Sunrisers Hyderabad (SRH) vs Kolkata Knight Riders (KKR) IPL 2021 T20 Score: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आज के मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने सनराइजर्स हैदराबाद को 10 रनों से हराकर सीरीज में जीत के साथ आगाज किया है. कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 187 रन बनाए. जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद 20 ओवर में 5 विकेट पर 177 रन ही बना सकी.
Kolkata Knight Riders Beat SunRisers Hyderabad By 10 Runs: 20 ओवर के खेल के बाद हैदराबाद ने 5 विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाए. मनीष पांडे 61 रन और अब्दुल समद 19 रन बनाकर नाबाद रहे. हालांकि वो टीम को मैच जिताने में विफल रहे और केकेआर ने 10 रन से मैच अपने नाम कर लिया.
| सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज | रन |
| मनीष पांडे | 61 |
| जॉनी बेयरस्टो | 55 |
केकेआर की गेंदबाजी
| गेंदबाज | ओवर | रन | विकेट |
| हरभजन सिंह | 1 | 8 | 0 |
| प्रसिद्ध कृष्णा | 4 | 35 | 2 |
| शाकिब अल हसन | 4 | 34 | 1 |
| पैट कमिंस | 4 | 30 | 1 |
| आंद्रे रसेल | 3 | 32 | 1 |
| वरुण चक्रवर्ती | 4 | 36 | 0 |
विजय शंकर 11 पर आउट
हैदराबाद पर संकट के बादल मडरा रहे हैं. टीम को 150 के स्कोर पर छठा झटका लगा है. विजय शंकर 11 रन बनाकर आउट हो चुके हैं. आंद्रे रसेल ने उन्हें अपने चंगुल में फंसाया.
मनीष पांडे का अर्धशतक
मनीष पांडे ने सीरीज की शुरुआत अर्धशतक के साथ की है. उन्होंने हैदराबाद के खिलाफ 37 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया.
मोहम्मद नबी आउट
मोहम्मद नबी 16वें ओवर की आखिरी गेंद पर 131 रन के स्कोर पर अपना विकेट गंवा बैठे. उन्होंने 11 गेंदों में 14 रन बनाए. प्रसिद्ध कृष्णा ने उन्हें अपना शिकार बनाया.
बेयरस्टो आउट
जॉनी बेयरस्टो 13वें ओवर की आखिरी गेंद पर कैच आउट हो गए. उन्होंने 40 गेंदों पर 55 रनों की पारी खेली. पैट कमिंस ने उन्हें अपना शिकार बनाया. हैदराबाद का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 102 रन है.
जॉनी बेयरस्टो की तूफानी फिफ्टी
हैदराबाद की खराब शुरुआत के बाद जॉनी बेयरस्टो और मनीष पांडे ने मिलकर न केवल पारी संभाली बल्कि बेयरस्टो ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 32 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया.
साहा भी लौटे पवेलियन
हैदराबाद को एक और झटका लगा है. ओपनर साहा भी आउट हो गए हैं. उन्हें शाकिब अल हसन ने बोल्ड किया. साहा 6 गेंदों में 7 रन बनाकर आउट हुए. 2.1 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 10-2 है.
हैदराबाद को पहला झटका, वॉर्नर आउट
सनराइजर्स हैदराबाद को पहला झटका लगा है. ओपनर डेविड वॉर्नर आउट हो गए हैं. वह तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा का शिकार बने. वॉर्नर 3 रन बनाकर आउट हुए. 10 के स्कोर पर हैदराबाद का पहला विकेट गिरा है. 1.3 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 10-1 है.
188 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम ने 1 ओवर के खेल के बाद बिना किसी नुकसान के 8 रन बना लिए हैं. डेविड वॉर्नर 1 और ऋद्धिमान साहा 7 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
20 ओवर के खेल के बाद केकेआर ने 6 विकेट के नुकसान पर 187 रन बनाए. दिनेश कार्तिक 22 रन पर नाबाद रहे. पारी की आखिरी गेंद पर शाकिब अल हसन 3 रन के निजी स्कोर पर कैच आउट हुए. भुवनेश्वर कुमार ने उनका विकेट लिया.
| सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दो बल्लेबाज | रन |
| नीतीश राणा | 80 |
| राहुल त्रिपाठी | 53 |
हैदराबाद की गेंदबाजी अपडेट्स..
| गेंदबाज | ओवर | रन | विकेट |
| भुवनेश्वर कुमार | 4 | 45 | 1 |
| संदीप शर्मा | 3 | 35 | 0 |
| टी नटराजन | 4 | 37 | 1 |
| मोहम्मद नबी | 4 | 32 | 2 |
| राशिद खान | 4 | 24 | 2 |
| विजय शंकर | 1 | 14 | 0 |
18वें ओवर में बड़ा उलटफेर
18वां ओवर हैदराबाद के लिए काफी बेहतर साबित हुआ. मोहम्मद नबी ने इस ओवर में पहले नीतीश राणा और फिर इयोन मॉर्गन को अपना शिकार बनाया. उन्होंने ओवर की तीसरी और चौथी गेंद पर लगातार दो विकेट झटके. नीतीश राणा ने 56 गेंदों में 9 चौके और 4 छक्के की मदद से 80 रन बनाए.
रसेल 5 पर आउट
पिछले सीजन में खराब फॉर्म से परेशान दिखने वाले आंद्रे रसेल आईपीएल के 14वें सीजन के पहले मैच में भी कुछ खास नहीं कर सके और 5 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए. उन्हें राशिद खान ने अपना शिकार बनाया.
अर्धशतक बनाकर राहुल आउट
राहुल त्रिपाठी खतरनाक लय में दिख रहे हैं. उन्होंने सिर्फ 28 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया. ये उनकी छठी आईपीएल फिफ्टी है. हालांकि, 53 रन के निजी स्कोर पर वो अपना विकेट गंवा बैठे. टी नटराजन ने उन्हें अपना शिकार बनाया. उनके आउट होने के बाद आंद्रे रसेल बल्लेबाजी के लिए उतरे.
राणा की फिफ्टी
नीतीश राणा ने पारी की पहली गेंद पर ही चौका जड़कर अपने मंसूबे जाहिर कर दिए थे. इसके बाद उन्होंने छक्का लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया. राणा ने 37 गेंदों में 1 छक्का और 8 चौके की मदद से फिफ्टी पूरी की.
Starting #IPL2021 the right way! 👊@NitishRana_27 #KKRHaiTaiyaar #SRHvKKR pic.twitter.com/ImQ4PkBmj0
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) April 11, 2021
गिल आउट
7वें ओवर की आखिरी गेंद पर केकेआर के शुभमन गिल 15 रन बनाकर आउट हुए. राशिद खान ने उन्हें अपना शिकार बनाया.
केकेआर की तरफ से शुभमन गिल और नीतीश राणा पारी की शुरुआत करने के लिए क्रीज पर पहुंच गए हैं. वहीं, भुवनेश्वर कुमार ने गेंदबाजी की शुरुआत की है.
केकेआर की प्लेइंग इलेवन
सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन
A look at the Playing XI for #SRHvKKR
— IndianPremierLeague (@IPL) April 11, 2021
Live - https://t.co/yqAwBPCpkb #VIVOIPL https://t.co/LVGHyXNXLT pic.twitter.com/43Wk6giuw8
कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. यह मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है. हैदराबाद और कोलकाता, दोनों ही टीमों का रिकॉर्ड चेन्नई के इस स्टेडियम में कुछ बेहतर नहीं रहा है. केकेआर को एमए चिदंबरम में खेले गए 9 मुकाबलों में से 7 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. कोलकाता को मिली दो जीत साल 2012 में उनके खाते में आई थीं. इसमें फाइनल की जीत भी शामिल है.
वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद के लिए चेन्नई का यह मैदान काफी अनलकी साबित हुआ है. यहां खेले तीन मैचों में सभी में हैदराबाद को हार का सामना करना पड़ा है. बता दें कि हैदराबाद को यहां सभी 3 मैच चेन्नई के हाथों गंवाना पड़ा था.
विश्व विजेता कप्तान के हाथों में केकेआर की कमान
कोलकाता की कप्तानी इस बार सीमित ओवरों के सबसे सफल कप्तानों में से एक इयोन मॉर्गन के हाथों में है. मॉर्गन इंग्लैंड के वनडे विश्व कप विजेता टीम के कप्तान रह चुके हैं. मॉर्गन इस बार टीम को तीसरा आईपीएल खिताब दिला सकते हैं. पिछले सत्र की बात करें तो केकेआर और सनराइजर्स की टीम बराबर अंकों पर रही थी. हालांकि, केकेआर रन रेट में पीछे रह गाय था.
केकेआर की बल्लेबाजी
केकेआर के पास शुभमन गिल के रूप में विस्फोटक ओपनिंग बल्लेबाज है जो ताबड़तोड़ रन बनाने में सक्षम हैं. वहीं, राहुल त्रिपाठी, नितीश राणा और अनुभवी दिनेश कार्तिक के रूप में टीम के पास अच्छे भारतीय बल्लेबाज भी हैं. इनके अलावा कप्तान मॉर्गन और आंद्रे रसेल किसी भी तरह के गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ा सकते हैं.
हालांकि, रसेल पिछले सत्र में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे. उन्होंने 9 पारियों में 13 की औसत से रन बनाए थे. आज के मैच में सबकी नजरें उन पर होंगी. केकेआर के पास सुनील नरेन और शाकिब अल हसन के रूप में दो हरफनमौला खिलाड़ी मौजूद हैं. बता दें कि सुनील नरेन के लिए भी पिछला सीजन कुछ खास नहीं रहा था.
हरभजन और वरुण की स्पिन कर सकती है हैदराबाद को परेशान
चेपक की धीमी पिच पर निगाहें 40 साल के हरभजन सिंह पर भी टिकी रहेगी जो इस सीजन में अपना प्रभाव छोड़ना चाहेंगे. केकेआर के पास वरुण चक्रवर्ती के रूप में खतरनाक स्पिनर भी है.
हरभजन सिंह को यह मैदान काफी रास आता है. आईपीएल 2019 में हरभजन सिंह ने इस मैदान पर 15.18 के औसत और 5.96 की इकॉनोमी से गेंदबाजी की थी. आज अगर केकेआर में हरभजन सिंह खेलते हैं तो एक बार फिर हरभजन अपने टीम के लिए अहम भूमिका निभा सकते हैं.
हैदराबाद की टीम के लिए ये अच्छी बात है कि उनके मुख्य गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार का केकेआर के खिलाफ बेहतरीन रिकॉर्ड रहा है. आईपीएल के इतिहास में केकेआर के खिलाफ भुवनेश्वर कुमार ने सबसे ज्यादा 27 विकेट झटके हैं.
सनराइजर्स हैदराबाद की गेंदबाजी
भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की वापसी से सनराइजर्स की टीम का गेंदबाजी क्रम काफी मजबूत दिख रहा है. पिछली बार चोट के कारण वो 4 ही मैच खेल पाए थे. भुवनेश्वर यार्कर स्पेश्लिस्ट टी नटराजन के साथ गेंदबाजी अटैक की जिम्मेदारी संभालेंगे. इनके अलावा सनराइजर्स के पास अफगानिस्तान का स्पिनर राशिद खान हैं, जो गेंद और बल्ला, दोनों से कमाल दिखा सकते हैं. ऐसे में हैदराबाद का आक्रमण बेहद संतुलित नजर आ रहा है.
हैदराबाद की बल्लेबाजी
सनराइजर्स के बास आईपीएल की सबसे खतरनाक ओपनिंग जोड़ी में से एक है. डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो पारी की शुरुआत में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. इनके बाद हैदराबाद के पास मध्यक्रम में केन विलियमसन और मनीष पांडे हैं. वहीं, ऋद्धिमान साहा भी टीम के लिए अहम भूमिका निभा सकते हैं.
किसका पलड़ा भारी
कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए 19 आईपीएल मुकाबलों मे से केकेआर ने अब तक 12 मैचों में जीत हासिल की है. जबकि सनराइजर्स ने 7 मैच जीते हैं.
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम-
डेविड वॉर्नर (कप्तान), अब्दुल समद, अभिषेक शर्मा, बासिल थम्पी, भुवनेश्वर कुमार, जगदीश सुचित, जेसन होल्डर, जॉनी बेयरस्टो, केन विलियमसन, केदार जाधव, खलील अहमद, मनीष पांडे, जेसन रॉय, मोहम्मद नबी, मुजीब उर रहमान, प्रियम गर्ग, राशिद खान, संदीप शर्मा, शाहबाज नदीम, श्रीवत्स गोस्वामी, सिद्दार्थ कौल, टी नटराजन, विजय शंकर, विराट सिंह, ऋद्धिमान साहा.
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम-
इयोन मॉर्गन (कप्तान), आंद्रे रसेल, बेन कटिंग, दिनेश कार्तिक, हरभजन सिंह, कमलेश नागरकोटी, करुण नायर, कुलदीप यादव, लोकी फर्ग्यूसन, नीतीश राणा, पैट कमिंस, पवन नेगी, प्रसिद्ध कृष्णा, राहुल त्रिपाठी, रिंकू सिंह, संदीप वॉरियर, शाकिब अल हसन, शेल्डन जैक्सन, शिवम मावी, शुभमन गिल, सुनील नरेन, टिम सीफर्ट, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती, वेंकटेश अय्यर