scorecardresearch
 

वर्ल्ड कप फाइनल: अब सबसे बड़े अंपायर ने ‘6’ रन पर खड़े किए सवाल, कहा- वो तो 5 रन थे

कई दिग्गजों ने बाउंड्री के आधार पर मैच का नतीजा आने पर सवाल किया. अब इसमें ICC के सर्वश्रेष्ठ अंपायर रह चुके साइमन टफेल का भी नाम जुड़ गया है.

Advertisement
X
खत्म नहीं हुआ वर्ल्डकप फाइनल का बवाल
खत्म नहीं हुआ वर्ल्डकप फाइनल का बवाल

वर्ल्डकप फाइनल 2019 भले ही इंग्लैंड ने जीत लिया हो, लेकिन इसपर खड़ा हुआ विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. रविवार को जो फाइनल हुआ, उसमें इंग्लैंड ने जीत दर्ज की और न्यूजीलैंड की हार हुई. कई दिग्गजों ने बाउंड्री के आधार पर मैच का नतीजा आने पर सवाल किया. अब इसमें ICC के सर्वश्रेष्ठ अंपायर रह चुके साइमन टफेल का भी नाम जुड़ गया है. उनका मानना है कि जिस ओवर थ्रो पर इंग्लैंड को 6 रन मिले थे, वो सिर्फ 5 ही रन होने चाहिए थे.

न्यूजीलैंड के अखबार 'द एज' से बात करते हुए साइमन टफेल ने कहा कि नियमों के हिसाब से देखा जाए तो यहां पर अंपायरों से चूक हुई है, क्योंकि जहां पर इंग्लैंड को 6 रन दिए गए वहां पर उन्हें सिर्फ पांच रन दिए जाने चाहिए थे. हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि सीधे तौर पर इस फैसले के लिए अंपायरों को ही जिम्मेदार ठहरा देना बिल्कुल गलत होगा.

Advertisement

साइमन टफेल ने कहा कि उस वक्त जो मोड़ था वो काफी नाजुक था, ऐसे में अंपायरों का ध्यान बल्लेबाज कहां दौड़ रहा वहां नहीं, बल्कि गेंद कहां से उठ रही है- वहां पर था. हालांकि टीवी रिप्ले में बल्लेबाजों की दौड़ पर ध्यान गया.

आपको बता दें कि साइमन टफेल की गिनती क्रिकेट की दुनिया के सबसे बड़े अंपायरों में से होती रही है. हालांकि, अब वह अंतरराष्ट्रीय मैचों में अंपायरिंग नहीं करते हैं. लेकिन ICC की उस कमेटी का हिस्सा है जो क्रिकेट के नियम बनाती है. साइमन टफेल पांच बार ICC के अंपायर ऑफ द ईयर बन चुके हैं.

क्या कहता है क्रिकेट का नियम?

साइमन टफेल के इस बयान के बाद इस मुद्दे पर बहस फिर से तेज हो गई है. अब अगर ICC की रूलबुक उठाएं और नियमों को देखें, तो देखिए क्या नतीजा निकलता है.

नियम संख्या 19.8: ओवरथ्रो या फील्डर के द्वारा जानबूझ कर दिया गया रन

-    पेनल्टी का कोई भी रन दोनों टीमों को दिया जाता है.

-    अगर थ्रो फेंकने के वक्त तक बल्लेबाज रन पूरा करने के लिए दौड़ता है, तो वह रन बाउंड्री या ओवरथ्रो के साथ जोड़ा जाएगा.

दरअसल, जिस बॉल को लेकर विवाद हो रहा है. वो इंग्लैंड के पारी के आखिरी ओवर की चौथी गेंद है. इस गेंद पर बल्लेबाजी कर रहे बेन स्टोक्स ने शॉट मारा और दो रन के लिए दौड़ पड़े, इसी बीच मार्टिन गप्टिल ने कीपर की तरफ थ्रो किया, जो सीधा स्टोक्स के बल्ले पर लगी. उनके बल्ले पर लगकर ये गेंद सीधा बाउंड्री के पार चली गई और इंग्लैंड को 6 रन (2+4) मिले. इसी रन के बाद इंग्लैंड की टीम खुद को सुपर ओवर की स्थिति तक ला पाई. बाद में सुपर ओवर टाई हुआ और बाउंड्री के आधार पर इंग्लैंड वर्ल्ड चैम्पियन बन गई.

Advertisement
Advertisement