scorecardresearch
 

इंग्लैंड टीम प्रबंधन पर भड़के वॉन, बोले- इस बॉलर को ऐसे बाहर करना अपमानजनक

माइकल वॉन ने इंग्लिश टीम प्रबंधन की आलोचना की है. उन्होंने कहा कि यह काफी अपमानजनक है कि तेज गेंदबाज लियाम प्लंकेट को बाहर होने की जानकारी सोशल मीडिया से मिली.

Advertisement
X
Plunkett has not played for England since helping the team win the World Cup last year (Getty)
Plunkett has not played for England since helping the team win the World Cup last year (Getty)

इग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने इंग्लिश टीम प्रबंधन की आलोचना की है. उन्होंने कहा कि यह काफी अपमानजनक है कि तेज गेंदबाज लियाम प्लंकेट को बाहर होने की जानकारी सोशल मीडिया से मिली.

35 साल के प्लंकेट पिछले साल विश्व कप में इंग्लैंड की खिताबी जीत के बाद से टीम के लिए नहीं खेले हैं, कोरोना वायरस का प्रभाव कम होने के बाद पिछले हफ्ते 55 खिलाड़ियों की ट्रेनिंग शुरू करने के लिए सूची जारी की गई जिसमें उनका नाम नदारद था.

वॉन ने पॉडकास्ट पर पूर्व स्पिनर फिल टफनेल से कहा, ‘फिल, क्या तुम जानते हो? उस इंटरव्यू में सबसे निराशाजनक चीज जो मैंने सुनी थी कि इंग्लैंड के विश्व कप फाइनल में खिताब के बाद उसे एक भी व्यक्ति ने फोन नहीं किया था.’

ये भी पढ़ें... विंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में कप्तान रूट के खेलने पर संशय, ये है खास वजह

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘उसे अपने बाहर होने की खबर ट्विटर के जरिए पता चली. ऐसा पहले होता था, लेकिन क्रिकेट के इस युग में ऐसा नहीं होता. यह अपमान है.’ प्लंकेट की पत्नी अमेरिकी हैं और उन्होंने कहा कि अगर अमेरिका में कोई मौका मिलता है वह वहां के लिए खेलने के लिए तैयार हैं.

प्लंकेट ने बीबीसी रेडियो 5 लाइव पर कहा, ‘अच्छा होगा कि वहां किसी तरह के क्रिकेट में शामिल हो जाऊं. मेरे बच्चे अमेरिकी होंगे, तो उन्हें यह बताना काफी अच्छा होगा कि मैं इंग्लैंड और अमेरिका के लिए खेला था. हालांकि उन्हें अमेरिका के लिए खेलने के लिए वहां तीन साल की अवधि तक रहना होगा.

Advertisement
Advertisement