scorecardresearch
 

WTC Final 2023 Ind vs Aus: ऑस्ट्रेलिया के ख‍िलाफ खेलेंगे दो स्प‍िनर्स? कप्तान रोहित शर्मा बोले- सभी 15 ख‍िलाड़ी तैयार रहें

Rohit Sharma PC WTC Final 2023: क्या टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के ख‍िलाफ 7 जून से शुरू हो रहे वर्ल्ड टेस्ट चैम्प‍ियनश‍िप के फाइनल में दो स्प‍िनर्स के साथ मैदान में उतरेगी? इस बात का जवाब कप्तान रोहित शर्मा ने दिया है.

Advertisement
X
Rohit Sharma (@BCCI)
Rohit Sharma (@BCCI)

Rohit Sharma on Two Spinners in WTC Final 2023: लंदन के ओवल मैदान में 7 जून से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैम्प‍ियनश‍िप का फाइनल मुकाबला होगा. इस धाकड़ मुकाबले के लिए टीम इंडिया का कॉम्ब‍िनेशन क्या होगा? इस बात का जवाब टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने दिया है. रोहित ने दो स्प‍िनर्स को ख‍िलाए जाने को लेकर अपना स्टैंड क्ल‍ियर किया है. 

रोहित ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा- हम दो स्पिनर्स को ख‍िलाए जाने के फैसले पर कल (7 जून) तक का इंतजार करेंगे. यह देखना होगा कि यहां की पिच हर दिन बदल रही है. टीम के सभी 15 ख‍िलाड़‍ियों को तैयार रहना चाहिए. मुझे भारतीय क्रिकेट को आगे ले जाने और ज्यादा से ज्यादा मैच और ये चैम्प‍ियनश‍िप जिताने का काम मिला है. हम इसीलिए खेलते हैं, ताकि कुछ खिताब और बड़ी सीरीज जीत सकें. 

गिल को किसी सलाह की जरूरत नहीं: रोहित शर्मा  

जब शुभमन गिल को लेकर रोहित से प्रेस कॉन्फ्रेंस में सवाल किया गया तो उन्होंने कह दिया कि उसे किसी सलाह की जरूरत नहीं है. उसने आईपीएल में बड़ी पारियां खेली हैं. टीम यह उम्मीद कर रही है कि वह पिच पर ज्यादा से ज्यादा समय बिताएगा. शुभमन बहुत ही कॉन्फ‍िडेंट प्लेयर है. 

Advertisement

मैं ज्यादा नहीं सोच रहा हूं, क्रिकेट एक्सपर्ट पर भी बोले हिटमैन 

रोहित ने इस दौरान यह भी कहा कि क्रिकेट एक्सपर्ट तमाम चीजों को लेकर बातें करते हैं, लेकिन पांच दिन के बाद ही इस बात का पता चल जाएगा कि किस टीम ने प्लेइंग कंडीशन्स का बेहतरीन तरीके से यूज किया है. पहली बार किसी आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे रोहित शर्मा ने कहा कि वह इस मैच को लेकर ज्यादा नहीं सोच रहे हैं. हिटमैन ने कहा कि ज्यादा सोचकर वह खुद के ऊपर ज्यादा प्रेशर नहीं लेना चाहते हैं. 

WTC फाइनल के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, केएस भरत (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जयदेव उनादकट, उमेश यादव, ईशान किशन (विकेटकीपर).

स्टैंडबाय खिलाड़ी: यशस्वी जायसवाल, मुकेश कुमार, सूर्यकुमार यादव.

क्लिक करें- 'ICC ट्रॉफी जीतने का प्रेशर...', WTC फाइनल से पहले द्रविड़ का बड़ा बयान

WTC फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लायन, टॉड मर्फी, माइकल नेसर, स्टीव स्मिथ (उप-कप्तान), मिचेल स्टार्क, डेविड वॉर्नर

Advertisement

स्टैंडबाय खिलाड़ी: मिचेल मार्श, मैथ्यू रेनशॉ.

भारत और ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड (ओवल में)
• भारत- 14 टेस्ट, 2 जीत, 5 हार, 7 ड्रॉ
• ऑस्ट्रेलिया- 38 मैच, 7 जीत, 17 हार, 14 ड्रॉ

भारत vs ऑस्ट्रेलिया टेस्ट रिकॉर्ड
कुल 106 मैच- भारत जीता 32, ऑस्ट्रेलिया जीता 44, 29 ड्रॉ, 1 टाई

वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के डिटेल्स:
• तारीख- 7 से 11 जून, 2023
• स्थान- द ओवल मैदान, लंदन
• टीमें- भारत और ऑस्ट्रेलिया
• रिजर्व डे- 12 जून

     

    Advertisement
    Advertisement