टी20 वर्ल्ड कप 2022 के आगाज में अब तीन हफ्ते से भी कम का समय बचा हुआ है. अबकी बार टी20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलियाई जमीं पर आयोजित होना है. वैसे तो टी-20 वर्ल्डकप की शुरुआत 16 अक्टूबर से ही हो जाएगी, लेकिन रोमांच की शुरुआत 22 अक्टूबर से होगी जब सुपर-12 मुकाबलों का आगाज होगा. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से करेगी..
टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 2007 में हुई थी और अबतक कुल सात बार टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन हो चुका है. इन सात टी20 वर्ल्ड कप के दौरान टीमों एवं खिलाड़ियों ने ढेरों रिकॉर्ड्स बनाए. कुछ ऐसे रिकॉर्ड भी हैं जिन्हें तोड़ पाना मुश्किल साबित हो सकता है. आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ रिकॉर्ड्स के बारे में जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे.
क्लिक करें- टी-20 वर्ल्डकप से जुड़ी पूरी जानकारी, कब-कहां होंगे मैच, कैसे देख पाएंगे, जानें सबकुछ
सबसे तेज शतक एवं सबसे ज्यादा सिक्स: टी20 वर्ल्ड कप में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड कैरेबियाई बैटर क्रिस गेल के नाम है. साल 2016 के विश्व कप में गेल ने इंग्लैंड के खिलाफ मात्र 48 गेंदों में अपना शतक पूरा किया था. टी20 विश्व कप की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के ही नाम है.
क्रिस गेल ने जब 2016 के विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ शतक लगाया था, तब उन्होंने रिकॉर्ड 11 छक्के लगाए. खास बात यह है टी20 वर्ल्ड कप में अबतक सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के ही नाम पर है. गेल ने वर्ल्ड कप के कुल 33 मैचों में 63 छ्क्के जड़े हैं.
सबसे तेज अर्धशतक- भारतीय बल्लेबाज युवराज सिंह ने 2007 के विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर में लगातार 6 छक्के लगाए थे. इस पारी के दौरान युवराज ने महज 12 बॉल में अर्धशतक पूरा कर लिया था, जो टी20 वर्ल्ड कप ही नहीं इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में भी किसी बल्लेबाज की सबसे तेज फिफ्टी है.

एक सीजन में सर्वाधिक रन: स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के नाम एक टी20 विश्व कप में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड है. कोहली ने साल 2014 के टी20 विश्व कप में 6 मैचों में 106.33 के शानदार एवरेज से 319 रन बनाए थे. इस दौरान उनके बल्ले से 4 अर्धशतक निकले थे. श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर तिलकरत्ने दिलशान 317 रनों के साथ इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है.
सबसे बड़ा स्कोर: टी20 विश्व कप के एक मैच में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के ब्रेंडन मैक्कुलम के नाम पर है. मैक्कुलम ने साल 2012 में बांग्लादेश के खिलाफ कैंडी में 58 गेंदों पर 123 रनों की तूफानी पारी खेली. उन्होंने अपनी इस पारी में 11 चौके और 7 छक्के लगाए थे.
सबसे बड़ा टीम स्कोर- श्रीलंका के नाम पर टी20 वर्ल्ड कप के एक मैच में सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड है. श्रीलंका ने केन्या के खिलाफ 2007 के टी20 वर्ल्ड कप में 20 ओवर्स में छह विकेट पर 260 रन बना डाले थे. जयसूर्या ने 88 और महेला जयवर्धने ने 65 रनों की पारी खेली थी. जवाब में केन्या महज 88 रनों पर सिमट गया था.
सबसे ज्यादा रन: टी20 वर्ल्ड कप में ओवरऑल सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड श्रीलंका के महेला जयवर्धने के नाम पर है. जयवर्धने ने 31 मैचों में 39.07 के औसत से 1016 रन बनाए थे. इस दौरान जयवर्धने के बल्ले से एक शतक और छह अर्धशतक निकले. क्रिस गेल 965 रनों के साथ दूसरे एवं तिलकरत्ने दिलशान 897 रनों के साथ तीसरे नंबर पर है. इसके बाद भारत के रोहित शर्मा (847) और विराट कोहली (845) का नंबर आता है.