scorecardresearch
 

WC: तेंदुलकर से वर्ल्ड कप के लिए सलाह लेना चाहता है यह PAK बल्लेबाज

पाकिस्तान की वर्ल्ड कप टीम में चुने गए सलामी बल्लेबाज आबिद अली इस टूर्नामेंट से पहले सचिन तेंदुलकर से सलाह लेना चाहते हैं और उन्होंने कहा कि वह इस भारतीय दिग्गज को गले लगाना चाहते हैं.

Advertisement
X
Abid Ali and Sachin Tendulkar
Abid Ali and Sachin Tendulkar

पाकिस्तान की वर्ल्ड कप टीम में चुने गए सलामी बल्लेबाज आबिद अली इस टूर्नामेंट से पहले सचिन तेंदुलकर से सलाह लेना चाहते हैं और उन्होंने कहा कि वह इस भारतीय दिग्गज को गले लगाना चाहते हैं.

इस 31 वर्षीय बल्लेबाज ने पाकिस्तान के घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया और पिछले महीने दुबई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक जड़ने के बाद वह वर्ल्ड कप के लिए राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने में सफल रहे.

आबिद ने कहा, ‘मेरी सचिन तेंदुलकर से मिलने की दिली इच्छा है. निश्चित तौर पर मैं उन्हें गले लगाना चाहूंगा और मुझे पूरा विश्वास है कि जिस तरह से सभी महान खिलाड़ी युवाओं से मिलते हैं, वह मुझे निराश नहीं करेंगे.’

गेल-कुरेन का शिकार कर जोश में नेपाली स्पिनर, कहा- मौके नहीं गंवाऊंगा

आबिद ने कहा, ‘मुझे पूरा विश्वास है कि अगर मैं सचिन से क्रिकेट पर कोई सलाह लेना चाहूंगा तो वह सकारात्मक जवाब देंगे.’ आबिद ने कहा कि अपने आदर्श खिलाड़ी तेंदुलकर से मुलाकात उनके लिए यादगार होगी.

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘यह मेरी जिंदगी का सबसे अच्छा दिन होगा जब मैं उनसे (तेंदुलकर) मिलूंगा क्योंकि वह वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं. वेस्टइंडीज के विव रिचर्ड्स भी महान बल्लेबाज है और मैं सभी महान खिलाड़ियों से मिलकर उनसे सीखना चाहता हूं.’

Advertisement
Advertisement