scorecardresearch
 

अब सहवाग और पीटी उषा चुनेंगे खेल रत्न और अर्जुन अवॉर्डी

सहवाग और पी. टी. उषा को इस साल खेल रत्न और अर्जुन पुरस्कार के चयन के लिए गठित 12 सदस्यीय समिति में शामिल किया गया है.

Advertisement
X
वीरेंद्र सहवाग
वीरेंद्र सहवाग

भारत के पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग अब उस कमेटी का हिस्सा हैं, जो खेल रत्न अवॉर्ड और अर्जुन अवॉर्ड पाने वाले खिलाड़ियों का चुनाव करेगी. उनके साथ-साथ पूर्व दिग्गज एथलीट पीटी उषा भी इस कमेटी का हिस्सा होंगी.सहवाग और पी. टी. उषा को इस साल खेल रत्न और अर्जुन पुरस्कार के चयन के लिए गठित 12 सदस्यीय समिति में शामिल किया गया है.

रिटायर्ड जस्टिस सी. के. ठक्कर इस समिति के अध्यक्ष होंगे. इस साल के पुरस्कार विजेताओं का चयन करने के लिए समिति की 3 अगस्त को बैठक होगी. समिति के अन्य सदस्यों में मुकुंद किलेकर (मुक्केबाजी), सुनील डबास (कबड्डी), एम. आर. मिश्रा (पत्रकार), एस कन्नन (पत्रकार), संजीव कुमार (पत्रकार), लता माधवी (परा एथलीट), अनिल खन्ना (खेल प्रशासक), इंजेती श्रीवास्तव (महानिदेशक साई) और राजवीर सिंह (संयुक्त सचिव खेल मंत्रालय) शामिल हैं.

Advertisement

इसके अलावा देश को पीवी सिंधु, सायना नेहवाल, किदांबी श्रीकांत और पी. कश्यप जैसे खिलाड़ी देने वाले कोच पुल्लेला गोपीचंद को भी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है. गोपीचंद द्रोणाचार्य और ध्यानचंद अवॉर्ड की कमेटी में चुने गए हैं. गोपीचंद के साथ पूर्व वर्ल्ड चैंपियन बिलियर्ड्स प्लेअर पंकज अडवाणी को भी कमेटी का हिस्सा बनाया गया है.

 

 

Advertisement
Advertisement