scorecardresearch
 

Mega Auction: मुंबई किन खिलाड़ियों को करेगी रिटेन? सहवाग ने सुझाए ये तीन नाम!

आईपीएल 2021 में मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन उतार-चढ़ाव वाला रहा और वह प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई. अब पांच बार की चैम्पियन मुंबई की नजरें आगामी आईपीएल के मेगा ऑक्शन पर टिक गई हैं.

Advertisement
X
Ishan Kishan. (@BCCI)
Ishan Kishan. (@BCCI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • IPL में मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन उतार-चढ़ाव वाला रहा
  • पांच बार की चैम्पियन टीम प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई
  • मुंबई की नजरें अब आईपीएल के मेगा ऑक्शन पर

आईपीएल 2021 में मुंबई इंडियंस (MI) का प्रदर्शन उतार-चढ़ाव वाला रहा और वह प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई. अब पांच बार की चैम्पियन मुंबई की नजरें आगामी आईपीएल के मेगा ऑक्शन पर टिक गई हैं. गौरतलब है कि आईपीएल के 15वें सीजन से 10 टीमें भाग लेने जा रही है. इसके लिए दो नई टीमों का ऐलान 25 अक्टूबर को किया जाना है.

आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन के नियमों को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा तो नहीं हुई है. लेकिन उम्मीद है कि दो नई फ्रेंचाइजी को शामिल करने के बाद रिटेंशन नियमों में बदलाव किए जा सकते हैं. हो सकता है कि प्रत्येक फ्रेंचाइजी को कुल तीन खिलाड़ियों को ही रिटेन करने की अनुमति हो. 

ऐसी स्थिति में भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग उन तीन नामों को लेकर बारे में स्पष्ट हैं, जिन्हें मुंबई इंडियंस रिटेन कर सकती है. कप्तान रोहित शर्मा, युवा बल्लेबाज ईशान किशन और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह सहवाग की पसंद हैं. सहवाग के मुताबिक हार्दिक पंड्या को मुंबई शायद ही रिटेन करे, जो 2015 से इस फ्रेंचाइजी का अहम अंग रहे हैं.

सहवाग ने क्रिकबज से कहा, 'मैं ईशान किशन, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह को रिटेन करना चाहूंगा. ईशान लंबी रेस के घोड़े हैं और उम्र भी उनके पक्ष में है. इसलिए वह आपकी टीम के लिए बेहतर सेवा कर सकते हैं. अगर हार्दिक पंड्या गेंदबाजी नहीं करते हैं तो मैं नहीं समझता कि वह नीलामी में बड़ी रकम हासिल करने में सक्षम होंगे क्योंकि उनकी चोट की चिंताओं के चलते हर फ्रेंचाइजी दो बार जरू सोचेगी.' 
 
हार्दिक को रिटेन ना करने के पीछे सहवाग का तर्क यह है कि यह ऑलराउंडर अभी भी गेंदबाजी करने के लिए पूरी तरह फिट नहीं हुआ है. पीठ की सर्जरी के बाद से हार्दिक ने भारतीय टीम के लिए थोड़ी बहुत गेंदबाजी की है. लेकिन मुंबई इंडियंस ने इस सीजन हार्दिक को एक गेंदबाज के रूप में इस्तेमाल करने से परहेज किया. ऐसे में सहवाग का मानना है कि गेंदबाजी ना करना हार्दिक पंड्या के खिलाफ जा सकता है.

Advertisement

सहवाग ने आगे कहा, 'वो गेंदबाजी करेंगे या नहीं? अगर हार्दिक खुद को फिट घोषित कर पाते हैं और गेंदबाजी करना शुरू करते हैं तो टीमें उसे नीलामी में खरीद सकती हैं. ईशान किशन ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ जिस तरह का प्रदर्शन किया है, उससे आने वाले समय में बहुत सारी उम्मीदें हैं. क्योंकि ईशान एक शीर्ष क्रम के बल्लेबाज हैं, जबकि हार्दिक पंड्या उनके विपरीत निचले क्रम पर बल्लेबाजी करते हैं.'

Advertisement
Advertisement