scorecardresearch
 

चीफ सेलेक्टर के लिए सुनील जोशी क्यों चुने गए? मदन लाल ने बताई वजह

पूर्व भारतीय क्रिकेटर मदन लाल, आरपी सिंह और सुलक्षणा नाइक की क्रिकेट सलाहकार समिति (CAC) ने एमएसके प्रसाद की जगह भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर सुनील जोशी को नया चीफ सेलेक्टर चुना है.

Advertisement
X
सुनील जोशी (Getty Images)
सुनील जोशी (Getty Images)

भारतीय टीम के पूर्व स्पिनर सुनील जोशी को बीसीसीआई की क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) ने बुधवार को राष्ट्रीय चयन समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया, जबकि पांच सदस्यीय इस समिति में पूर्व तेज गेंदबाज हरविंदर सिंह को भी शामिल किया. सीएसी में पूर्व भारतीय क्रिकेटर मदन लाल, आरपी सिंह और सुलक्षणा नाइक शामिल हैं, जिन्होंने दोनों चयनकर्ताओं को चुना जिसमें जोशी ने दक्षिण क्षेत्र के प्रतिनिधि के रूप में एमएसके प्रसाद की जगह ली.

मदन लाल ने कहा, ‘हमने इस काम के लिए सर्वश्रेष्ठ उम्मीदवार का चयन किया है.’ बीसीसीआई ने एक अभूतपूर्व निर्णय में कहा था कि सीएसी एक साल बाद चयन समिति के कार्यों की समीक्षा करेगी और उसी के मुताबिक सुझाव देगी. बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने कहा, ‘सीएसी ने राष्ट्रीय चयन पैनल के अध्यक्ष के रूप में पूर्व स्पिनर सुनील जोशी के नाम की सिफारिश की है. सीएसी एक साल के बाद उनके काम की समीक्षा करेगी और बीसीसीआई को सुझाव देगी.’

Advertisement

ये भी पढ़ें- टीम इंडिया को मिला नया चीफ सेलेक्टर, सीएसी ने किया फाइनल

गगन खोड़ा की जगह हरविंदर

समिति में मध्य क्षेत्र से गगन खोड़ा की जगह लेने के लिए हरविंदर को चुना गया. चयन समिति में जतिन परांजपे, शरणदीप सिंह और देवांग गांधी पहले से तीन अन्य चयनकर्ता हैं. इससे पहले सीएसी को इन दो पदों के लिए कुल 40 आवेदन मिले थे, जिसमें से जोशी और हरविंदर के अलावा वेंकटेश प्रसाद, राजेश चौहान और लक्ष्मण शिवरामकृष्णन को सीएसी ने साक्षात्कार के लिए बुलाया था.

सुनील जोशी को क्यों चुना..?

मदन लाल ने कहा, 'सुनील जोशी का चयन इसलिए किया क्योंकि उनके विचार स्पष्ट थे.’ जोशी के बारे में उन्होंने कहा, ‘हमें उनका स्पष्ट रवैया अच्छा लगा. वह अनुभवी भी हैं (बांग्लादेश टीम के सपोर्ट स्टाफ में रहे हैं).’

ये भी पढ़ें- रणजी ट्रॉफी: सौराष्ट्र फाइनल में, बंगाल से होगा खिताबी मुकाबला

क्षेत्रीय नीति पर कायम

आवेदकों में पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज अजित अगरकर और पूर्व विकेटकीपर नयन मोंगिया भी शामिल थे, लेकिन वे अंतिम पांच उम्मीदवारों में जगह नहीं बना सके. जोशी को दक्षिण और हरविंदर को मध्य क्षेत्र से चुने जाने से यह भी पता चलता है कि बोर्ड राष्ट्रीय चयनकर्ताओं के लिए मौजूदा क्षेत्रीय नीति पर कायम रहा.

Advertisement

एमएसके प्रसाद और खोड़ा को 2015 में चयन समिति में जगह मिली थी. नवंबर में उनका कार्यकाल खत्म हो गया था, जिसके बाद इसे बढ़ाया गया था. कर्नाटक के 49 साल के जोशी ने 1996 से 2001 के बीच 15 टेस्ट और 69 वनडे खेले हैं, जिसमें उन्होंने क्रमश: 41 और 69 विकेट लिये हैं.

42 साल के हरविंदर ने तीन टेस्ट और 16 एकदिवसीय में भारत का प्रतिनिधित्व किया है जिसमें उन्हें क्रमश: चार और 24 विकेट मिले हैं. मदन लाल ने कहा कि बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली सहित दूसरे अधिकारियों ने उम्मीदवारों के चयन के लिए उन्हें पूरी छूट दी थी. उन्होंने कहा, ‘ गांगुली ने इस बारे में एक शब्द भी नहीं कहा.’

इंटरव्यू: धोनी के भविष्य पर पूछे गए सवाल

सीएसी ने राष्ट्रीय टीम के चयनकर्ता पद के पांचों उम्मीदवारों से पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के भविष्य से जुड़ा सवाल पूछा. इन सभी से पूछा गया, 'भारतीय टीम में महेंद्र सिंह धोनी के भविष्य के बारे में आपकी क्या राय है?' धोनी जुलाई में हुए आईसीसी वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में मिली हार के बाद से टीम से बाहर चल रहे हैं.

बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'हां, सीएसी ने सभी से धोनी के भविष्य को लेकर एक ही प्रश्न पूछा था. साथ यह भी पूछा कि क्या वह इस खिलाड़ी को टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुनेंगे.' यह पता चला है कि बीसीसीआई चाहता है कि चयन समिति का धोनी के अंतरराष्ट्रीय करियर को लेकर रुख स्पष्ट हो.

Advertisement
Advertisement