दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज काइल एबॉट सुर्खियों में हैं. 32 साल के इस तेज गेंदबाज ने हैम्पशायर की ओर से खेलते हुए काउंटी चैम्पियनशिप डिविजन 2019 में समसेट के खिलाफ मैच में 86 रन देकर कुल 17 विकेट चटकाए.
प्रथम श्रेणी क्रिकेट की बात करें, तो 63 साल में यह सर्वश्रेष्ठ बालिंग फिगर है. इंग्लिश ऑफ स्पिनर जिम लेकर ने 1956 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच में 90 रन देकर 19 विकेट झटके थे. वैसे ऐबॉट ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट का 10वां सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है.
3⃣5⃣.2⃣Overs
1⃣2⃣ Maidens
8⃣6⃣ Runs
1⃣7⃣ Wickets
Purely sensational from @Kyle_Abbott87 who's figures are the best by any Hampshire bowler of all time & the 4⃣th best in @CountyChamp history 👏 pic.twitter.com/FJNA8IYk3s
— Hampshire Cricket (@hantscricket) September 18, 2019
साउथेम्पटन के 'द रोज बाउल' में हैम्पशायर की टीम अपनी पहली पारी में 196 रनों पर सिमट गई थी. इसके बाद एबॉट की कहर बरपाती गेंदबाजी के आगे समरसेट की टीम अपनी पहली पारी में 142 रनों पर लुढ़क गई. एबॉट ने मुरली विजय सहित अकेले 9 खिलाड़ियों (18.4-9-40-9) को पैवेलियन की राह दिखाई. फिडेल एडवर्ड्स के हिस्से बाकी का एक विकेट आया.
काइल एबॉट की गेंदबाजी की मदद से हैम्पशायर ने 54 रनों की बढ़त हासिल की. एबॉट ने हैम्पशायर की दूसरी पारी में बल्ले से भी योगदान दिया और कप्तान जेम्स विंस के साथ नौवें विकेट के लिए 119 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की. पूर्व साउथ अफ्रीकी गेंदबाज ने 25 रन बनाए, जबकि विंस ने 142 रन बनाए, जिससे हैम्पशायर ने अपनी दूसरी पारी में 226 रन बनाए.🖐️ Five wickets
🛑 20 runs
A stunning eight-over spell from @Kyle_Abbott87 this morning, taking his wicket tally to seven in the innings so far! 👏 pic.twitter.com/66ezZ8u3t6
— Hampshire Cricket (@hantscricket) September 17, 2019
WICKET & CLOSE: @Kyle_Abbott87 wraps this match up taking Davey's off stump, leaving @SomersetCCC all out for 1⃣4⃣4⃣!
Hampshire win their final home match of the season by 136 runs 🙌
Abbo breaks Hampshire's record for most wickets taken in a match with 17 wickets! pic.twitter.com/ELFNxideqY
— Hampshire Cricket (@hantscricket) September 18, 2019
इसके बाद 281 रनों के लक्ष्य के आगे समरसेट की टीम दूसरी पारी में 144 रनों पर ढेर हो गई, जिससे हैम्पशायर ने 136 रनों से जीत दर्ज की. इस पारी में एबॉट ने 8 विकेट (17.4-3-46-8) झटके. यानी मैच में कुल 17 विकेट एबॉट के नाम रहे.