scorecardresearch
 

धोनी ने पीटरसन का उड़ाया मजाक... लेकिन खुद ही कर बैठे बड़ी भूल

आइपीएल सीज़न 10 के दूसरे मैच में महेंद्र सिंह धोनी ने बीच मैदान पर इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी केविन पीटरसन का ऐसा मजाक उड़ाया, जिसे हर कोई देखता रहा गया.

Advertisement
X
एमएस धोनी और केविन पीटरसन
एमएस धोनी और केविन पीटरसन

आइपीएल सीज़न 10 के दूसरे मैच में महेंद्र सिंह धोनी ने बीच मैदान पर इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी केविन पीटरसन का ऐसा मजाक उड़ाया, जिसे हर कोई देखता रहा गया. लेकिन इस मज़ाक के बावजूद धोनी कुछ ऐसा भूल गए कि खुद ही मज़ाक का पात्र बन गए.

धोनी ने पीटरसन की बोलती की बंद

मुंबई और पुणे के मैच का दूसरा ओवर जारी था और कॉमेंट्री बॉक्स में बैठे थे केविन पीटरसन. पीटरसन माइक पर पुणे के खिलाड़ी मनोज तिवारी से बात कर रहे थे. मनोज स्लिप पर खड़े होकर फील्डिंग कर रहे थे.

मनोज से बातचीत के दौरान पीटरसन ने उन्हें विकेट कीपिंग कर रहे महेंद्र सिंह धोनी को ये कहने को कहा कि, ‘पीटरसन धोनी से अच्छे गोल्फर हैं.’ मनोज तिवारी ने धोनी को हिंदी में बताया कि पीटरसन ने उन्हें ये मैसेज देने को कहा है. इसके जबाव में धोनी ने माइक पर जबाव दिया कि, 'पीटरसन अब भी मेरा पहला टेस्ट विकेट हैं.' धोनी के इस जवाब के बाद कॉमेंटी बॉक्स में बैठे सभी लोग हंस पड़े. धोनी ने अपनी हाजिरजवाबी से पीटरसन की बोलती तो बंद कर दी, लेकिन वो कुछ भूल गए.

Advertisement

क्या भूल गए धोनी

2011 में जब भारतीय टीम इंग्लैंड के दौरे पर गई थी तब लॉर्ड्स टेस्ट के दूसरे दिन महेंद्र सिंह धोनी ने गेंदबाज़ी की थी. धोनी की गेंद पर अंपायर बिली बाउडन ने पीटरसन को एलबीडब्ल्यू आउट दे दिया था. लेकिन पीटरसन ने डीआरएस ले लिया.

जिसके बाद टीवी रिप्ले में पता चला कि गेंद बल्ले से लग कर नहीं गई और अंपायर को अपना निर्णय बदलना पड़ा और पीटरसन नॉट आउट रहे. लेकिन पीटरसन को जवाब देने के दौरान शायद धोनी इस चीज़ को भूल गए.

Advertisement
Advertisement