scorecardresearch
 

न्यूजीलैंड ने रद्द किया पाकिस्तान दौरा, ट्विटर पर माइकल वॉन से भिड़े PAK प्रशंसक

माइकल वॉन ने ट्वीट कर कहा कि पाकिस्तान के लिए ये शर्म की बात है. अंतिम समय में लिए जाने वाले इस तरह के फैसले से खेल को बड़ा आर्थिक नुकसान पहुंचाते हैं.

Advertisement
X
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (फाइल फोटो)
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इंग्लैंड के पूर्व कप्तान वॉन पर भड़के पाकिस्तानी प्रशंसक
  • पाक प्रशंसकों ने सुरक्षा व्यवस्था को बताया इंग्लैंड से बेहतर 

न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीम को पाकिस्तान में तीन एकदिवसीय और पांच टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी थी. पहला मुकाबला आज यानी 17 सितंबर  को ही रावलपिंडी में खेला जाना था. पहले मुकाबले से ठीक पहले न्यूजीलैंड ने अपना पाकिस्तान दौरा सुरक्षा कारणों से रद्द कर दिया. न्यूजीलैंड क्रिकेट की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि सुरक्षा को लेकर मिल रहे अलर्ट को देखते हुए उनके लिए ये दौरा जारी रखना संभव नहीं था.

न्यूजीलैंड की टीम के पाकिस्तान का दौरा रद्द कर वापस स्वदेश लौटने के फैसले को लेकर सोशल मीडिया पर भी बहस शुरू हो गई. इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भी इसे लेकर ट्वीट किया. माइकल वॉन ने न्यूजीलैंड की टीम के दौरा रद्द करने के फैसले को पाकिस्तान के लिए शर्मनाक बताया. माइकल वॉन के इस ट्वीट के बाद ट्विटर पर एक नई बहस शुरू हो गई. पाकिस्तान के क्रिकेट फैंस माइकल वॉन से भिड़ गए.

दरअसल, माइकल वॉन ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा कि पाकिस्तान के लिए ये शर्म की बात है. उन्होंने अपने ट्वीट में आगे लिखा कि अंतिम समय में लिए जाने वाले इस तरह के फैसले से खेल को बड़ा आर्थिक नुकसान पहुंचाते हैं. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने यह उम्मीद जताई कि पाकिस्तान में फिर से क्रिकेट खेलने की अनुमति के लिए सुरक्षा से संबंधित मसले हल कर लिए जाएंगे. माइकल वॉन का ये ट्वीट कुछ पाकिस्तानी समर्थकों को इतना नागवार गुजरा कि वे ट्विटर पर ही उनसे भिड़ गए.

Advertisement

पाकिस्तान के एक क्रिकेट प्रशंसक ने माइकल वॉन को जवाब देते हुए लिखा कि सुरक्षा कोई मुद्दा नहीं है. यहां क्रिकेट हारा है और राजनीति की जीत हुई है. एक अन्य पाकिस्तानी नागरिक ने तल्ख अंदाज में लिखा है कि शर्म का क्या मतलब. न्यूजीलैंड ने स्टेडियम जाने से इनकार किया. पाकिस्तानी प्रशंसक ने सुरक्षा व्यवस्था को इंग्लैंड से बेहतर बताते हुए लिखा कि कम से कम यहां कोई किसी को छुरा तो नहीं भोंकता. हमारे यहां कोई चाकू का इस्तेमाल नहीं करता.

बता दें कि न्यूजीलैंड के बाद इंग्लैंड को पाकिस्तान के दौरे पर जाना था. न्यूजीलैंड के दौरा रद्द करने के बाद इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने भी बयान जारी कर कहा था कि हालात पर उसकी नजर है. पाकिस्तान दौरे को लेकर बोर्ड अगले 48 घंटों में कोई फैसला लेगा.

 

Advertisement
Advertisement