ऋषभ पंत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे से बाहर हो गए, जिसके बाद यह मना जा रहा था कि उनकी गैरमौजूदगी में संजू सैमसन का मौका दिया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
सेलेक्टर्स की अनदेखी के बीच संजू सैमसन ने एक अजीबोगरीब ट्वीट किया. दरअसल, संजू सैमसन ने अपने ऑफिसियल ट्विटर हैंडल के जरिए एक क्वॉमा लिखा. संजू के इस ट्वीट पर हजारों लाइक्स और रीट्वीट मिलने लगे.
,
— Sanju Samson (@IamSanjuSamson) January 16, 2020
फैंस संजू सैमसन के इस ट्वीट का मतलब निकालने की कोशिश कर रहे हैं. संजू सैमसन के इस ट्वीट को डी-कोड करने की कोशिश में कई फैंस ने इस पर अपनी प्रतिक्रया दी है.
पिछले कई साल से संजू सैमसन घरेलू क्रिकेट और भारत ए की तरफ से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन फैंस को लगता है कि अपने साथ हुई नाइंसाफी के कारण संजू ने यह ट्वीट किया है.
संजू तू कोई गुजरा हुआ कल नहीं है जो तू वापस इंडिया टीम में नहीं आएगा तू शेर है शेर
🙏🇮🇳🇮🇳
— RT BHAI 🇮🇳🇮🇳🇮🇳 (@rt_bhai) January 16, 2020
Selectors first ruined Rayudu’s , Vijay shankar ‘s life , next on line Sanju Samson , sad state of cricket 😷😷
— Ramnath 🇮🇳 (@ramnathtweets) January 16, 2020
This is grave injustice happening with you Sanju. We stand with you.
— ` (@FourOverthrows) January 16, 2020
Even a , symbol from sanju is getting so much like here...♥️♥️
— KRISHNA PRASAD V L (@krishnaprasadvl) January 16, 2020
बता दें कि ऋषभ पंत को मुंबई में खेले गए पहले वनडे में सिर में चोट लग गई थी, जिसके कारण वह विकेटकीपिंग करने नहीं उतरे थे. लोकेश राहुल ने विकेटकीपिंग की थी. BCCI के मुताबिक, 'चूंकि संजू सैमसन और ईशान किशन इस समय इंडिया-ए के साथ न्यूजीलैंड दौरे पर हैं इसलिए चयन समिति ने केएस भरत को बैकअप विकेटकीपर के तौर टीम में शामिल किया है.'
लगातार बेंच पर बैठने के बाद संजू सैमसन को श्रीलंका के खिलाफ 10 जनवरी 2020 को पुणे टी-20 में ऋषभ पंत की जगह मौका मिला. इससे पहले संजू ने साल 2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ हरारे टी-20 मैच खेला था.
संजू सैमसन का हाल में प्रदर्शन अच्छा रहा है. केरल की ओर से संजू सैमसन ने विजय हजारे ट्रॉफी के आठ मैच में 410 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने नाबाद 212 रन ठोके थे. सैयद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट में भी संजू सैमसन के बल्ले से चार मैचों में 112 रन निकले थे.