भारत के पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग अब उस कमेटी का हिस्सा हैं, जो खेल रत्न अवॉर्ड और अर्जुन अवॉर्ड पाने वाले खिलाड़ियों का चुनाव करेगी. उनके साथ-साथ पूर्व दिग्गज एथलीट पीटी उषा भी इस कमेटी का हिस्सा होंगी.सहवाग और पी. टी. उषा को इस साल खेल रत्न और अर्जुन पुरस्कार के चयन के लिए गठित 12 सदस्यीय समिति में शामिल किया गया है.
Virendra Sehwag and PT Usha named in Committee to pick Khel Ratna and Arjuna Awardees.
— ANI (@ANI_news) 27 July 2017
रिटायर्ड जस्टिस सी. के. ठक्कर इस समिति के अध्यक्ष होंगे. इस साल के पुरस्कार विजेताओं का चयन करने के लिए समिति की 3 अगस्त को बैठक होगी. समिति के अन्य सदस्यों में मुकुंद किलेकर (मुक्केबाजी), सुनील डबास (कबड्डी), एम. आर. मिश्रा (पत्रकार), एस कन्नन (पत्रकार), संजीव कुमार (पत्रकार), लता माधवी (परा एथलीट), अनिल खन्ना (खेल प्रशासक), इंजेती श्रीवास्तव (महानिदेशक साई) और राजवीर सिंह (संयुक्त सचिव खेल मंत्रालय) शामिल हैं.
इसके अलावा देश को पीवी सिंधु, सायना नेहवाल, किदांबी श्रीकांत और पी. कश्यप जैसे खिलाड़ी देने वाले कोच पुल्लेला गोपीचंद को भी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है. गोपीचंद द्रोणाचार्य और ध्यानचंद अवॉर्ड की कमेटी में चुने गए हैं. गोपीचंद के साथ पूर्व वर्ल्ड चैंपियन बिलियर्ड्स प्लेअर पंकज अडवाणी को भी कमेटी का हिस्सा बनाया गया है.
Pulela Gopichand and Pankaj Advani named in committee to pick Dronacharya and Dhyan Chand awardees
— ANI (@ANI_news) 27 July 2017