scorecardresearch
 

कोरोना के खौफ के बीच इंग्लैंड रवाना हुई PAK टीम, सोशल डिस्टेंसिंग का रखा गया ध्यान

पाकिस्तान को इस दौरे पर मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ बंद दरवाजों के पीछे 3 टेस्ट और 3 टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेलनी है.

Advertisement
X
Pakistan Cricket Team Left For England Tour
Pakistan Cricket Team Left For England Tour

कोरोना वायरस के खौफ के बीच पाकिस्तान क्रिकेट टीम रविवार को कोच मिस्बाह उल हक के साथ इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना हो गई. पाकिस्तान को इस दौरे पर मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ बंद दरवाजों के पीछे 3 टेस्ट और 3 टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेलनी है.

पाकिस्तानी टीम के सभी 20 सदस्यों का यात्रा से पहले परीक्षण किया गया, जिन्हें कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया उन्हें इंग्लैंड जाने वाले इस दल के साथ यात्रा की अनुमति नहीं मिली. इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना होने के दौरान खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के सदस्यों ने काफी सावधानी बरती और हर किसी ने मास्क पहना हुआ था और सभी एक दूसरे से दूरी बनाए हुए थे.

PAK के 20 खिलाड़ी रविवार को इंग्लैंड रवाना होंगे,10 में से 6 कोरोना टेस्ट में नेगेटिव

Advertisement

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ट्विटर पर इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना होते हुए खिलाड़ियों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. फ्लाइट में भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया और हर सीट पर एक खिलाड़ी बैठा नजर आया. कोविड-19 के कारण मार्च के मध्य से बंद क्रिकेट की बहाली इंग्लैंड और वेस्टइंडीज की सीरीज के साथ हो रही है.

इंग्लैंड पहुंचने के बाद पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के सभी 20 सदस्यों, जिसमें 11 सपोर्ट स्टाफ के सदस्य भी शामिल हैं, उन सभी को 14 दिन एकांतवास में बिताने होंगे. इसके बाद उन्हें 13 जुलाई को डर्बीशायर के 'द इन्कोरा काउंटी ग्राउंड' भेजा जाएगा. टीम वहां पहले टेस्ट के लिए तैयारी में जुटेगी. इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज 28 जुलाई तक चलेगी.

पाकिस्तान के बल्लेबाजी कोच यूनिस खान ने एक फोटो शेयर की है, जिसमें वो अपने सामान के साथ दिखाई दे रहे हैं. यूनिस ने फोटो के साथ लिखा, 'पाकिस्तान टीम के साथ एक नया सफर बल्लेबाजी कोच के तौर पर कल से शुरू हो रहा है. हम इंग्लैंड के लिए रवाना हो रहे हैं. इस मुश्किल समय में हमें अपनी दुआओं में रखना.'

Advertisement
Advertisement