scorecardresearch
 

IPL 2022: CSK-KKR की महाजंग के पांच प्लेयर जिनपर होगी नज़र, धोनी की टीम से ये करेंगे ओपनिंग?

IPL 2022 सीजन का आगाज 26 मार्च से होगा. पहला मैच चेन्नई और कोलकाता के बीच खेला जाएगा. CSK टीम ओपनिंग में नया एक्सपेरिमेंट कर सकती है...

Advertisement
X
Shivam Dube & Ruturaj Gaikwad (@CSK)
Shivam Dube & Ruturaj Gaikwad (@CSK)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • IPL 2022 सीजन का आगाज 26 मार्च से
  • पहला मैच चेन्नई और कोलकाता के बीच

दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग IPL 2022 सीजन का आगाज आज (26 मार्च) से होना है. पहला मैच डिफेंडिंग चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा. इस घमासान से ठीक पहले चेन्नई टीम ने एक बड़ा एक्सपेरिमेंट करने का संकेत दिया है.

दरअसल, चेन्नई टीम मैनेजमेंट ने एक ट्वीट किया, जिसमें ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ और ऑलराउंडर शिवम दुबे की फोटो शेयर की है. साथ ही लिखा- LHS = RHS फिट शिवम दुबे और ऋतुराज गायकवाड़! 

ओपनिंग में एक्सपेरिमेंट कर सकती है CSK

चेन्नई की इस पोस्ट से यह समझा जा सकता है कि मैनेजमेंट इस आईपीएल सीजन में लेफ्ट-राइट का कॉम्बिनेशन उतारना चाहेगा. इसके लिए उन्होंने दाएं हाथ के बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ के साथ बाएं के बैट्समैन शिवम दुबे को चुना है. यानी दाएं हाथ के ओपनर रोबिन उथप्पा तीसरे या चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आ सकते हैं.

धोनी समेत पहले मैच में इन 5 खिलाड़ियों पर नजर

IPL 2022 के ओपनिंग मैच में दोनों टीम की तरफ से 5 खिलाड़ी ऐसे रहेंगे, जिन पर फैन्स की खास नजर रहने वाली है. इनमें सबसे बड़ा नाम महेंद्र सिंह धोनी का है, जो पहली बार चेन्नई के लिए बगैर कप्तानी के खेलते दिखाई देंगे. बगैर कप्तानी के दबाव के मैदान में उतरने वाले धोनी इस बार और भी ज्यादा घातक साबित हो सकते हैं. वे इस बार विपक्षी टीम पर पूरी ताकत के साथ टूट पड़ेंगे.

Advertisement

दोनों कप्तान जडेजा और श्रेयस पर जिम्मेदारी

धोनी के अलावा रवींद्र जडेजा और श्रेयस अय्यर पर खास नजर रहेगी, क्योंकि यह दोनों टीम के लिए पहली बार कप्तानी करते दिखेंगे. जडेजा टीम को बैटिंग और बॉलिंग दोनों डिपार्टमेंट में मजबूती देते हैं. पिछले सीजन में उन्होंने एक ही ओवर में 5 छक्के लगाते हुए 37 रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया था. जबकि श्रेयस अय्यर इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी कर चुके हैं. ऐसे में उन्हें कप्तानी का अनुभव है. बैटिंग में भी वह पिछले कुछ समय से शानदार फॉर्म में हैं. ऐसे में उनका बल्ला भी जमकर चल सकता है.

अब तक ऋतुराज और वेंकटेश का रहा जलवा

बाकी दो नाम युवा प्लेयर ऋतुराज गायकवाड़ और वेंकटेश अय्यर का है. ऋतुराज पिछले ही सीजन में ऑरेंज कैप विजेता रहे थे. उन्होंने 2021 में सबसे ज्यादा 635 रन बनाए थे. इस दौरान एक शतक भी लगाया था. वहीं दूसरी ओर तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर वेंकटेश ने भी पिछले सीजन के दूसरे हाफ में बल्ले से शानदार कमाल दिखाया था. उन्होंने 2021 सीजन में 370 रन जड़े थे. फाइनल में भी वेंकटेश ने चेन्नई के खिलाफ फिफ्टी लगाई थी. उन्होंने 32 बॉल पर 50 रन जड़े थे.

Advertisement

चेन्नई सुपर किंग्स स्क्वॉड:
रिटेंशन लिस्ट-
रवींद्र जडेजा (16 करोड़), एमएस धोनी (12 करोड़), ऋतुराज गायकवाड़ (8 करोड़), मोईन अली (6 करोड़).
बल्लेबाज/विकेटकीपर- रॉबिन उथप्पा (2 करोड़), अंबति रायडू (6.75 करोड़), डेवोन कॉनवे (1 करोड़), सुभ्रांशु सेनापति (20 लाख), हरि निशांत (20 लाख), एन जगदीशन (20 लाख).
ऑलराउंडर- ड्वेन ब्रावो (4.40 करोड़), शिवम दुबे (4 करोड़), राजवर्धन हेंगरगेकर (1.50 करोड़), ड्वेन प्रिटोरियस (0.50 करोड़), मिचेल सेंटनर (1.9 करोड़), प्रशांत सोलंकी (1.20 करोड़), क्रिस जॉर्डन (3.60 करोड़), भगत वर्मा (20 लाख).
गेंदबाज- दीपक चाहर (14 करोड़), केएम आसिफ (20 लाख), तुषार देशपांडे (20 लाख), महीश तीक्ष्णा (70 लाख), सिमरजीत सिंह (20 लाख), एडम मिल्ने (1.90 करोड़), मुकेश चौधरी (20 लाख).
स्क्वॉड स्ट्रेंथ- 25 (17 भारतीय, 8 विदेशी).

कोलकाता नाइट राइडर्स स्क्वॉड:

रिटेंशन लिस्ट- आंद्रे रसेल (12 करोड़), वरुण सीवी (8 करोड़), वेंकटेश अय्यर (8 करोड़), सुनील नरेन (6 करोड़)
बल्लेबाज/विकेटकीपर- श्रेयस अय्यर (12.25 करोड़), शेल्डन जैक्सन (60 लाख), अजिंक्य रहाणे (1 करोड़), रिंकू सिंह (55 लाख), बाबा इंद्रजीत (20 लाख), अभिजीत तोमर (40 लाख), सैम बिलिंग्स (2 करोड़), एलेक्स हेल्स (1.50 करोड़), एरोन फिंच (2 करोड़)
ऑलराउंडर- पैट कमिंस (7.25 करोड़), नीतीश राणा (8 करोड़), शिवम मावी (7.25 करोड़), अनुकुल रॉय (20 लाख), चमिका करुणारत्ने (50 लाख), प्रथम सिंह (20 लाख), रमेश कुमार (20 लाख), मोहम्मद नबी (1 करोड़), अमन हकीम खान (20 लाख)
गेंदबाज- रासिक डार (20ल लाख), अशोक शर्मा (55 लाख), टिम साउदी (1.5 करोड़), उमेश यादव (2 करोड़)
स्क्वॉड स्ट्रेंथ- 25 (17 भारतीय, 8 विदेशी).

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement