IPL 2021, MI Vs RR Live Score राजस्थान की टीम ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ सिर्फ 90 रन ही बनाए थे. जिसे मुंबई इंडियंस ने बेहद आसानी से पार कर लिया और उसे प्वाइंट टेबल में फायदा हुआ है.
मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की है. सिर्फ 91 रनों का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम ने राजस्थान को 8 विकेट से हराया. मुंबई ने सिर्फ 9 ओवर्स के भीतर ही टारगेट को छू लिया था और ईशान किशन ने शानदार 25 बॉल में 50 रन बनाए.
MI win by 8 wickets.
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) October 5, 2021
कप्तान रोहित शर्मा के बाद बल्लेबाजी करने आए सूर्यकुमार यादव भी आउट हो गए हैं. सूर्या ने 8 बॉल पर 13 रन की तेज तर्रार पारी खेली. 91 रन का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम का स्कोर 56 रन पर दो विकेट हो गया है.
राजस्थान रॉयल्स को पहली सफलता मिल गई है, अच्छे टच में दिख रहे कप्तान रोहित शर्मा को चेतन सकारिया ने वापस भेजा है. रोहित शर्मा ने 22 रन बनाए और इस दौरान 2 छक्के मारे. इसी के साथ रोहित शर्मा के टी-20 क्रिकेट में 400 छक्के पूरे हो गए हैं.
A SI6⃣NATURE Hitman record 🔥💙
— Mumbai Indians (@mipaltan) October 5, 2021
Rohit Sharma becomes the first Indian batter to achieve this feat 🙌#OneFamily #MumbaiIndians #IPL2021 #RRvMI @ImRo45 pic.twitter.com/ZeLlhtkdid
सिर्फ 91 रन का पीछा करने उतरी मुंबई ने तेज शुरुआत की है. दो ओवर में बिना किसी विकेट के 14 रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा और ईशान किशन की जोड़ी क्रीज पर है, मुंबई की कोशिश अपने नेट रनरेट को मजबूत करने की भी है.
0 0 4 2 6 2
— Mumbai Indians (@mipaltan) October 5, 2021
Rohit announces his arrival to the crease in the very first over 😍#OneFamily #MumbaiIndians #IPL2021 #RRvMI
राजस्थान रॉयल्स का मुंबई इंडियंस के सामने शर्मनाक प्रदर्शन रहा है. मुंबई की शानदार गेंदबाजी के आगे राजस्थान पूरी तरह से फेल दिखी और 20 ओवर में सिर्फ 90 रन बना सकी. मुंबई को जीतने के लिए सिर्फ 91 रन की जरूरत है.
RR finish their innings at 90/9, lowest total batting first at Sharjah.
— Mumbai Indians (@mipaltan) October 5, 2021
आवाज वाढवा, पलटन 💙#OneFamily #MumbaiIndians #IPL2021 #RRvMI
राजस्थान की टीम मुंबई के सामने बुरे संकट में फंसी है. अभी टीम ने 80 का स्कोर भी पार नहीं किया है और अब 8 विकेट गिर चुके हैं. लंबे वक्त के बाद खेल रहे डेविड मिलर सिर्फ 15 रन बनाकर आउट हो गए हैं.
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) October 5, 2021
राजस्थान रॉयल्स के सामने अब 100 का स्कोर भी पार करना मुश्किल लग रहा है. श्रेयस गोपाल भी आउट हो गए हैं और उन्हें जसप्रीत बुमराह ने चलता किया है. राजस्थान का स्कोर सिर्फ 74 रन पर सात विकेट हो गया है.
मुंबई इंडियंस के खिलाफ राजस्थान के हाथ से मैच निकलता दिख रहा है. 15वें ओवर में सिर्फ 71 के स्कोर पर टीम के 6 विकेट गिर गए हैं. राहुल तेवतिया फिर एक बार फेल हुए हैं और सिर्फ 12 रन बनाकर आउट हुए.
😭😭😭
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) October 5, 2021
राजस्थान को लगातार झटके पर झटके लग रहे हैं. मुंबई के खिलाफ राजस्थान के 50 रन पर ही पांच विकेट गिर गए हैं. दस ओवर का खेल अभी भी बाकी है और अब डेविड मिलर, राहुल तेवतिया क्रीज़ पर हैं.
.@mipaltan are chipping away here in Sharjah! 🔥 🔥
— IndianPremierLeague (@IPL) October 5, 2021
NCN scalps his second wicket. 👍 👍
Glenn Phillips departs. #VIVOIPL #RRvMI
Follow the match 👉 https://t.co/0oo7MLqMNC pic.twitter.com/nyFYz5f1U3
न्यूजीलैंड के जिमी नीशम शानदार फॉर्म में दिख रहे हैं. कप्तान संजू सैमसन के बाद उन्होंने इन-फॉर्म शिवम दुबे को भी आउट कर दिया है. राजस्थान की टीम बैकफुट पर आ गई है और अबतक उसके चार विकेट गिर चुके हैं.
48/4. Dube edges one on to the stumps. 😭
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) October 5, 2021
राजस्थान की पारी लगातार लड़खड़ा रही है, दोनों ओपनर्स के बाद अब कप्तान संजू सैमसन भी सस्ते में वापस लौट गए हैं. संजू सैमसन सिर्फ 3 रन बना पाए और उन्हें जेम्स नीशाम ने आउट किया. 6.1 ओवर में ही राजस्थान के तीन विकेट हो गए हैं.
Match 51. 6.1: WICKET! S Samson (3) is out, c Jayant Yadav b Jimmy Neesham, 41/3 https://t.co/E491ZdPnq6 #RRvMI #VIVOIPL #IPL2021
— IndianPremierLeague (@IPL) October 5, 2021
राजस्थान रॉयल्स को मुंबई के खिलाफ पावरप्ले में डबल झटका लगा है. अच्छे टच में दिख रहे इवन लुईस भी आउट हो गए हैं. जसप्रीत बुमराह ने छठे ओवर में इवन लुईस को LBW आउट किया.
Match 51. 5.3: WICKET! E Lewis (24) is out, lbw Jasprit Bumrah, 41/2 https://t.co/E491ZdPnq6 #RRvMI #VIVOIPL #IPL2021
— IndianPremierLeague (@IPL) October 5, 2021
मुंबई इंडियंस को पहली सफलता मिली है. इन-फॉर्म बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल तूफानी शुरुआत के बाद आउट हो गए हैं. यशस्वी सिर्फ 12 रन ही बना पाए.
Match 51. 3.4: WICKET! Y Jaiswal (12) is out, c Ishan Kishan b Nathan Coulter-Nile, 27/1 https://t.co/E491ZdPnq6 #RRvMI #VIVOIPL #IPL2021
— IndianPremierLeague (@IPL) October 5, 2021
यशस्वी जायसवाल और इवन लुईस ने राजस्थान को तेज शुरुआत दिलवाई है. दूसरे ओवर में यशस्वी जायसवाल ने 15 रन बना डाले. अब मुंबई के सामने इस जोड़ी को तोड़ने की चुनौती है.
Yashasvi 🤝 𝟏𝟓 𝐫𝐮𝐧𝐬 𝐨𝐟𝐟 𝐭𝐡𝐞 𝐬𝐞𝐜𝐨𝐧𝐝 𝐨𝐯𝐞𝐫 🤝 Lewis
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) October 5, 2021
Match 51. 0.5: T Boult to Y Jaiswal, 4 runs, 6/0 https://t.co/E491ZdPnq6 #RRvMI #VIVOIPL #IPL2021
— IndianPremierLeague (@IPL) October 5, 2021
मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के मुकाबले में रोहित शर्मा ने टॉस जीता है और संजू सैमसन की राजस्थान को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है. दोनों टीमों में कुछ बदलाव भी किए गए हैं.
Team News
— IndianPremierLeague (@IPL) October 5, 2021
2⃣ changes for @rajasthanroyals as Shreyas Gopal & debutant Kuldip Yadav picked in the team.
2⃣ changes for @mipaltan as Ishan Kishan & Jimmy Neesham named in the team. #VIVOIPL #RRvMI
Follow the match 👉 https://t.co/0oo7MLqMNC
Here are the Playing XIs 🔽 pic.twitter.com/jEBlgFZd4R