scorecardresearch
 

करिश्मा: इस ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने छह गेंदों में चटकाए छह विकेट

आपने ओवर के सभी छह गेंदों में छह छक्के लगाते जरूर देखा या सुना होगा, लेकिन एक ओवर की सभी गेंदों पर विकेट गिरने का कारनामा नहीं सुना होगा.यह करिश्मा कर डाला है ऑस्‍ट्रेलिया के एलेड कैरी ने.

Advertisement
X
एलेड कैरी
एलेड कैरी

आपने ओवर के सभी छह गेंदों में छह छक्के लगाते जरूर देखा या सुना होगा, लेकिन एक ओवर की सभी गेंदों पर विकेट लेने का कारनामा नहीं सुना होगा.यह करिश्मा कर डाला है ऑस्‍ट्रेलिया के एलेड कैरी ने. गोल्‍डन प्‍वाइंट क्रिकेट क्‍लब की ओर से खेलते हुए कैरी ने एक ओवर में तीन-चार नहीं, बल्कि सभी छह बल्लेबाजों को आउट करने का कमाल किया है.

 कैरी ने अपने 9वें ओवर में किया यह अजूबा

विक्‍टोरिया में बॉलरेट क्रिकेट एसोसिएशन टूर्नामेंट के दौरान ईस्ट बेलार्ट के खिलाफ मैच में 29 वर्षीय कैरी को अपने पहले आठ ओवरों में एक भी विकेट नहीं मिला था,लेकिन 9वें ओवर में उन्होंने कुछ ऐसा कर दिखाया कि उनका नाम सुर्खियों में छा गया. उस ओवर में विरोध टीम का स्कोर दो विकेट पर 40 रन था, जो उनके ओवर की समाप्ति के बाद 8 विकेट पर 40 रन हो गया. इसके बाद के दो और विकेट बिना कोई रन जोड़े गिर गए और पूरी टीम उसी स्कोर पर ढेर हो गयी.

एक ही ओवर में एक के बाद एक- दो हैट्रिक

एक हैट्रिक की बात तो छोड़िए, एलेड कैरी ने एक ही ओवर में एक के बाद एक दो हैट्रिक बना डाली. कैरी के 9वें ओवर की पहली गेंद पर बल्लेबाज स्लिप में कैच हुआ, दूसरी गेंद पर विकेटकीपर ने कैच पकड़ा, तीसरी गेंद पर बैट्समैन एलबीडब्ल्यू हो गया. बाद के शेष तीन बल्‍लेबाजों को कैरी ने बोल्‍ड किया.

Advertisement
Advertisement