क्रिकेट के कीर्तिमान सबसे ज्यादा लुभाते हैं. शतकों का रोमांच कुछ और ही होता है. टेस्ट क्रिकेट की बात की जाए, तो अब तक भारत की ओर से 81 बल्लेबाजों ने शतकीय प्रहार किए हैं. भारत की ओर से अब तक 496 शतक लग चुके हैं.
सचिन तेंदुलकर 51 टेस्ट शतक जमाकर विश्व क्रिकेट में सबसे ऊपर हैं. लेकिन भारत की ओर से पहला शतक जमाने का श्रेय लाला अमरनाथ को जाता है. उन्होंने वो शतक अपने पदार्पण टेस्ट में जमाया था. आज (मंगलवार) लाला की 107वीं जयंती है. 11 अगस्त 1911 को उनका जन्म कपूरथला (पंजाब) में हुआ था.
#OnThisDay in 1911, Lala Amarnath was born. He scored India's first ever Test century on his debut against England in 1933, and captained them to their first series win against Pakistan in 1952.
He passed away in 2000 at the age of 88. pic.twitter.com/GNRmDiVIiY
— ICC (@ICC) September 11, 2018
लाला अमरनाथ ने 17 दिसंबर 1933 को पहला शतक जड़ा था. उन्होंने 22 साल की उम्र में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करते हुए इंग्लैंड के खिलाफ तत्कालीन बंबई के जिमखाना ग्राउंड पर 118 रनों की पारी खेली थी. हालांकि भारत ने वह टेस्ट चौथे ही दिन लंच के बाद 9 विकेट से हार गया था, लेकिन लाला की वह सेंचुरी भारत की अभूतपूर्व उपलब्धि रही.
भारत अपनी दूसरी पारी में 21 रन पर दो विकेट गंवा चुका था. ऐसे में लाला ने 117 मिनट की बल्लेबाजी में अपना शतक पूरा किया. 118 रनों की पारी में उन्होंने 21 चौके जमाए साथ ही कप्तान सीके नायडू के साथ 186 रनों की साझेदारी की, जो उस मैच की सबसे बड़ी भागीदारी रही.
लाला अमरनाथ का शतक उनके करियर का एकमात्र शतक साबित हुआ. लाला ने अपने करियर के दौरान कुल 24 टेस्ट मैच खेले और 878 रन बनाए, साथ ही 45 विकेट भी चटकाए.
This Day That Year: 11th September 1911, Lala Amarnath was born.
He was the first cricketer to score a Test ton on debut for India in 1933. Under his leadership, India won their first ever Test series vs Pakistan 2-1 in 1952 in Delhi.
He passed away in 2000 at the age of 88. pic.twitter.com/wCquNtdEJx
— BCCI (@BCCI) September 11, 2018
बाद में उनके बेटे सुरिंदर और मोहिंदर अमरनाथ ने भारतीय क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व किया. अमरनाथ परिवार की बात की जाए, तो इस फैमिली ने कुल 13 टेस्ट शतक लगाए. लाला के एक शतक के अलावा मोहिंदर ने 11 और सुरिंदर ने एकमात्र टेस्ट शतक (124 रन) लगाया, जो उन्होंने अपने डेब्यू टेस्ट में न्यूजीलैंड के खिलाफ 1976 में ऑकलैंड टेस्ट में जमाया था.
अमरनाथ परिवार के करीब ऑस्ट्रेलिया की मार्श फैमिली है, जिनके नाम 12 शतक हैं. पिता ज्योफ मार्श ने 4, बेटे शॉन मार्श ने अब तक 6 और मिशेल ने 2 टेस्ट शतक जमाए हैं.
लाला अमरनाथ की कप्तानी में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ पहली ऑफिशयल टेस्ट सीरीज (1952-53) में जीत हासिल की थी. उनका टेस्ट करियर 19 साल (1933-1952) का रहा. 5 अगस्त 2000 को 88 साल की उम्र में लाला का निधन हुआ.