इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 55वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 27 रनों से हरा दिया. 10 मई (बुधवार) को एमए चिदंबरम स्टेडियम में हुए मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली को 168 रनों का टारगेट दिया था. जवाब में दिल्ली की टीम पूरे 20 ओवर्स खेलने के बावजूद आठ विकेट पर 140 रन ही बना सकी.
चेन्नई सुपर किंग्स की मौजूदा सीजन 12 मुकाबलों में यह सातवीं जीत रही और वह अंकतालिका में दूसरे नंबर पर कायम है. वहीं दिल्ली कैपिटल्स ने इस सीजन सातवां मुकाबला गंवाया है और वह आखिरी पायदान पर है. इस हार के चलते दिल्ली कैपिटल्स की प्लेऑफ में पहुंचने की संभावनाएं लगभग समाप्त हो गई हैं.
Super show with the ball from @ChennaiIPL! 👏 👏
— IndianPremierLeague (@IPL) May 10, 2023
The @msdhoni-led unit beat #DC by 2⃣7⃣ runs in Chennai to seal their 7⃣th win of the season! 👌 👌
Scorecard ▶️ https://t.co/soUtpXQjCX#TATAIPL | #CSKvDC pic.twitter.com/SnF0uo2uu4
वॉर्नर अपना खाता भी नहीं खोल पाए
टारगेट का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत काफी खराब रही और उसने 25 रनों के स्कोर तक अपने तीन विकेट गंवा दिए. कप्तान डेविड वॉर्नर अपना खाता नहीं खोल पाए और पारी की दूसरी गेंद पर उन्हें दीपक चाहर ने अजिंक्य रहाणे के हाथों कैच आउट करा दिया. वहीं फिल साल्ट ने 17 और मिचेल मार्श ने 5 रन बनाए. साल्ट को दीपक चाहर ने अंबति रायडू के हाथों लपकवाया, वहीं मार्श दुर्भाग्यवश रन आउट हुआ.
पथिराना ने गेंद से किया कमाल
इसके बाद मनीष पांडे और रिलो रोसो ने चौथे विकेट के लिए 59 रन जोड़कर पारी को संभाला. मनीष पांडे को मथीशा पथिराना ने एक बेहतरीन यॉर्कर पर एलबीडब्ल्यू आउट किया. जबकि रोसो को रवींद्र जडेजा ने अपना शिकार बनाया. पांडे ने 29 गेंदों पर 27 और रोसो ने 37 गेंदों पर 35 रनों की पारी खेली. पांच विकेट गिरने के बाद दिल्ली की पारी संभल नहीं पाई और उसका टारगेट तक पहुंचना असंभव हो गया. सीएसके की ओर से मथीशा पथिराना ने 37 रन देकर तीन विकेट चटकाए. वहीं दीपक चाहर को दो सफलताएं प्राप्त हुईं.
दिल्ली कैपिटल्स के ऐसे गिरे विकेट्स:
पहला विकेट- डेविड वॉर्नर 0 रन (0/1)
दूसरा विकेट- फिल साल्ट 17 रन (20/2)
तीसरा विकेट- मिचेल मार्श 5 रन (25/3)
चौथा विकेट- मनीष पांडे 27 रन (87/4)
पांचवां विकेट- रिली रोसो 35 रन (89/5)
छठा विकेट- अक्षर पटेल 21 रन (116/6)
सातवां विकेट- रिपल पटेल 9 रन (124/7)
आठवां विकेट- ललित यादव 12 रन (140/8)

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी सीएसके की शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही और उसने पांचवें ही ओवर में डेवोन कॉन्वे (10) का विकेट खो दिया. कॉन्वे को स्पिन गेंदबाज अक्षर पटेल ने एलबीडब्ल्यू किया. अक्षर ने फिर अपने अगले ओवर में ऋतुराज गायकवाड़ को भी चलता कर दिया, जो अच्छी बैटिंग कर रहे थे. ऋतुराज ने चार चौकों की मदद से 24 रन बनाए. ऋतुराज के आउट होने के बाद क्रीज पर उतरे मोईन अली कुछ खास नहीं कर पाए और 12 गेंदों का सामना करते हुए सिर्फ 7 रन बनाए. मोईन को कुलदीप यादव ने चलता किया.
अजिंक्य रहाणे (21) ने कुछ तगड़े शॉट्स जरूर खेले, लेकिन ललित यादव ने उन्हें कॉट एंड बोल्ड कर दिया. 77 रनों पर चार विकेट खोने के बाद शिवम दुबे और अंबति रायडू ने 36 रनों की साझेदारी करके सीएसके को 100 रनों के पार पहुंचाया. शिवम दुबे ने तीन छक्कों की मदद से 12 गेंदों पर 25 रन बनाए. वहीं रायडू ने 17 गेंदों पर 23 रन बनाए, जिसमें एक चौका और एक सिक्स शामिल रहा.
धोनी ने आखिरी ओवरों में किया कमाल
रायडू के आउट होने के बाद एमएस धोनी और रवींद्र जडेजा ने आखिरी ओवरों में ताबड़तोड़ बैटिंग कर सीएसके को 167 रनों का स्कोर खड़ा करने में मदद की. धोनी ने नौ गेंदों पर 20 रन बनाए, जिसमें दो छक्के और एक चौका शामिल रहा. जडेजा ने एक चौके और एक छक्के की मदद से 21 रनों का योगदान दिया. धोनी और जडेजा दोनों का विकेट मिचेल मार्श ने लिया.
चेन्नई सुपर किंग्स के ऐसे गिरे विकेट्स: (167/8)
पहला विकेट- डेवोन कॉन्वे 10 रन (32/1)
दूसरा विकेट- ऋतुराज गायकवाड़ 24 रन (49/1)
तीसरा विकेट- मोईन अली 7 रन (64/3)
चौथा विकेट- अजिंक्य रहाणे 21 रन (77/4)
पांचवां विकेट- शिवम दुबे 25 रन (113/5)
छठा विकेट- अंबति रायडू 23 रन (126/6)
सातवां विकेट- रवींद्र जडेजा 21 रन (164/7)
आठवां विकेट- एमएस धोनी 20 रन (166/8)