scorecardresearch
 

Sai Sudharsan-Ravindra Jadeja: IPL फाइनल का गजब संयोग... तमिल बॉय चेन्नई पर टूट पड़ा और गुजराती लड़के ने गुजरात से छीनी जीत

महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटन्स को हराकर पांचवीं बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया. फाइनल मैच में रवींद्र जडेजा और साई सुदर्शन ने अपने प्रदर्शन से महफिल लूट ली. खास बात यह है कि दोनों ही खिलाड़ी अपने राज्य के नाम वाली टीम के खिलाफ मुकाबला खेल रहे थे.

Advertisement
X
साई सुदर्शन और रवींद्र जडेजा (@IPL)
साई सुदर्शन और रवींद्र जडेजा (@IPL)

एमएस धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन का खिताब अपने नाम किया. 29 मई (सोमवार) को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए फाइनल मैच में सीएसके ने गत चैम्पियन गुजरात टाइटन्स को डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर पांच विकेट से मात दी. सीएसके ने पांचवीं बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है और उसने सबसे ज्यादा आईपीएल खिताब जीतने के मामले में मुंबई इंडियंस की बराबरी कर ली.

फाइनल मैच में दो खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से महफिल लूट ली. एक थे गुजरात टाइटन्स के युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन और दूसरे सीएसके के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा. साई सुदर्शन ने जहां 6 छक्के और 8 चौके की मदद से 47 गेंदों पर 96 रनों की तूफानी पारी खेली. वहीं 'सर' जडेजा ने मैच की आखिरी दो गेंदों पर क्रमश: छक्का एवं चौका लगाकर अपनी टीम को चैम्पियन बनाने में अहम रोल निभाया.

देखा जाए तो साई सुदर्शन और रवींद्र जडेजा के चलते अबकी बार आईपीएल फाइनल में एक अजब संयोग भी देखने को मिला. साई सुदर्शन चेन्नई के रहने वाले हैं और उन्होंने लोकल टीम के खिलाफ ही तबाही मचा कर रख दिया. दूसरी ओर रवींद्र जडेजा गुजरात के सौराष्ट्र रीजन से ताल्लुक रखते हैं और उन्होंने अपने होम स्टेट को फाइनल मुकाबले में हराने की पटकथा लिख डाली.

Advertisement

सुदर्शन की आईपीएल सैलरी TNPL से भी कम

साई सुदर्शन को गुजरात टाइटन्स ने आईपीएल 2022 की नीलामी में 20 लाख रुपए की बेस प्राइस पर खरीदा था. फिर उन्हें आईपीएल 2023 के लिए रिटेन भी किया गया था. बाएं हाथ के बल्लेबाज साई सुदर्शन ने आईपीएल 2023 में गुजरात के लिए 8 मैचों में 51.71 के एवरेज से 362 रन बनाए, जिसमें तीन अर्धशतक शामिल रहे.

सुदर्शन ने तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) के जरिए क्रिकेट जगह में अपनी पहचान बनाई. टीएनपीएल के जरिए ही वॉशिंगटन सुंदर, टी. नटराजन, वरुण चक्रवर्ती ने शोहरत हासिल की थी. बाद में इन सभी खिलाड़ियों ने भारत का प्रतिनिधित्व किया.चौंकाने वाली बात यह कि साई सुदर्शन की टीएनपीएल सैलरी आईपीएल की तुलना में ज्यादा है. सुदर्शन को टीएनपीएल नीलामी में लाइका कोवई किंग्स ने 21.60 लाख रुपये में खरीदा था.

जडेजा ने अबकी बार गेंद और बल्ले से जमाया रंग

34 साल के रवींद्र जडेजा की बात करें तो वह आईपीएल 2012 से ही चेन्नई सुपर किंग्स के साथ बने हुए हैं. इस शानदार सफर के दौरान जडेजा ने सीएसके के साथ तीन आईपीएल खिताब भी जीते हैं. साथ ही वह खुद को बेहतरीन ऑलराउंडर्स के रूप में स्थापित करने में सफल रहे. आईपीएल 2023 के लिए रवींद्र जडेजा को फ्रेंचाइजी ने 16 करोड़ रुपये में रिटेन किया था.

Advertisement

पिछले सीजन में रवींद्र जडेजा का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था, लेकिन आईपीएल 2023 में जडेजा गेंद और बल्ले से पूरी तरह हिट रहे. जडेजा ने 16 मैचों में 23.75 की औसत से 190 रन बनाए. वहीं गेंदबाजी में उनका प्रदर्शन खासा अच्छा रहा. जडेजा ने 7.56 की इकोनॉमी रेट और 21.55 के एवरेज से 20 विकेट हासिल किए. तुषार देशपांडे (21) के बाद जडेजा इस सीजन में सीएसके के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले प्लेयर रहे.

सुदर्शन ने फाइनल में की रिकॉर्ड्स की बारिश

साई सुदर्शन फाइनल में शतक जमाने से चूक गए, लेकिन अपनी तेज तर्रार पारी से कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए. सुदर्शन किसी आईपीएल फाइनल में 50 या उससे ज्यादा का स्कोर बनाने वाले दूसरे सबसे युवा खिलाड़ी रहे. सुदर्शन ने 21 साल और 226 दिन की उम्र में यह पारी खेली. फिलहाल यह रिकॉर्ड मनन वोहरा के नाम है, जिन्होंने 2014 फाइनल में पंजाब के लिए फिफ्टी जमाई थी. तब मनन वोहरा की उम्र 20 साल और 318 दिन रही थी.

आईपीएल फाइनल में 50+ स्कोर बनाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी

20 साल, 318 दिन - मनन वोहरा (PBKS) vs KKR, बेंगलुरु, 2014
21 साल, 226 दिन - साई सुदर्शन (GT) vs CSK, अहमदाबाद, 2023
22 साल, 37 दिन - शुभमन गिल (KKR) vs CSK, दुबई, 2021
23 साल, 37 दिन - ऋषभ पंत (DC) vs MI, दुबई, 2020

Advertisement

आईपीएल फाइनल में बेस्ट स्कोर

117*- शेन वॉट्सन (CSK) vs SRH, मुंबई वानखेड़े, 2018
115* - ऋद्धिमान साहा (PBKS) vs KKR, बेंगलुरु, 2014
96 - साई सुदर्शन (GT) vs CSK, अहमदाबाद, 2023
95 - मुरली विजय (CSK) vs RCB, चेन्नई, 2011
94 - मनीष पांडे (KKR) vs PBKS, बेंगलुरु, 2014

आईपीएल प्लेऑफ में हाइएस्ट स्कोर बनाने वाले अनकैप्ड प्लेयर

112* - रजत पाटीदार (RCB) vs LSG, कोलकाता, 2022 एलिमिनेटर
96 - साई सुदर्शन (GT) vs CSK, अहमदाबाद, 2023 फाइनल
94 - मनीष पांडे (KKR) vs PBKS, बेंगलुरु, 2014 फाइनल
89 - मनविंदर बिस्ला (KKR) vs CSK, चेन्नई, 2012 फाइनल

 

TOPICS:
Advertisement
Advertisement