scorecardresearch
 

Virat Kohli Test Captaincy: कोहली की जगह कौन होगा टेस्ट कप्तान, जानिए BCCI अधिकारी ने क्या कहा

विराट कोहली के टेस्ट टीम की कप्तानी से शनिवार (15 जनवरी) को ही इस्तीफा दे दिया है. इसके बाद से ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने नए कप्तान की तलाश शुरू कर दी है...

Advertisement
X
Virat kohli and Rohit Sharma (Twitter)
Virat kohli and Rohit Sharma (Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कोहली ने टेस्ट की कप्तानी से इस्तीफा दिया
  • रोहित या राहुल हो सकते हैं अगले टेस्ट कप्तान

विराट कोहली के टेस्ट टीम की कप्तानी से शनिवार (15 जनवरी) को ही इस्तीफा दे दिया है. इसके बाद से ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने नए कप्तान की तलाश शुरू कर दी है. हालांकि अभी भाारतीय टीम को अगली टेस्ट सीरीज फरवरी के आखिर में खेलना है. ऐसे में बोर्ड को ज्यादा जल्दी नहीं है.

रोहित की कप्तानी में धोनी की स्टाइल

पीटीआई ने बीसीसीआई सूत्रों के हवाले से बताया है कि यदि तीनों फॉर्मेट में एक ही कप्तान पर सहमति बनती है, तो यह सभी जानते हैं कि किसका नाम आगे आएगा. तीनों फॉर्मेट में रोहित शर्मा बेस्ट परफॉर्मर हैं और अनुभवी भी हैं. आईपीएल में उनकी कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने 5 बार खिताब जीते. रोहित की कप्तानी को महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी के स्टाइल के आसपास ही देखा जाता रहा है.

द्रविड़ का सपोर्ट मिल सकता है केएल राहुल को

हालांकि केएल राहुल को उनकी उम्र के लिहाज से फायदा मिल सकता है. उनमें लंबे समय तक के लिए एक बड़ा कप्तान देखा जा सकता है. यह भी संभावना है कि कोच राहुल द्रविड़ का सपोर्ट भी उनको मिल सकता है. वहीं, फिटनेस और ज्यादा उम्र के बावजूद रोहित शर्मा को सभी फॉर्मेट में उनके बेस्ट परफॉर्मेंस का फायदा मिल सकता है.

Advertisement

टेस्ट चैम्पियनशिप में अनुभवी खिलाड़ी कप्तान रहे

बीसीसीआई के सीनियर अधिकारी ने कहा कि भारतीय बोर्ड जब तक एक अच्छे और लॉन्ग टाइम कैप्टन को लेकर सुनिश्चित नहीं हो जाता है, तब तक रोहित शर्मा को एक ब्रिज की भूमिका निभाना चाहिए. मौजूदा आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप को लेकर सीरियर रहना चाहिए. इसमें किसी अनुभवी खिलाड़ी के हाथ में ही कमान सौंपनी चाहिए, जिसकी कप्तानी पर किसी को शक न हो.

अगली टेस्ट सीरीज में काफी टाइम

भारतीय क्रिकेट टीम को आगामी टेस्ट सीरीज श्रीलंका के खिलाफ अपने ही घर में खेलना है. इस दो टेस्ट की सीरीज का पहला मैच 25 फरवरी से बेंगलुरु में और दूसरा टेस्ट 5 मार्च से मोहाली में होना है. ऐसे में बीसीसीआई को अभी टेस्ट टीम की कप्तानी पर फैसला लेने के लिए काफी समय है. फिलहाल, भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ उसी के घर में तीन वनडे की सीरीज खेलना है. इस सीरीज का पहला मैच 19 जनवरी को होगा. इस वनडे सीरीज में चोटिल रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में केएल राहुल ही कमान संभालते दिखेंगे.

धोनी के बाद ही कोहली को कप्तानी मिली

धोनी ने 30 दिसंबर 2014 को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया था. इसके बाद उनके ही कहने पर कोहली को कप्तानी सौंपी गई थी. इसके बाद ही कोहली भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान बने. उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने 68 में से सबसे ज्यादा 40 टेस्ट जीते हैं. उनके बाद धोनी का नाम है, जिनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने 60 में से 27 टेस्ट जीते थे. हाल ही में साउथ अफ्रीका दौरे पर विराट कोहली की कप्तानी में ही भारतीय टीम को तीन टेस्ट की सीरीज में 1-2 से हार झेलनी पड़ी. हालांकि सीरीज का दूसरा टेस्ट चोट के चलते कोहली नहीं खेल पाए थे.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement