scorecardresearch
 

BCCI का पैसा है भारतीय खिलाड़ियों के अच्छे प्रदर्शन का राज: अरविंदा डी सिल्वा

अरविंदा डीसिल्वा ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में टीम इंडिया की कामयाबी के पीछे बीसीसीआई का आर्थिक रूप से मजबूत होना भी है. आईपीएल ने भारतीय टीम और उसके बोर्ड के विकास में काफी योगदान दिया है.

Advertisement
X
विराट कोहली, एमएस धोनी और कुलदीप यादव
विराट कोहली, एमएस धोनी और कुलदीप यादव

टीम इंडिया टेस्ट क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है, उसके बल्लेबाज लगातार रन बना रहे हैं और उसके गेंदबाज विकेट ले रहे हैं इसके पीछे की एक वजह बीसीसीआई का पैसा भी है. श्रीलंका के पूर्व कप्तान अरविंदा डीसिल्वा का कुछ ऐसा ही मानना है. विजडन इंडिया को दिए इंटरव्यू में अरविंदा डीसिल्वा ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में टीम इंडिया की कामयाबी के पीछे बीसीसीआई का आर्थिक रूप से मजबूत होना भी है. आईपीएल ने भारतीय टीम और उसके बोर्ड के विकास में काफी योगदान दिया है.

अरविंद डीसिल्वा ने कहा कि आईपीएल की वजह से ही भारतीय खिलाड़ियों को बड़े-बड़े खिलाड़ियों के खिलाफ खेलने का अनुभव और विश्वास पैदा हुआ. भारतीय क्रिकेट बोर्ड इसीलिए सभी खिलाड़ियों को आईपीएल में ला पाया क्योंकि उसके पास पैसा था. क्रिकेट के लिए ये अच्छी बात है कि खिलाड़ियों को बड़े मंच पर खेलने का मौका मिलता है और वो अच्छा प्रदर्शन करते हैं.

Advertisement

यही नहीं आईपीएल के दौरान सभी टीमों के साथ बड़े-बड़े कोच जुड़े होते हैं, जिससे खिलाड़ियों का टैलेंट जल्दी निखर जाता है. आईपीएल की वजह से भारतीय क्रिकेट का विकास हुआ है. टीम इंडिया की मौजूदा स्थिति पर डीसिल्वा ने कहा कि सुनील गावस्कर और कपिल देव ने जो किया था उसकी वजह से सचिन तेंदुलकर और एम एस धोनी को मदद मिली जो भारतीय क्रिकेट को अलग ही स्तर पर ले गए.

एम एस धोनी ने वर्ल्ड कप जीता और उसकी वजह से विराट कोहली को मदद मिली है. वैसे आपको बता दें विराट कोहली ने जब से टीम इंडिया की कप्तानी संभाली है, वो भारत के पिछले सभी कप्तानों को पछाड़ते जा रहे हैं. विराट की कप्तानी में टीम इंडिया लगातार 8 टेस्ट सीरीज जीत चुकी है. श्रीलंका में भी उसने जीत का इतिहास रच दिया है.

 

Advertisement
Advertisement