टीम इंडिया के हिटमैन रोहित शर्मा एकबार फिर अपने पसंदीदा ग्राउंड- ईडन गार्डन्स पर धूम मचाने को तैयार है. श्रीलंका के खिलाफ 16 नवंबर से शुरू हो रही सीरीज में मजबूत शुरुआत की उम्मीदें रोहित शर्मा पर टिकी हैं. मुंबई से कोलकाता रवाने होने से पहले रोहित ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया, जिसमें वह अपनी वाइफ रीतिका सजदेह के साथ हैं.
रोहित अपने पोस्ट में लिखते हैं - बहुत मुश्किल हैं इसे छोड़ना! वह हालांकि मेरे बैग में फिट बैठ सकती है @ritssajdeh.

यह भी पढ़ें- रोहित ने श्रीलंका से लौटती फ्लाइट में वाइफ रीतिका को ऐसे जगाया
तीन साल पहले 3 नवंबर 2014 को ईडन गार्डंन्स पर रोहित ने इसी श्रीलंका के खिलाफ वनडे में 264 रनों की पारी खेलकर सचिन तेंदुलकर के नाबाद 200 और वीरेंद्र सहवाग की 219 रनों की पारी को भी पीछे छोड़ दिया था. रोहित ने अपनी वर्ल्ड रिकॉर्ड पारी में 173 गेंदों का सामना करते हुए 33 चौके और 9 छक्के लगाए थे.