CSK vs RCB Match आईपीएल रिकॉर्ड की बात करें, तो सीएसके और आरसीबी में अब तक 28 मुकाबले हो चुके हैं. चेन्नई ने 18 में बाजी मारी है, जबकि बेंगलुरु को 9 में जीत मिली. इस दौरान एक मैच बेनतीजा रहा. इस आईपीएल के पहले चरण में भी चेन्नई ने बेंगलुरु को 69 रनों से शिकस्त दी थी. पिछले 6 मैचों में चेन्नई ने आरसीबी पर चार जीत हासिल की है.
सीएसके ने 157 रनों के लक्ष्य को 18.1 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया. रैना 17 और धोनी 11 रन पर नाबाद रहे.
चेन्नई का चौथा विकेट गिर गया है. हर्षल पटेल ने अंबाति रायडू को पवेलियन भेज दिया है. डिविलियर्स ने रायडू का कैच पकड़ा. 133 के स्कोर पर सीएसके का चौथा विकेट गिरा है.
चेन्नई को तीसरा झटका लगा है. मोईन अली की छोटी और अच्छी पारी का अंत हो गया है. वह 18 गेंदों में 23 रन बनाकर आउट हो गए हैं. 118 के स्कोर पर सीएसके का तीसरा विकेट गिरा है. हर्षल पटेल ने मोईन का विकेट लिया है. 14वें ओवर की आखिरी गेंद पर मोईन आउट हुए.
आरसीबी ने मैच में वापसी की है. उसने लगातार दूसरे ओवर में विकेट हासिल किया है. ग्लेन मैक्सवेल ने फाफ डुप्लेसिस को आउट कर दिया है. 10वें ओवर की पहली गेंद पर मैक्सवेल ने विकेट लिया. फाफ 31 रन पर आउट हुए. सीएसके का स्कोर 71-2 है.
आरसीबी को पहली सफलता मिली है. युजवेंद्र चहल ने ऋतुराज गायकवाड़ को आउट कर दिया है. 71 के स्कोर पर आरसीबी का पहला विकेट गिरा है. कोहली ने उनका शानदार कैच पकड़ा. 9वें ओवर की दूसरी गेंद पर चहल ने विकेट लिया.
चेन्नई लक्ष्य का अच्छा पीछा कर रही है. उसने 5 ओवर में बिना किसी नुकसान 43 रन बना लिए हैं. गायकवाड़ 27 और डु प्लेसिस 14 रन पर खेल रहे हैं.
चेन्नई 157 रनों का पीछा करने उतर गई है. क्रीज पर फाफ डु प्लेसिस और ऋतुराज गायकवाड़ हैं. आरसीबी के लिए पहला ओवर मो सिराज ने किया. उनके इस ओवर में कुल 8 रन बने. 6 रन गायकवाड़ के बल्ले से और 2 रन फाफ के बल्ले से आए.
Looks like the pitch is slowing down. Time to put on a fight with the ball. 👊🏻#PlayBold #WeAreChallengers #IPL2021 #RCBvCSK pic.twitter.com/3CvKPd1KBp
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) September 24, 2021
चेन्नई ने आरसीबी को 156 रन पर रोक दिया है. ड्वेन ब्रावो ने आखिरी के ओवरों में कमाल की गेंदबाजी की. उन्होंने 4 ओवर में 3 विकेट झटके और 24 रन दिए. इसके अलावा शार्दुल ठाकुर ने 2 और दीपक चाहर के खाते में 1 विकेट आया. आरसीबी के लिए पडिक्कल ने सबसे ज्यादा 70 रन बनाए.
आरसीबी को चौथा झटका लगा है. टिम डेविड 1 रन बनाकर आउट हो गए हैं. दीपक चाहर ने उन्हें सुरेश रैना के हाथों कैच कराया. 150 के स्कोर पर आऱसीबी का ये विकेट गिरा है.
आरसीबी को दो गेंदों में दो झटके लगे हैं. 17वें ओवर की पांचवीं गेंद पर शार्दुल ठाकुर ने डिविलियर्स को आउट किया और अगले ही गेंद पर पडिक्कल को भी पवेलियन की राह दिखा दी. डिविलियर्स 12 और पडिक्कल 70 रन पर आउट हुए. 140 के स्कोर पर आरसीबी के ये दोनों विकेट गिरे हैं.
चेन्नई को पहली सफलता मिली है. ड्वेन ब्रावो ने विराट कोहली को आउट कर दिया है. जडेजा ने बाउंड्री पर कोहली का कैच पकड़ा. कोहली 41 गेंदों में 53 रन बनाकर आउट हुए. 111 के स्कोर पर आरसीबी का पहला विकेट गिरा है. चेन्नई को 14वें ओवर की दूसरी गेंद पर सफलता मिली है.
विराट कोहली ने भी अर्धशतक पूरा कर लिया है. उन्होंने 36 गेंदों में फिफ्टी पूरी की. वह 53 रन पर पहुंच चुके हैं. कोहली ने 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 50 रन पूरे किए. आरसीबी का स्कोर 13 ओवर में 111-0 है.
आरसीबी के युवा ओपनर देवदत्त पडिक्कल ने अर्धशतक जड़ा है. वह 54 रन बनाकर खेल रहे हैं. पडिक्कल ने 5 चौके और 2 छक्के जड़े हैं.
Bromance for the ages! 🤩#PlayBold #WeAreChallengers #IPL2021 #RCBvCSK pic.twitter.com/azKwhfYxmX
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) September 24, 2021
9 ओवर के बाद आरसीबी ने बिना किसी नुकसान के 82 रन बनाए हैं. कोहली 42 और पडिक्कल 38 रन पर खेल रहे हैं.
आरसीबी की पारी का पावरप्ले खत्म हो गया है. कोहली और पडिक्कल ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई है. दोनों ने 6 ओवर में 55 रन बटोरे हैं. कोहली 33 और पडिक्कल 21 रन पर खेल रहे हैं.
5 ओवर के बाद आरसीबी ने बिना किसी नुकसान के 46 रन बना लिए हैं. कोहली 27 और पडिक्कल 19 रन पर खेल रहे हैं. दोनों शानदार फॉर्म में दिख रहे हैं.
आरसीबी ने तेज शुरुआत की है. कोहली और देवदत्त पडिक्कल की जोड़ी ने पहले ओवर में ही तीन चौके जड़े हैं. दो चौके कोहली के बल्ले से और एक पडिक्कल के बल्ले से निकला है. चेन्नई की ओर से दीपक चाहर का ये ओवर महंगा रहा. इस ओवर में कुल 13 रन बने.
Toss News:@msdhoni has won the toss & @ChennaiIPL have elected to bowl against the @imVkohli-led @RCBTweets. #VIVOIPL #RCBvCSK
— IndianPremierLeague (@IPL) September 24, 2021
Follow the match 👉 https://t.co/2ivCYOWCBI pic.twitter.com/v3dmMlajnX
ये है दोनों टीमों की प्लेइंग 11
चेन्नई सुपर किंग्स- ऋतुराज गायकवाड़, फाफ डु प्लेसिस, मोईन अली, अंबाति रायडू, सुरेश रैना, एमएस धोनी (कप्तान), रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, जोश हेजलवुड.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु- विराट कोहली, (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, एस भरत, ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स, टिम डेविड, वानिंदु हसारंगा, हर्षल पटेल, मो.सिराज, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल.
चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.

🚨 Sandstorm Alert 🚨
— IndianPremierLeague (@IPL) September 24, 2021
Toss delayed in Sharjah by 10 mins! #VIVOIPL #RCBvCSK pic.twitter.com/tERTPwrpGx
चेन्नई ने मुंबई के खिलाफ युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ की 58 गेंदों पर 88 रनों की पारी से शानदार वापसी करके जीत दर्ज की थी. टीम के मुख्य बल्लेबाज फाफ डुप्लेसिस और मोईन अली खाता भी नहीं खोल पाए थे, जबकि अंबति रायडू रिटायर्ड हर्ट हो गए थे. अनुभवी सुरेश रैना और धोनी भी नहीं चल पाए थे, जिससे स्कोर चार विकेट पर 24 रन हो गया था.
लेकिन गायकवाड़ ने रवींद्र जडेजा और ड्वेन ब्रावो के साथ मिलकर टीम को छह विकेट पर 156 रनों के चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया था. इसके बाद दीपक चाहर और ब्रावो ने गेंदबाजी में भी अपना कमाल दिखाया और अपनी टीम को सीजन की छठी जीत दिलाई.
आरसीबी की टीम पिछले मैच की करारी शिकस्त को भुलाकर धोनी की अगुआई वाली सीएसके के खिलाफ लय में लौटने की कोशिश करेगी. आरसीबी जहां नए सिरे से शुरुआत करने उतरेगी, वहीं चेन्नई ने रविवार को मौजूदा चैम्पियन मुंबई इंडियंस के खिलाफ मनोबल बढ़ाने वाली जीत दर्ज की थी.