scorecardresearch
 

मोहम्मद यूसुफ ने कहा, न्यूजीलैंड में थकान की वजह से हारी टीम इंडिया

पाकिस्तान के पूर्व स्टार बल्लेबाज मोहम्मद यूसुफ ने हाल में न्यूजीलैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज में भारत की हार के लिए थकान और मेजबान टीम के तेज गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन को जिम्मेदार ठहराया.

Advertisement
X
Pakistan's former star batsman Mohammad Yousuf
Pakistan's former star batsman Mohammad Yousuf

पाकिस्तान के पूर्व स्टार बल्लेबाज मोहम्मद यूसुफ ने हाल में न्यूजीलैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज में भारत की हार के लिए थकान और मेजबान टीम के तेज गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन को जिम्मेदार ठहराया. दुनिया की नंबर एक टेस्ट टीम भारत को न्यूजीलैंड दौरे पर 0-2 से हार का सामना करना पड़ा था.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

45 साल के यूसुफ ने कहा, ‘न्यूजीलैंड का उसकी धरती पर सामना करना हमेशा मुश्किल होता है और हाल के वर्षों में वे बेहतर ही हुए हैं. साथ ही मत भूलिए कि उनके पास कुछ शीर्ष तेज गेंदबाज हैं, जिनका अनुकूल हालात में सामना करना आसान नहीं है.’

उन्होंने कहा, ‘न्यूजीलैंड ने भारत से बेहतर क्रिकेट खेला और कभी कभी मुझे लगता है कि आज कल इतना अधिक क्रिकेट खेला जा रहा है कि यह लाजमी है कि सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी भी कभी न कभी थक जाएंगे.’ उन्होंने कहा कि न्यूजीलैंड में भारतीय कप्तान विराट कोहली भी थके हुए लगे.

Advertisement

BCCI कैसे कराए IPL..? इंग्लैंड के इस दिग्गज ने सुझाया फॉर्मूला

यूसुफ ने कहा, ‘जब आप इतना अधिक क्रिकेट खेलते हो तो यह किसी के भी साथ हो सकता है. यही कारण है कि मैं सहमत हूं कि आधुनिक क्रिकेट में फिटनेस सबसे महत्वपूर्ण है.’

यूसुफ ने साथ ही सीनियर खिलाड़ियों मोहम्मद हफीज और शोएब मलिक की टीम में वापसी के लिए पाकिस्तान के मुख्य कोच और मुख्य चयनकर्ता मिस्बाह उल हक को भी निशाना बनाया.

Advertisement
Advertisement