scorecardresearch
 

हैदराबाद में कोहली के नाम हो सकते हैं ये दो रिकॉर्ड्स

अगर कोहली दिलशान का रिकॉर्ड तोड़ देते हैं तो वो टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने की सूची में दूसरे नंबर पर पहुंच जाएंगे. न्यूजीलैंड के धाकड़ बल्लेबाज ब्रैंडम मैक्कुलम ने 2140 रन बनाए हैं.

Advertisement
X
विराट कोहली
विराट कोहली

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे और आखिरी टी-20 मुकाबले में हर किसी की निगाहें टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली पर होंगी. कप्तान कोहली जब भी मैदान पर उतरते हैं कोई न कोई रिकॉर्ड उनका इंतजार कर रहा होता है. हैदराबाद का राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम कप्तान विराट कोहली के दो रिकॉर्ड्स का गवाह बन सकता है. ऐसे में एक बार फिर से मैदान के हर कोने से विराट कोहली के नाम की गूंज सुनाई देगी.

क्या कोहली तोड़ेंगे दिलशान का रिकॉर्ड?

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली श्रीलंका के पूर्व सलामी बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान का रिकॉर्ड तोड़ने से 37 रन दूर हैं. दिलशान ने 2006 से लेकर 2016 तक 80 मुकाबले खेले. जिसमें उन्होंने 120.54 की स्ट्राइक रेट के साथ 1889 रन बनाए. दिलशान एक शतक और 13 अर्धशतक भी जमा चुके हैं.

Advertisement

क्या कोहली पीछे छोड़ेंगे दिलशान को

वहीं कोहली ने 52 टी-20 मुकाबलों में 136.17 के स्ट्राइक रेट के साथ 1852 रन बनाए हैं. कोहली अब तक टी-20 में कोई शतक नहीं लगा सके हैं. उन्होंने 17 अर्धशतक जड़े  हैं. अगर कोहली दिलशान का रिकॉर्ड तोड़ देते हैं, तो वो टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे नंबर पर पहुंच जाएंगे. न्यूजीलैंड के धाकड़ बल्लेबाज ब्रैंडम मैक्कुलम ने 2140 रन बनाए हैं. जो पहले नंबर पर काबिज हैं.

जो रूट को पीछे छोड़ेंगे कोहली

कोहली साल 2017 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में इंग्लैंड बल्लेबाज जो रूट को पीछे छोड़ सकते हैं. रूट ने इस साल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को मिलाकर कुल 30 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने 63.69 की औसत से 1855 रन बनाए हैं. इस सीजन रूट ने चार शतक और 12 अर्धशतक बनाए हैं. वहीं विराट कोहली ने इस साल 37 मुकाबलों में हिस्सा लिया है. जिसमें उन्होंने 57.53 की औसत से 1841 रन बनाए. उन्होंने छह शतक और 8 अर्धशतक लगाए हैं. कोहली सिर्फ 15 रन दूर हैं सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में.

कौन मारेगा बाजी?

दूसरे मुकाबले में कप्तान कोहली अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे. ऐसे में उनसे इस बार बड़ी पारी की दरकार होगी. तीन टी ट्वेटी मैच की सीरीज में दोनों ही टीमें एक-एक मुकाबला जीती हैं. ऐसे में दोनों जीत के लिए पूरा जोर लगाएंगी.

Advertisement
Advertisement