scorecardresearch
 

Rinku Singh IPL 2023: 5 गेंद, 28 रन... रिंकू सिंह के दिमाग में क्या चल रहा था? खुद बताई पूरी कहानी

केकेआर के बल्लेबाज रिंकू सिंह ने आखिरी ओवर में लगातार पांच छक्के लगाकर अपनी टीम को जीत दिला दी. इस धमाकेदार पारी के बाद रिंकू ने आजतक से खास बातचीत की. रिंकू सिंह ने कहा कि इस शानदार पारी के दौरान वह अंदर से थोड़ा परेशान थे. टीम इंडिया के लिए खेलना रिंकू सिंह का सबसे बड़ा सपना है.

Advertisement
X
रिंकू सिंह (@IPL)
रिंकू सिंह (@IPL)

रिंकू सिंह क्रिकेट की दुनिया के एक नए सुपरस्टार बन चुके हैं. रिंकू सिंह ने इंडियन प्रीमियर लीग में वो कारनामा कर दिखाया, जिसकी शायद किसी ने उम्मीद भी नहीं की होगी. रिंकू सिंह ने गुजरात टाइटन्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में आखिरी ओवर में लगातार पांच छ्क्के जड़कर कोलकाता नाइट राइडर्स को तीन विकेट से धमाकेदार जीत दिलाई.

इस पारी के बाद रिंकू ने लेकर आजतक से खास बातचीत की. रिंकू सिंह ने कहा, 'मेरे दिमाग में उस समय कुछ नहीं चल रहा था. मैं थोड़ा अंदर से थोड़ा परेशान था क्योंकि मैच फंस चुका था. मैं यही सोच रहा था कि कैसे होगा, छक्के लगते चले गए. जब मालूम चला कि 2 गेंद में 10 रन चाहिए, तब लगा कि मैं केकेआर को ये मैच जिता सकता हूं. मुझे खुद पर विश्वास था जिसके चलते ये हो पाया.'

क्लिक करें- रिंकू सिंह को एक मैच के लिए कितनी फीस मिलती है? जानें गणित

रिंकू ने क्यों लिया नीतीश राणा का बैट?

रिंकू ने मुकाबले में नीतीश राणा के बल्ले से बैटिंग की थी. इसे लेकर रिंकू ने कहा, 'मेरा बल्ला टूट गया था तो इसलिए मैंने नीतीश राणा का बैट लिया. पिछले साल भी मैंने उन्हीं के बल्ले से कमाल दिखाया था. अबकी बार भी मैंने सोचा कि शायद ऐसा हो जाए और ये हो ही गया. मेरा सफर काफी मुश्किल भरा रहा है और मैंने काफी मेहनत की है. मेरे पापा गैस सिलेंडर बांटा करते थे. मुझे झाड़ू-पोछा करने की नौकरी मिल रही थी, लेकिन मैं उसे छोड़कर चला आया.'

Advertisement

क्लिक करें- अलीगढ़ के रिंकू सिंह की कहानी... जो बन गया IPL का सबसे बड़ा सुपरस्टार!

रिंकू आगे कहते हैं, 'फिर मैंने पूरा फोकस क्रिकेट पर किया और खूब मेहनत की. मैंने नहीं सोचा था कि मुझे नीलामी के दौरान लाखों रुपए मिलेंगे. मेरी फैमिली ने इतना पैसा कभी नहीं देखा. मैं अपने परिवार के साथ बैठकर ऑक्शन देख रहा था और उसी समय लाइट चली गई. इसके बाद हमने फोन पर देखा.' रिंकू ने कहा कि इस शानदार पारी के बाद उनकी शाहरुख खान से वीडियो कॉल पर बात हुई थी.

भारत के लिए खेलना मेरा सपना: रिंकू

रिंकू ने कहा, 'मैं आगे भी मेहनत जारी रखना चाहता हूं. भारत के लिए खेलना मेरा सपना है. चंद्रकांत पंडित काफी अच्छे कोच हैं. वो काफी पुराने कोच हैं. कैम्प में उनके साथ काफी मजा आया था. मैच के बाद मेरी बात मम्मी-पापा से हुई थी और दोनों काफी खुश थे. मेरा नया घर बनकर तैयार है.'

साल 2018 में रिंकू सिंह को 80 लाख रुपये की कीमत में कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपनी टीम में शामिल किया. तब से वह केकेआर से जुड़े हुए हैं. हालांकि आईपीएल 2021 के सीजन में वह घुटने की इंजरी के चलते एक भी गेम मैच नहीं खेल पाए. रिंकू को आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में केकेआर ने 55 लाख रुपए में खरीदा था. आईपीएल में रिंकू ने अबतक 20 मैच खेलकर 24.93 के एवरेज से 349 रन बनाए हैं.

Advertisement


 

TOPICS:
Advertisement
Advertisement