scorecardresearch
 

PMPL South Asia 2020: तीसरा हफ्ता, दूसरा दिन - तीसरा मैच जीते TSM Entity

PMPL South Asia 2020 - इस मैच के प्वाइंट्स की बात करें तो TSM ENITITY को टोटल 30 प्वाइंट्स मिले हैं. टोटल 10 किल्स किए हैं और प्लेस प्वाइंट्स 20 हैं. दूसरे नंबर पर MARCOS GAMING रहे हैं जिन्होंने ने टोटल 22 प्वाइंट्स हासिल किए हैं.

Advertisement
X
PMPL south asia 2020
PMPL south asia 2020

PMPL South Asia 2020 - आज तीसरे हफ्ते का दूसरा दिन है. तीसरा मैच इरैंगल में हुआ जो पबजी में अब तक का सबसे पॉपुलर मैप है. लीडरबोर्ड पर नंबर-2 की टीम TSM Entity ने इस मैच में जीत दर्ज की है.

इस मैच के लास्ट में तीन टीमें बची थीं. इनमें TSM Entity के दो प्लेयर्स थे, Maros Gaming और SynerGE के प्लेयर्स थे. TSM Entity के प्लेयर जोनैथन ने सूझ बूझ दिखाते हुए TSM Entity को शानदार जीत दिला दी है.

TSM के Jonathan को ही इस मैच में MVP मिला है जिन्होंने 7 किल्स किए हैं. ये पूरे टूर्नामेंट में अब तक अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. इस टीम ने अब लीडरबोर्ड में नंबर-1 से अपना गैप कम कर दिया है.

इस मैच के प्वाइंट्स की बात करें तो TSM ENITITY को टोटल 30 प्वाइंट्स मिले हैं. टोटल 10 किल्स किए हैं और प्लेस प्वाइंट्स 20 हैं. दूसरे नंबर पर MARCOS GAMING रहे हैं जिन्होंने ने टोटल 22 प्वाइंट्स हासिल किए हैं. टोटल किल्स 8 हैं, प्लेस प्वाइंट्स 14 हैं. तीसरे नंबर पर 17 प्वाइंट्स के साथ SynerGE है.

Advertisement

ये है इस गेम की स्टैंडिंग

oall_060520090641.jpg

इस टूर्नामेंट में है करोड़ों रूपये का प्राइज पूलPMPL South Asia 2020 में भारत की टॉप टीमों सहित बांग्लादेश और नेपाल की टीमें हिस्सा ले रही हैं. फाइनल प्राइज पूल की बात करें तो esportspubmobile पेज के मुताबिक इस टूर्नामेंट के लिए टोटल 138,500 (लगभग 1.4 करोड़ रुपये) का प्राइज है.

इस टूर्नामेंट में लीग स्टेज में टोटल पूल प्राइज $61,500 (लगभग 46 लाख रुपये) का प्राइज रखा गया है. लीग और फाइनल के प्राइज को मिल कर इस टूर्नामेंट की टोटल प्राइज मनी लगभग 1.51 करोड़ रुपये की हो जाती है.

Advertisement
Advertisement