आईपीएल-10 दौरान करिश्माई फील्डिंग का दौर जारी है. इसी कड़ी में एक और नाम जुड़ गया, जब 33वें लीग मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब के मनन वोहरा ने बाउंड्री पर अपनी मुस्तैदी साबित की. होम ग्राउंड मोहाली के बिंद्रा स्टेडियम में मनन वोहरा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हैरतअंगेज फील्डिंग की.
दरअसल, केन विलियम्सन ने ईशांत शर्मा के शॉर्ट बॉल का बेहतर इलाज किया और उसे मिड विकेट के ऊपर से छक्के के लिए खेल दिया. सभी यह मान बैठे थे कि गेंद छह रन के लिए बाउंड्री के बाहर जाएगी. लेकिन मनन वोहरा ने ऐसा नहीं होने दिया.
वोहरा ने जबरदस्त छलांग लगाई. इसके बाद जो कुछ भी हुआ आप इस वीडियो में देखिए..!