scorecardresearch
 

कोहली के इस रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाए वार्नर, तीसरी बार चूके

वार्नर ने आईपीएल 12 में सबसे ज्यादा 692 रन बनाए हैं. उनके अलावा सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में केएल राहुल 520 रन के साथ दूसरे नंबर पर हैं. इनके अलावा आंद्रे रसेल 486 रन के साथ तीसरे नंबर पर, शिखर धवन 451 रन के साथ चौथे नंबर पर और विराट कोहली 448 रन के साथ 5वें नंबर पर हैं.

Advertisement
X
वार्नर (तस्वीर- BCCI)
वार्नर (तस्वीर- BCCI)

सनराइजर्स हैदराबाद टीम के ताबड़तोड़ बल्लेबाज डेविड वार्नर आगामी क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए अपने देश ऑस्ट्रेलिया रवाना हो गए हैं. आईपीएल के मौजूदा सीजन में सबसे ज्यादा रन (अब तक) बनाने वाले वार्नर वतन वापसी के साथ ही एकबड़े आईपीएल रिकॉर्ड से भी चूक गए.

वार्नर ने आईपीएल 12 में सबसे ज्यादा 692 रन बनाए हैं. उनके अलावा सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में के एल राहुल 520 रन के साथ दूसरे नंबर पर हैं. इनके अलावा आंद्रे रसेल 486 रन के साथ तीसरे नंबर पर, शिखर धवन 451 रन के साथ चौथे नंबर पर और विराट कोहली 448 रन के साथ 5वें नंबर पर हैं.

इस आईपीएल में वार्नर ने कुल 9 अर्धशतक लगाए हैं लेकिन वो एक आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने के विराट कोहली के रिकॉर्ड को तोड़ने से चूक गए. अगर वो ऑस्ट्रेलिया नहीं लौटते तो बाकी के मैचों में कोहली का रिकॉर्ड तोड़ सकते थे.

Advertisement

विराट कोहली ने 2016 के आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा 12अर्धशतक लगाए थे. कोहली का यह रिकॉर्ड अभी तक कोई नहीं तोड़ पाया है. हालांकि, यह माना जा रहा था कि डेविड वार्नर कोहली के इस रिकॉर्ड को इस आईपीएल के सीजन में ध्वस्त कर देंगे लेकिन उनकी वतन वापसी के बाद यह बात भी यहीं खत्म हो गई है.

आईपीएल में एक सीजन में सबसे ज्यादा अर्धशतक बनाने वाले खिलाड़ी...

विराट कोहली- 11 (2016)

डेविड वार्नर- 9 (2019)*

डेविड वार्नर- 9 (2016)

केन विलियमसन - 8 (2018)

क्रिस गेल - 8 (2012)

डेविड वार्नर - 7 (2015)

एबी डिविलियर्स - 7 (2016)

वार्नर की वापसी के बाद टीम के खिलाड़ियों और सहायक स्टाफने कहा कि वार्नर की कमी खलेगी. दक्षिण अफीका में पिछले साल गेंद से छेड़छाड़ के मामले में एक साल का प्रतिबंध पूरा करने के बाद वार्नर को ऑस्ट्रेलिया की 15 सदस्यीय विश्व कपटीम में शामिल किया गया है.

वार्नर ने ट्वीट किया, ‘इस सत्र में ही नहीं बल्कि पिछले साल भी सनराइजर्स परिवार से मिले समर्थन का आभार व्यक्त करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं. मुझे लंबे समय तक इंतजार करना पड़ा लेकिन वापसी शानदार रही.’

Advertisement
Advertisement