आईपीएल के अपने पहले मुकाबले में जीत के बाद पंजाब किंग्स को लगातार तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. पंजाब किंग्स की गेंदबाजी टीम के लिए परेशानी का कारण है. वहीं, बल्लेबाजी में मध्य क्रम का एकजूट होकर खेलना बेहद आवश्यक होगा. कप्तान केएल राहुल की धीमी बल्लेबाजी भी चिंता कारण है. पिछले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों पंजाब किंग्स को 9 विकेट के भारी अंतर से हार झेलनी पड़ी थी. ऐसे में आज के मुकाबले में कई बड़े बदलाव भी देखने के मिल सकते हैं. रवि विश्नोई और मनदीप सिंह को आज के मुकाबले में मौका मिल सकता है.
इधर मुंबई इंडियंस के लिए मध्य क्रम की बल्लेबाजी चिंता का विषय बना हुआ है. ये तो उनकी गेंदबाजी का कमाल रहा कि दो करीबी मुकाबलों में उन्हें जीत मिल सकी. ऐसे में आज पंजाब के खिलाफ उन्हें बेहतर बल्लेबाजी का प्रदर्शन करना होगा. मुंबई इंडियंस की टीम में बदलाव की संभावना बेहद कम नजर आ रही है. आइए देखते हैं आज के मुकाबले में कैसी हो सकती है दोनों टीमें...
पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
मुंबई इंडियंस (MI) की संभावित प्लेइंग इलेवन
टीमें इस प्रकार हैं....
मुंबई इंडियंस (MI) का स्कावड
रोहित शर्मा (कप्तान), एडम मिल्ने, आदित्य तारे, अनमोलप्रीत सिंह, अनुकूल रॉय, अर्जुन तेंदुलकर, क्रिस लिन, धवल कुलकर्णी, हार्दिक पंड्या, ईशान किशन, जेम्स नीशाम, जसप्रीत बुमराह, जयंत यादव, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, मार्को जेनसेन, मोहसिन खान, नाथन कूल्टर नाइल, पीयूष चावला, क्विंटन डी कॉक, राहुल चाहर, सौरभ तिवारी, सूर्यकुमार यादव, ट्रेंट बोल्ट, युद्धवीर सिंह चरक.
पंजाब किंग्स (PBKS) का स्क्वॉड
केएल राहुल (कप्तान), अर्शदीप सिंह, क्रिस गेल, क्रिस जॉर्डन, दर्शन नलकंडे, डेविड मलान, दीपक हुड्डा, फैबियन एलन, हरप्रीत बराड़, ईशान पोरेल, जलज सक्सेना, जाय रिचर्डसन, मनदीप सिंह, मयंक अग्रवाल, मोहम्मद शमी, मोइजेस हेनरिक्स, मुरुगन अश्विन, निकोलस पूरन, प्रभसिमरन सिंह, रवि बिश्नोई, रिले मेरेडिथ, सरफराज खान, सौरभ कुमार, शाहरुख खान, उत्कर्ष सिंह.