पुणे सुपरजाइंट के खिलाड़ी महेन्द्र सिंह धोनी और पुणे फ्रेंचाईजी के बीच तनाव होने की संभावना बढ़ सकती है. पुणे सुपरजाइंट के मालिक संजीव गोयनका के भाई हर्ष गोयनका लगातार धोनी का ट्वीटर पर मजाक उड़ा रहे हैं.
हर्ष गोयनका ने पुणे को पंजाब से मिली हार के बाद ट्वीट किया, ”आरपीएस की अभी तक के बल्लेषबाजी के आंकड़ें- मनोज तिवारी, अजिंक्य रहाणे, डेन क्रिस्टियन की सर्वश्रेष्ठh स्ट्राबइक रेट हैं.” इस ट्वीट के साथ हर्ष ने एक फोटो भी ट्वीट की है. इस फोटो में आईपीएल 10 के पिछले दो मैचों में धोनी का स्ट्राइक रेट सबसे खराब दिखाया गया है.
#RPS batting statistics until now - Manoj Tiwari, Rahane , Christian have the best strike rates. pic.twitter.com/JKya3lxHKC
— Harsh Goenka (@hvgoenka) April 8, 2017
इस ट्वीट के मुताबिक धोनी ने पिछले दो मैचों में 17 की औसत से 73.91 की स्ट्राइक रेट से महज 17 रन बनाए हैं. इस सूची में रनों के मामले में स्टीव स्मिथ, अजिंक्य रहाणे और बेन स्टोक्स का नाम सबसे उपर है. लेकिन स्ट्राइक रेट के मामले में धोनी सबसे कमतर दिख रहे हैं. लिहाजा इस ट्वीट से साफ झलक रहा है कि उन्होंने धोनी का मजाक उड़ाया है.
हर्ष के इस ट्वीट पर धोनी के सर्मथकों ने जमकर आलोचन की है.
@hvgoenka Fool look at this stat of @msdhoni pic.twitter.com/BMsGbXh3Pd
— Dhoni My Hero (@MSDIAN7) April 8, 2017
@hvgoenka U are lucky tat MS is playing 4 RPS. D mere presence of him will spread positve energy in the dressing room. M so so sad why rps bought him
— Roshan Agarwal (@imroshanagarwal) April 8, 2017
गौरतलब है कि हर्ष गोयनका इससे पहले भी धोनी को ट्वीटर निशाना बना चुके हैं. कप्तानी वाले ट्वीट के बाद हर्ष की काफी आलोचना हुई थी और इसके बाद उन्होंने अपने ट्वीट को हटा दिया था.