scorecardresearch
 

'धोनी अपने पुराने दिनों की तरह ताबड़तोड़ बैटिंग कर रहे हैं'

धोनी ने IPL11 में अपनी धमाकेदार फॉर्म से फैंस को हैरान किया है, तो वहीं अपने उन आलोचकों को करारा जवाब भी दिया है, जिन्होंने धोनी के टी-20 में स्‍ट्राइक रेट को लेकर सवाल उठाए थे.

Advertisement
X
महेंद्र सिंह धोनी (BCCI)
महेंद्र सिंह धोनी (BCCI)

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने IPL11 में अपनी धमाकेदार फॉर्म से फैंस को हैरान किया है, तो वहीं अपने उन आलोचकों को करारा जवाब भी दिया है, जिन्होंने धोनी के टी-20 में स्‍ट्राइक रेट को लेकर सवाल उठाए थे.

मौजूदा आईपीएल सीजन में धोनी ने 162.59 के स्‍ट्राइक रेट से 413 रन बनाए हैं, जिसमें तीन अर्धशतक शामिल है. धोनी ने इस दौरान 21 चौके और 29 छक्‍के लगाए हैं. चेन्नई सुपर किंग्स में धोनी के साथी खिलाड़ी सुरेश रैना का मानना है कि पुराना धोनी वापस आ गया है.

वही पुराने फिनिशर हैं माही

सुरेश रैना ने कहा 'एमएस अपनी बल्लेबाजी का आनंद ले रहें हैं. आप जानते हैं कि उन्होंने इतने साल निचले क्रम में बल्लेबाजी की है और वह अब भी बहुत से मैचों को शानदार तरीके से खत्म कर रहे हैं.'

Advertisement

इस बॉलर ने खोली SRH की गेंदबाजी की पोल, बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड

रैना ने कहा कि धोनी जिस तरह पहले बल्लेबाजी किया करते थे उसी तरह अब भी कर रहे हैं, अब तो वे ज्यादा खुलकर खेल रहे हैं. एक टीम के लिए वह समय अच्छा होता है, जब उसका कप्तान ऐसा खेल रहा हो.

उसी रंग में हैं धोनी

रैना ने कहा, 'मुझे यकीन है कि आपको उनका पाकिस्तान के खिलाफ विशाखापत्तनम में लगाया गया शतक याद है. उन्होंने जयपुर में श्रीलंका के खिलाफ भी शतक लगाया. धोनी अब बिलकुल उसी तरह लग रहे हैं.'  

रैना ने कहा, 'उन (धोनी) पर अब कोई दबाव नहीं दिख रहा है. उन्होंने विराट कोहली को सीमित ओवरों की कप्तानी सौंपी है और वह भारत के लिए भी अपनी बल्लेबाजी का आनंद ले रहे हैं. मुझे लगता है कि अगले दो या तीन साल धोनी के लिए बेहतरीन रहने वाले हैं.'

Advertisement
Advertisement