आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में आज (19 नवंबर) भारत और ऑस्ट्रेलिया की टक्कर होनी है. यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा. भारतीय टीम की कोशिश तीसरी बार वर्ल्ड चैम्पियन बनने की होगी. वहीं ऑस्ट्रेलिया छठी बार टाइटल जीतने के लिए पूरा जोर लगाएगा. भारत ने अबतक एक चैम्पियन की तरह खेल दिखाया है और उसने लगातार दस मैच जीते हैं. वहीं ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआत दो मैच हारने के बाद शानदार वापसी करते हुए लगातार आठ मैचों में विजय हासिल की है.
भारत की प्लेइंग-11 में होगा बदलाव?
फाइनल मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अपनी मजबूत प्लेइंग-11 के साथ मैदान में उतरना चाहेंगे. ये देखना होगा कि भारत इस मैच में कोई बदलाव करता है या नहीं. अहमदाबाद में काली मिट्टी से बनी पिच पर धीमा टर्न मिल सकता है, लेकिन भारत की ओर से रविचंद्रन अश्विन को तीसरे स्पिनर के तौर पर उतारने की संभावना नजर नहीं आती. जब ग्रुप स्टेज में भारत-ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला हुआ था तो रविचंद्रन अश्विन भी प्लेइंग-11 का हिस्सा थे. हालांकि वह चेपॉक का मैदान था, जहां की पिच स्पिनर्स के काफी मुफीद मानी जाती है.
Behind those iconic photos, some fun-filled ones 🤩#CWC23 #INDvAUS pic.twitter.com/u7NYd3Q7KV
— ICC (@ICC) November 18, 2023
सेमीफाइनल मुकाबले में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज काफी महंगे साबित हुए थे और 9 ओवरों में 74 रन लुटाए थे. प्रसिद्ध कृष्णा के रूप में भारत के पास सिराज का विकल्प मौजूद हैं, लेकिन कप्तान रोहित शायद ही विनिंग कॉम्बिनेशन से छेड़छाड़ करें. वैसे भारतीय टीम ने पिछले छह मैचों में जो प्लेइंग-11 उतारा, उसने काफी जबरदस्त प्रदर्शन किया है. ऐसे में प्लेइंग-11 में अगर कोई बदलाव ना हो तो हैरानी की बात नहीं होगी. यानी रोहित पुराना फॉर्मूला ही इस मैच में उपयोग कर सकते हैं.
टॉस जीतकर बैटिंग लेना चाहेंगे रोहित?
फाइनल में रोहित शर्मा यदि टॉस जीतते हैं तो वह पहले बल्लेबाजी करने का फैसला ले सकते हैं, ताकि विपक्षी टीम पर दबाव बनाया जा सके. वैसे भी स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और खुद कप्तान रोहित जबरदस्त फॉर्म में हैं. रोहित ने मौजूदा वर्ल्ड कप में अबतक 10 मैचों में 55 के एवरेज से 550 रन बनाए हैं. वहीं विराट 10 मैच खेलकर 101.57 की औसत से सबसे ज्यादा 711 रन बना चुके हैं.
यही नहीं शुभमन गिल, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर ने भी जबरदस्त पारियां खेली हैं. एडम जाम्पा और ग्लेन मैक्सवेल जब गेंदबाजी करेंगे तो श्रेयस का रोल काफी अहम होगा. भारत के गेंदबाजों की अगर बात करें तो जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने मिलकर 54 विकेट लिए हैं. कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा ने भी बीच के ओवरों में शानदार प्रदर्शन किया है.
ऑस्ट्रेलिया को हल्के में नही ले सकता भारत
‘सैंडपेपर’ विवाद के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम की संस्कृति में आमूलचूल बदलाव आया. टीम ने किसी भी कीमत पर जीत की संस्कृति छोड़ दी लेकिन जीतना नहीं भूली है. पांच बार की यह विश्व चैम्पियन टीम बड़े मुकाबलों की टीम है और संभवत: एकमात्र टीम है जो भारत पर काफी दबाव डाल सकती है.
Five match-ups, 10 game changers 😲
— ICC (@ICC) November 18, 2023
The destiny of the #CWC23 Final could well be decided by these epic face-offs on the field 👊
👉 https://t.co/Xb9lHaDeQs pic.twitter.com/bWYPWTfykB
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस को पता है कि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एक लाख 30 हजार दर्शक भारत की हौसलाअफजाई के लिए मौजूद होंगे, लेकिन इस बात से उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा कि उनकी टीम ने इस साल भारत में एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला जीती थी. फाइनल मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया भी शायद ही अपनी प्लेइंग-11 में कोई बदलाव करे.
ओवरऑल वर्ल्ड कप में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 13 मैच खेले गए हैं, जिसमें भारत सिर्फ पांच मैच जीत पाया है. हालांकि जब पिछली बार दोनों टीमें टकराई थीं, तो भारत ने छह विकेट से बाजी मारी. अब फाइनल में इस पुराने आंकड़े का कोई खास महत्व नहीं रहने वाला है. फाइनल में जो टीम प्रेशर में अच्छा खेलेगी, वो चैम्पियन बनेगी.
भारत की संभावित प्लेइंग 11: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.
ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग-11: डेविड वॉर्नर, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, एडम जाम्पा.