कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में 27 सितंबर से दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम 3 स्पिनर के साथ उतरेगी, या तीन तेज गेंदबाजों के साथ उतरेगी..? इस बात पर एक बार फिर सस्पेंस बरकरार है. दरअसल, टीम इंडिया के असिस्टेंट कोच ने मैच से हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम कॉम्बिनेशन को लेकर कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया.
भारतीय टीम के असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर ने मैच से हुई पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'पिच का नेचर और मैच में सुबह की कंडीशन्स इस बात का निर्णय करेंगी कि प्लेइंग इलेवन कैसी होगी.'
उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ (UPCA) ने गुरुवार से शुरू होने वाले मैच के लिए दो पिचें तैयार की हैं. कप्तान रोहित शर्मा और कोच गौतम गंभीर ने ग्रीन पार्क स्टेडियम में मैच की पूर्व संध्या पर ऑप्शन प्रैक्टिस सेशन के दौरान दोनों पिचों का निरीक्षण किया. पहले दिन और तीसरे दिन बारिश की भविष्यवाणी की गई है.
भारत ने चेन्नई में दो स्पिनर और तीन तेज गेंदबाजों के साथ खेलने उतरे था. अगर भारत कानपुर में तीन स्पिनरों के साथ खेलने का विकल्प चुनता है, तो अतिरिक्त स्पिनर अक्षर पटेल या कुलदीप यादव में से कोई एक हो सकता है.
यह पूछे जाने पर कि क्या कुलदीप को घरेलू मैदान पर खेलने का मौका मिलेगा? इस पर नायर ने कोई स्पष्ट उत्तर नहीं दिया. नायर ने गुरुवार को प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो मुझे अभी तक नहीं पता कि हम किस पिच पर खेलने जा रहे हैं. दोनों पिचें काफी अच्छी लग रही हैं. कानपुर में अक्सर अच्छी पिचें होती हैं. मुझे अभी उछाल के बारे में पता नहीं है.'

नायर ने कहा- मौसम और कंडीशन्स को देखते हुए यह दिलचस्प होने वाला है कि जब हम सुबह मैदान पर उतरेंगे तो सिचुएशन कैसी होंगी? बहुत कुछ इस बात पर निर्भर करेगा क्योंकि जैसा कि आप जानते हैं कि टेस्ट विकेट में पिच और कंडीशन्स एक बड़ा कारक हो सकती हैं.
हमारे लिए पिच या परिस्थितियों पर निर्णय लेना या किसी तरह की सोच प्रक्रिया करना अभी बहुत जल्दी है, लेकिन हम उम्मीद कर रहे हैं कि 27 सितंबर को मैदान में धूप होगी. वहीं, कानपुर में बादल नहीं छाए रहेंगे. नायर ने यह भी कहा कि सभी खिलाड़ी उपलब्ध, फिट और खेलने के लिए तैयार हैं.
📍 Kanpur#TeamIndia hit the ground running ahead of the 2nd #INDvBAN Test 🙌@IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/EMPiOa8HII
— BCCI (@BCCI) September 26, 2024
2021 में आखिरी टेस्ट में क्या हुआ था?
2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर में खेले गए आखिरी टेस्ट में भारत ने अश्विन, जडेजा और अक्षर के रूप में तीन स्पिनरों को उतारा था. जो 2016 के बाद से इस मैदान पर खेला गया पहला टेस्ट था, तब भी यह टेस्ट मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ ही खेला गया था. उन दोनों टेस्ट में एक बात समान थी कि दोनों ही पांच दिन तक चले थे. 2016 में भारत ने आराम से जीत दर्ज की थी, जबकि 2021 में न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने खेल को ड्रॉ कराने के लिए गजब की जीवटता दिखाई थी.
कानपुर के ग्रीनपार्क में भारत के आंकड़े
1952 में कानपुर के ग्रीनपार्क में सबसे पहले कोई टेस्ट मैच खेला गया था. तब से अब तक यहां कुल 23 टेस्ट मैच खेले गए हैं. इन 23 मैचों में भारतीय टीम ने 7 मुकाबले यहां जीते हैं. वहीं 3 मुकाबलों में उसे हार मिली है. वहीं 13 मैच ड्रॉ रहे हैं. बांग्लादेश की टीम कानपुर के मैदान में पहली बार कोई टेस्ट मैच खेलने उतर रही है.
टीम इस प्रकार हैं-
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, यश दयाल.
बांग्लादेश: नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), महमूदुल हसन जॉय, जाकिर हसन, शादमान इस्लाम, मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), शाकिब अल हसन, लिटन कुमार दास, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, नईम हसन, नाहिद राणा, हसन महमूद, तस्कीन अहमद, सैयद खालिद अहमद, जाकर अली अनिक.