महान क्रिकेटरों ने मिलकर रविवार को आयोजित चैरिटी मैच के जरिए ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग के पीड़ितों के लिए धन जुटाने में मदद की और इस मुकाबले में ब्रायन लारा ने खूबसूरत स्ट्रोक्स लगाते हुए 30 रनों की नाबाद पारी खेली.
वेस्टइंडीज के इस महान खिलाड़ी ने मेलबर्न जंक्शन ओवल में कवर ड्राइव और स्ट्रेट ड्राइव से दर्शकों को लुभाया और दो छक्के जमाए. इसके बाद उन्होंने स्टार सुसज्जित मुकाबले में दूसरे बल्लेबाज को मौका दिया.
Six over mid-off, if you don't mind!
And Brian Lara retires on 30 👏 #BigAppeal pic.twitter.com/HtDYHILu2u
— cricket.com.au (@cricketcomau) February 9, 2020
उनके कप्तान रिकी पोंटिंग जस्टिन लैंगर के आउट होने के बाद क्रीज पर उतरे, उन्होंने भी 26 रन बनाए जिससे टीम ने 10 ओवरों में पांच विकेट पर 104 रन का स्कोर खड़ा किया.
"He always looked good," says Sachin Tendulkar.
He still does! 🏏
AdvertisementVintage Brian Lara 😍pic.twitter.com/uoOja1fOuU
— ICC (@ICC) February 9, 2020
एडम गिलक्रिस्ट ने इस लक्ष्य का पीछा करते हुए पहली गेंद पर छक्का जड़ा और उनके आउट होने के बाद शेन वॉटसन ने नौ गेंद में 30 रन बनाए जिसमें उन्होंने वसीम अकरम की गेंदों पर काफी रन जोड़े.
गिलक्रिस्ट इलेवन की टीम के शानदार प्रयास के बावजूद रिकी पोंटिंग इलेवन ने एक रन से जीत हासिल की. पोंटिंग ने कहा, ‘सभी खिलाड़ी खेले और वे कह रहे थे कि हम और खेलना चाहते हैं. सभी का शामिल होना शानदार रहा. जिन खिलाड़ियों के साथ 25 साल तक ड्रेसिंग रूम साझा किया, फिर उनके साथ खेलना अच्छा रहा.’
मैच के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ट्वीट किया, ‘ऑस्ट्रेलिया और दुनिया के सभी क्रिकेटरों का शुक्रिया, हमने हाल में जंगल में लगी आग पीड़ितों के परिवारों की मदद के लिए 77 लाख ऑस्ट्रेलियाई डॉलर की राशि जुटाई.’ सितंबर में लगी आग के बाद धन जुटाने का सिलसिला चल रहा है.