी टीमें दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद पूरी तरह से बाहर हो गई हैं. गुजरात ने 15 मई को अहमदाबाद में सनराइजर्स हैदराबाद को 34 रनों से हराया. इस तरह वह प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम गई. बहरहाल सात टीमें मुंबई इंडियंस, लखनऊ सुपरजायंट्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू, कोलकाता नाइट राइडर्स, चेन्नई सुपर किंग्स, पंजाब किंग्स, राजस्थान रॉयल्स अब भी प्लेऑफ की रेस में बनी हुई हैं. 

आज (15 मई) मुंबई और लखनऊ के बीच मैच खेला जाएगा. इस मैच को अगर मुंबई जीत लेती है तो वह नंबर 2 पोजिशन पर पहुंच जाएगी. वहीं लखनऊ अगर बड़े मार्जिन से जीतती है तो वह नंबर 2 पोजिशन पर पहुंच जाएगी.

 IPL

अन्य टीमों का गण‍ित क्या है, अब वो आपको समझा देते हैं 

Advertisement

चेन्नई सुपर किंग्स 

चेन्नई ने कुल 13 मैच खेले हैं. उनके प्वाइंट्स 15 हैं. वहीं, नेट रन रेट (NRR) 0.381 है चेन्नई का शेष मैच दिल्ली कैपिटल्स से हैं. चेन्नई की कोलकाता के ख‍िलाफ हार ने उनके प्लेऑफ के समीकरण गड़बड़ किए. अब उन्होंने अंत‍िम मैच दिल्ली कैपिटल्स के ख‍िलाफ खेलना है, इस मैच को चेन्नई को जीतना ही होगा. वहीं दिल्ली के ख‍िलाफ हार से CSK, IPL  से बाहर हो जाएगी. पर अगर रिजल्ट CSK के अनुसार आया तो वह प्वाइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर रहेगी.  

IPL

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 

RCB ने कुल 12 खेले हैं. उनके कुल प्वाइंट्स 12 हैं. वहीं, NRR 0.166 है. RCB को अपने शेष मैच दो मैच सनराइजर्स हैदराबाद, गुजरात टाइटन्स से खेलने हैं. RCB ने पिछले मैच में राजस्थान को रौंदा उससे वह प्वाइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर पहुंच गई. RCB को दोनों ही मैच जीतने होंगे. बावजूद इसके 16 प्वाइंट्स की स्थ‍ित‍ि में उसे दूसरी टीमों के रिजल्ट और रन रेट पर निर्भर रहना पड़ेगा. पर RCB का NRR मुंबई और पंजाब किंग्स से बेहतर है. RCB एक मैच हारती है तो वह प्वाइंट्स टेबल में 14 अंकों पर होगी. ऐसे में उन्हें दूसरी टीम जो 14 प्वाइंट पर होगी, उस पर RCB को NRR में वरीयता मिल सकती है. 

Advertisement

IPL

राजस्थान रॉयल्स 
 
राजस्थान की टीम ने अब तक 13 मैच खेले हैं. उसके कुल प्वाइंट्स 12 हैं. वहीं NRR 0.140 है. राजस्थान को अपना अंत‍िम लीग मैच पंजाब किंग्स के साथ खेलना है. राजस्थान को RCB के ख‍िलाफ मिली बड़े अंतर की हार भारी पड़ी, इस वजह से उनका NRR  0.633 से 0.140 हो गया. पर,  राजस्थान अब भी क्वालिफाई कर सकती है. यद‍ि राजस्थान की टीम पंजाब को हरा देती है और दूसरी टीमों का रिजल्ट राजस्थान के अनुसार रहता है. 

पंजाब किंग्स

पंजाब किंग्स के 12 मैचों में 12  प्वाइंट्स हैं. उनका NRR -0.268 है. पंजाब को शेष दो मैच दिल्ली और राजस्थान से खेलने हैं. पंजाब की टीम 16 प्वाइंट्स के साथ आईपीएल के लीग मुकाबलों की एंडिंग कर सकती है. यानी पंजाब की टीम अब भी टॉप-4 में अपनी जगह बना सकती है. उन्हें शेष मैचों में उन्हें बड़े अंतर से जीत दर्ज करनी होगी, हालांकि उनका NRR खराब है. एक मैच हारते ही पंजाब को दूसरी टीमों के रिजल्ट पर न‍िर्भर रहना होगा. 

कोलकाता नाइट राइडर्स

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने अब तक 13 मैच खेले हैं. उनके प्वाइंट्स 12 हैं. वहीं NRR -0.256 है. KKR का आख‍िरी मैच लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) से शेष है. चेन्नई (CSK) को हराने के बाद KKR की मामूली उम्मीदें प्लेऑफ के लिए जगी हैं, पर उसे हर हाल में अपना आख‍िरी मैच LSG के ख‍िलाफ जीतना होगा. वहीं उन्हें यह भी उम्मीद करनी होगी कि अन्य टीमें 14 प्वाइंट्स से ऊपर ना पहुंच पाएं. इसके लिए LSG को अपने दोनों मैच हारने होंगे. वहीं RCB और PBKS को भी कम से कम अपना एक मैच हारना होगा. इसके बाद 2 से 4 टीम ऐसी हो जाएंगी जो एक जगह के लिए जद्दोजहद करेंगी, पर यह सब कुछ NRR पर न‍िर्भर करेगा. 

Advertisement

 

TOPICS:
Advertisement
Advertisement